Techyouthgrow

2023 में High Traffic के लिए Hindi Keyword Research Kaise Kare |

Keyword research” किसी भी SEO Professionals की one of the first things होती है.

एक successful blogger बनने के लिए भी आपको अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करना जरुर आना चाहिए कोई भी वेबसाइट तभी search engine में रैंक करेगी जब उस वेबसाइट का on page seo और off page seo अच्छे से होगा. और वेबसाइट का on page seo and off page seo तभी अच्छे से होगा जब आप keyword placement अच्छे से करेगे

keyword placement तभी अच्छे से होगी जब आपके पास एक अच्छा keyword होगा यानि कि आपने keyword research अच्छे से की होगी.

तो, finally एक ही बात सामने आती है कि यदि आप अपनी वेबसाइट को No. 1 पर रैंक करना चाहते है तो आपको “keyword research” करना जरुर आना चाहिए

ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने के लिए keyword research Kaise Kare इससे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि keyword research क्या होता है और keyword research क्यों जरुरी है.

कीवर्ड रिसर्च क्या है What is keyword research in hindi

“Keyword research is a process of discovering and determining the keyword that matter most for the objectives of a given website”.

Keyword research एक प्रोसेस होता है उस keyword को find करने का जिस keyword पर हम अपनी ब्लॉग पोस्ट को रैंक कराना चाहते है.

SEO के अंतर्गत keyword research एक ऐसी technique है जिसका सही इस्तमाल करके आप अपने competitor को target कर सकते और अपनी ब्लॉग पोस्ट को अपने competitor की ब्लॉग पोस्ट से उपर रैंक करा सकते है.

Free-keyword-research-kya-hai

फ्री कीवर्ड रिसर्च करने का मतलब ये नही होता है कि आपने कोई ऐसा कीवर्ड रिसर्च कर लिया जिस पर monthly traffic बहुत अच्छा आ रहा है और उस keyword की seo difficulty भी 0-10 के बीच में है.

वास्तव में कीवर्ड रिसर्च करने का मतलब होता है एक ऐसा keyword जिसको यूजर गूगल पर सर्च कर रहा हो और guys, हमेशा धयान रहे कि यूजर हमेशा long tail keyword को ही target करते है न कि short tail keyword को. और यदि आप अपनी पोस्ट में long tail keyword को यूज करते है तो गूगल ऐसी पोस्ट को जल्दी रैंक करता है और ऐसी पोस्ट preference देता है.

कीवर्ड रिसर्च में अब दो बाते निकल कर सामने आती है long tail keyword & short tail keyword |

तीन शब्द वाले छोटे keyword को short tail keyword कहा जाता है

long tail keyword & short tail keyword के बारे में हमने detail में आगे बताया है.

कीवर्ड रिसर्च क्यों जरुरी है |

यूजर google पर क्या search करता है, यूजर की क्या enquiry है, यूजर को गूगल से क्या इनफार्मेशन चाहिए आदि के point of view से कीवर्ड रिसर्च करना जरुरी है.

आपने एक ब्लॉग तो बना लिया और उसमे पोस्ट भी पब्लिश कर दी और कुछ समय के बाद आपको Google Adsense का approval भी मिल गया. google adsense का अप्रूवल मिलने के बाद आप खुश भी बहुत हो गये क्योकि अब आपकी earning start हो जाती है.

आप बिना कीवर्ड रिसर्च के continue ब्लॉग post लिखते है लेकिन जिन keyword का यूज आप अपनी पोस्ट में कर रहे है यूजर उन keyword को यूज ही नही करता है तो ऐसे में आपका पोस्ट रैंक ही नही होगा और जब आपका पोस्ट रैंक ही नही होगा तो आपकी वेबसाइट पर traffic नही आएगा जिससे आपकी earning भी zero हो जाएगी.

अब, यदि आप उन keyword को यूज करके पोस्ट पब्लिश करते हो जिनका इस्तमाल यूजर कोई इनफार्मेशन सर्च करने के लिए करता है तो definitely, आपका पोस्ट भी रैंक करेगा. लेकिन इसके लिए आपका पोस्ट का unique होना जरुरी है. keyword research अच्छा होना चाहिए, keyword placement सही होना चाहिए, content readability अच्छी होनी चाहिए,

कीवर्ड रिसर्च कैसे करे

कीवर्ड रिसर्च कैसे करे मतलब कि Free कीवर्ड रिसर्च करने के सही तरीका क्या है और कौन-कौन से ऐसे free keyword research tool है जिनको यूज करके कीवर्ड रिसर्च किये जा सकते है.

आइये जानते है कीवर्ड रिसर्च कैसे करे “Keyword research kaise kare”

Step: 1

सबसे पहले आप अपना एक ऐसा टॉपिक चूज करे जिसके बारे में आपको अच्छी knowledge हो और जिस बारे में आप ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहते हो.

मान लीजिये कि आप health पर अपना पोस्ट लिखना चाहते है तो आपका टॉपिक हो गया Health |

Step: 2

अब, आप इस टॉपिक से रिलेटेड कुछ query सर्च करे और उनकी एक list बनाकर अपने पास note कर ले.

