Techyouthgrow

Hacking Tool क्या होते है Latest Top 7 Ethical Hacking Tools हिंदी में

यदि आप भी हैकर या एथिकल हैकर बनना चाहते है तो defiantly ही ऐसे Hacking Tools आप भी सर्च कर रहे होंगे जो आपकी hacking करने में मदद करे. Guys यदि आप भी Hacking Tools सर्च कर रहे है तो हम आपको बता दे कि आज हम ऐसे Top 7 Hacking Tools आपको बताने वाले है जो आपके लिए और आपकी hacking के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे.

आज हम सब ज्यादातर social media पर ही व्यक्त रहते है. और अपना सारा डाटा भी social media पर ही save करके रखते है. अपने डाटा को save रखने के लिए हम पासवर्ड का उपयोग करते है. हमारा डाटा कोई चोरी न कर ले इस डर से हम हमेशा अपने डाटा को पासवर्ड protect रखते है.

लेकिन कुछ लोग होते है जो ये चाहते है कि वो आपके पासवर्ड को crack कर ले. और आपका डाटा चोरी कर ले. जिसके लिए वो hacking tools की मदद लेते है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो इन hacking tools का उपयोग तब करते है जब वो अपना पासवर्ड भूल जाते है. तो उस समय वो इन hacking tools की मदद से अपने पासवर्ड को crack करके अपने सिस्टम को दोबारा start करते है.

हैकिंग टूल्स (Hacking Tools Github) कौन-कौन से होते है ये जानने से पहले आपको ये पता होना भी बहुत जरुरी है कि hacking tools क्या होते है.

Hacking Tool क्या होते है What Is Hacking Tools In Hindi

Hacking Tools और कुछ नही एक प्रोग्राम होता है. जो ये पता लगाते है कि कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क या सर्वर में कहा पर प्रॉब्लम है. जिससे उस नेटवर्क या सिस्टम को हैक किया जा सकता है.

Basically, हैकिंग टूल्स नेटवर्क, कंप्यूटर सिस्टम, web application आदि की कमिया निकालकर ही आपको result देते है और आपको hacking का gateway देते है. 

Top 7 Ethical Hacking Tools हिंदी में

हैकर चाहे एथिकल हो या फिर criminal hacker दोनों ही अपने पास hacking के लिए हैकिंग टूल्स का यूज करते है.

यदि आप अभी hacking की दुनिया में नये है तो आपको सबसे पहले hacking के बेसिक हैकिंग टूल्स के बारे में पढ़ना चाहिए.

Best_Hacking_Tools

आज हम आपको hacking के कुछ बेसिक टूल्स के बारे में बताने वाले है जोकि निम्नलिखित है

1. Angry IP Scanner (ipscan)

Angry IP Scanner को ipscan के नाम से भी जाना जाता है. इस टूल्स से किसी भी कंप्यूटर को उसके IP address से track किया जा सकता है.

यह tool नेटवर्क में उपस्थित सभी devices को दिखाने के साथ-साथ कंप्यूटर का रिमोट कंट्रोल भी प्रदान करता है.

यह टूल्स open source tools है. जिसको यूज करना बहुत ही simple होता है.

Angry IP Scanner हर एक IP address का पता लगाने के लिए pings करता है कि वो Alive है या नही. और इसके hostname को resolves करता है, port को स्कैन करता है, MAC address को determine करता है. इसके साथ-साथ Angry IP Scanner सभी IP address से डाटा को collect करके TXT, XML और CSV आदि फाइल में save करके रखता है.

2. Kali Linux

Kali Linus को सन 2015 में लांच किया गया था. Kali Linus दोनों ही प्रकार के हैकर की सबसे पहली पसंद होती है. क्योकि यह एक open source operating system होता है. और fully customize होता है. इसके साथ-साथ Kali Linux आपको free में और pre-install hacking सॉफ्टवेर भी provide करता है.

Kali Linux से कोई भी fake network आप बना सकते है, spoof message send कर सकते है.इसके साथ-साथ किसी भी wi-fi पासवर्ड को आसानी से हैक कर सकते है. 