जब आप टॉपिक से रिलेटेड query सर्च करते है तो आपके पास long tail keyword की एक list ready हो जाती है.

long tail keyword सर्च करने के लिए आप free keyword research tool answerthepublic’ का यूज कर सकते है.

answerthepublic एक ऐसा free keyword research tool है जिसका उपयोग करके आप सैकड़ो की संख्या में long tail keyword को सर्च कर सकते है.

Step: 3

मान लीजिये कि आपने 10 ऐसे keyword की list मना ली जिसको आप मानते है कि इन keyword को लोग ज्यादा सर्च करते है.

लेकिन ये आपने assume किया है जोकि गलत भी हो सकता है.

तो, अब आपको गूगल पर बारी-बारी से इन 10 keyword को टाइप करके सर्च करना है कि किस keyword पर ज्यादा ट्राफिक आ रहा है और उस keyword की keyword difficulty कितनी है.

अब, यहाँ पर आप keyword का search volume, keyword CPC कितनी है ये जानने के लिए “Keyword Everywhere” का इस्तमाल कर सकते है.

Keyword Everywhere का best इस्तमाल करने के लिए आप इसके extension को अपने crome browser ने install करके यूज करे.

Step: 4

अब आप एक अच्छा keyword find कर चुके है. जोकि long tail keyword है, CPC भी high है और जिसकी seo difficulty भी 0-10 के अंतर्गत है.

इस तरह से आप keyword research करके आसानी से अपनी पोस्ट को search engine में रैंक करा सकते है.

Step: 5

keyword research का सबसे main factor :

keyword research का सबसे main point होता है अपने competitor का analysis करना.

जब आप keyword research कर लेते है तो अब आप अपने competitor की वेबसाइट पर जाये और ये analysis करे कि आपका competitor कौन-कौन से keyword को यूज कर रहा है. और उन सभी keyword की list बना ले.

अब आप अपने ब्लॉग पोस्ट में अपने उन सभी keyword को यूज करे जिन keyword को आपका competitor यूज कर रहा है और जो keyword की list आपने बनाई है.

Hindi Keyword Research Kaise Kare

एक सर्वे के अनुसार आज ज्यादातर लोग english आर्टिकल से ज्यादा hindi artical पढना पसंद करते है, हिंदी में video देखना पसंद करते है और hindi पॉडकास्ट को सुनना पसंद करते है. इस कारण आज ज्यादातर लोग हिंदी ब्लॉग्गिंग करना पसंद करते है लेकिन हिंदी ब्लॉग्गिंग के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करे ये बहुत कम लोगो को पता होता है.

तो. चलिए जानते है कि कैसे आप हिंदी ब्लॉग्गिंग के लिए hindi keyword research kaise kare

1. Ahrefs Tool की मदद से करे हिंदी कीवर्ड रिसर्च

Ahrefs tools free & paid दोनों सर्विस provide कराता है. और hindi & english कीवर्ड रिसर्च के लिए सबसे best tool है. hindi में कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आपको hinglish में टाइप करना पड़ेगा.

जैसे : आपको सर्च करना है “कीवर्ड रिसर्च कैसे करे”

तो इसके लिए आपको टाइप करना पड़ेगा “keyword research kaise kare”

अब आपके सामने हिंदी कीवर्ड की list सामने आ जाएगी जिनको आप अपने ब्लॉग में यूज कर सकते है.

2. Semrush की मदद से करे हिंदी कीवर्ड रिसर्च

Semrush से भी आप Ahrefs tool की तरह ही हिंदी और इंग्लिश दोनों में कीवर्ड रिसर्च कर सकते है.

3. Google Keyword Planner की मदद से करे हिंदी कीवर्ड रिसर्च

Google Keyword Planner गूगल की ही एक free सर्विस है जिसकी मदद से आप हिंदी कीवर्ड रिसर्च कर सकते है. क्योकि ये गूगल की ही सर्विस है इस कारण ये जो डाटा provide कराता है वो एक दम सटीक और 100% सही होता है.

4. Google Suggest की मदद से करे हिंदी कीवर्ड रिसर्च

Google Suggest भी एक अच्छा option है हिंदी कीवर्ड रिसर्च का.

जब आप गूगल पर जाकर search bar में टाइप करते है तो गूगल उससे related query suggest करता है. और ये वो query होती है जिनको यूजर ज्यादा सर्च करते है.

इन query को अपनी पोस्ट में add करके बड़ी ही आसानी से blogger अपने ब्लॉग का traffic increse कर सकता है.

Free Keyword Research Tool की मदद से करे keyword Research

कीवर्ड रिसर्च आप free tool की मदद से भी कर सकते है. इन tool का उपयोग करके आप आसानी की-वर्ड रिसर्च कर सकते है.