Kali Linux का सबसे बड़ा फायेदा ये होता है कि इसे आप आसानी से बिना install किये सीधे CD से या USB से चला सकते है

Kali Linux एक डेबियन बेस्ड operating system होता है. जिसका उपयोग मुख्य रूप से किसी भी वेबसाइट, नेटवर्क में कमिया निकलने, पैनेट्रेशन टेस्टिंग, reverse engineering, कंप्यूटर फोरेंसिक आदि के लिए किया जाता है.

ये भी जरुर पढ़े:

3. Cain & Abel

Microsoft operating system के against में Cain & Abel बहुत ही अच्छा hacking tools है. इस टूल्स की मदद से आप wireless network का पासवर्ड पता कर सकते है, यूजर अकाउंट पासवर्ड दोबारा प्राप्त कर सकते है, इसके साथ-साथ Cain & Abel Brute Force की सुबिधा भी देता है.

अब हम आपको ये भी पता दे कि brute force क्या होता है. brute force एक ऐसा hacking method होता है जो पूरी तरह से अनुमान पर आधारित attack होता है. इसमें यूजर नाम और पासवर्ड को crack करने के लिए लाखो शब्दों, न्यूमेरिक और symbols के अलग-अलग combination को तब तक try किया जाता है जब तक कि पासवर्ड crack न हो जाये.

4. Burp suite

Burp suite का उपयोग web application की security चेक करने के लिए किया जाता है. ये बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेर है. यदि आप हैकर या एथिकल हैकर है तो आपको इस सॉफ्टवेर को यूज करने में कोई प्रॉब्लम नही होंगी. लेकिन आप हैकर नही है तो आप इस सॉफ्टवेर से दूर ही रहे.

यह टूल्स आपको किसी भी वेबसाइट पर मौजूद कुकी की जाच करने और वेबसाइट application के अन्दर कनेक्शन start करने की permission देता है.

5. Ettercap

इस टूल्स का उपयोग कंप्यूटर नेटवर्क analysis और site audit के लिए किया जाता है. Ettercap एक open source network security tools है जोकि man-in-the-middle attack के लिए बहुत उपयोगी टूल्स है. इस tool का उपयोग manipulate करने के लिए किया जाता है.

जब दो कंप्यूटर आपस में conversation कर रहे होते है और यदि कोई हैकर इस conversation को सुन रहा होता है. तो, उस समय Ettercap के thru उन कंप्यूटर सिस्टम को ये विश्वास दिलाया जाता है कि एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर पर जो message ट्रान्सफर हो रहा वो message कंप्यूटर सिस्टम से ही ट्रान्सफर हो रहा है. जबकि उस message को कोई हैकर दुसरे कंप्यूटर सिस्टम पर ट्रान्सफर कर रहा होता है.

6. John The Ripper

John the ripper एक open source password security auditing और पासवर्ड recovery टूल्स है. जोकि window, Dos, Linux, सभी प्लेटफोर्म को सपोर्ट करता है. यह tool पासवर्ड को न केवल find कर देता है बल्कि हैश को भी auto-detects करता है.

यह brute force crackers में से एक है जो hacking के लिए dictionary attack का प्रयोग करता है.

7. Metasploit

यह हैकर के लिए सबसे अच्छे cryptography tool में से एक है. यहाँ आपको क्रिप्टो ग्राफी का मतलब भी मालूम होना चाहिए cryptography tool का मलतब होता है ऐसा tool जो दो सिस्टम के बीच हो रही conversation को encrypt कर दे. जिससे आम आदमी उसे पढ़ न पाए

यह एक powerful exploit tools है. जो मार्किट में दो version commercial & free edition में available है.

Conclusion About Top 7 Ethical Hacking Tools|

दोस्तो, आज के इस आर्टिकल Top 7 Ethical Hacking Tools में हमने आपको basic hacking tools के बारे में बताया है. जिनके बारे में आपको जानना बहुत जरुरी है.

दोस्तों, आपको हमारा पोस्ट कैसे लगा. हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

इन्हें भी पढ़े-