आइये जानते है कि ऐसे कौन-कौन से “free keyword research tool” है

Top 18 Most Unique & Free keyword research tool :

  1. Google trends
  2. TagCrowd
  3. Keywords Everywhere
  4. Merchant Words
  5. Answer the public
  6. PinterestKeywordTool
  7. keyword. guru
  8. Keyword Shitter
  9. Keywordtool.io
  10. Google Search data/Google Suggest
  11. AlsoAsked
  12. Wordstream Keyword Tool
  13. Google keyword Planner
  14. StoryBase
  15. Keyworddit
  16. Rank Tracker
  17. Word Tracker
  18. Google Search Console
Keyword-research-tool
Keyword Research के फायेदे
  • कीवर्ड रिसर्च से search engine में रैंकिंग improve होती है.
  • Ranking improve होने पर आपकी income भी अच्छी होगी.
  • आपके ब्लॉग की पॉपुलैरिटी बढती है.
  • आप अपने competitor को analysis कर सकते है.
  • यदि आप अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करते है तो आपके ब्लॉग की रैंकिंग improve होगी जिससे DA PA भी improve होगा.
  • No. of backlink improve होती है.
  • कीवर्ड रिसर्च से आप ये पता लगा सकते है कि किस keyword पर कितना traffic है और कितनी cpc आपको मिलेगी.

कीवर्ड रिसर्च के बारे में important टिप & ट्रिक

कीवर्ड रिसर्च करते समय Beginner Blogger रखे इन बातो का ध्यान

अक्सर जो beginner blogger होते है वो youtube से video देखकर blogging तो start कर देते है लेकिन जब कीवर्ड रिसर्च की बात आती है तो वो हमेशा गलती करते है और एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद में भी उनका पोस्ट रैंक नही कर पता है क्योकि वे कीवर्ड रिसर्च ठीक से नही करते है और जब पोस्ट पब्लिश करते है तो उस पोस्ट का seo भी सही से नही करते जिस कारण उनका पोस्ट रैंक नही कर पाता है.

New beginner blogger को कीवर्ड रिसर्च करते समय हमेशा निम्नलिखित बातो का ध्यान रखना चाहिए

  • Long tail keyword को ही यूज करे
  • ऐसे keyword पर काम करे जिसका competition low हो. वो keyword जिनकी keyword difficulty 0-10 हो, उन्ही keyword को यूज करे. और यदि 0-5 keyword difficulty वाले keyword को आप यूज करते है तो ये और भी अच्छी बात होगी.
  • ऐसे keyword जिनका search volume 0-1k के बीच में है उन्ही keyword को target करे.
  • शुरुआत में CPC पर ध्यान न दे क्योकि यदि आपको वेबसाइट पर traffic आएगा तो CPC definitely increase होगा.
  • New & Fresh keyword पर ध्यान दे.
  • LSI keyword को यूज करे
कितनी CPC के keyword पर काम करना चाहिए

मेरे अपना experience तो ये कहता है कि शुरुआत में किसी भी blogger को CPC पर ध्यान नही देना चाहिए उन्हें सिर्फ ये बात ध्यान में रखनी चाहिए कि जिस keyword पर वो काम कर रहे है उस keyword कि KD 0-5 के बीच में हो, चाहे उस keyword कि cpc 0.01$ क्यों न हो.

Keyword Research SEO के लिए क्यों जरुरी है

आपको यदि बीच समुन्द्र में फैक दिया जाये और यदि आप पर तैरना भी आता है तो definitely कुछ समय बाद आप थक जायेगे और फिर आप कुछ ऐसे तलाश करेंगे जिसको पकड़कर आप किनारे पर आ सके. तो, अब शायद आप पर ये कहावत सही होगी कि “डूबते को तिनके का सहारा”

तो, अब यहाँ ये समुन्द्र यूजर/दुनिया है जो आपका आर्टिकल पढ़ती है और ये तिनका वो SEO है जिसको पकड़कर आप ऊपर आये वैसे ये होता तो छोटा है लेकिन ये ही वो चीज़ है जो आपकी ब्लॉग पोस्ट को no. 1 पर रैंक कराता है. और आपका उस सही चीज़ को सर्च करना (तिनका) जिसको पकड़कर आप बाहर आये वो चीज़ ही keyword होती है.

जिस तरह चीज़ को पकड़कर बाहर आते है ठीक उसी तरह यदि आप सही से keyword research करते है तो आप भी इस दुनिया में no. 1 पर रैंक कर सकते है.

मुझे उम्मीद है कि आप शायद इस example से समझ चुके होंगे कि कीवर्ड रिसर्च SEO के लिए क्यों जरुरी है.

LSI Keyword क्या होते है

LSI keyword को related keyword भी कहते है. LSI की full form “Latent Semantic Indexing” होते है.

हर पोस्ट में एक primary keyword होता है जिसको हम focus keyword के नाम से भी जानते है. इस focus keyword से अलग भी हम कुछ keyword को यूज करते है जोकि focus keyword से समानता रखते है. इन keyword को ही Latent Semantic Indexing keyword कहा जाता है.

इन LSI keyword से ही search engine ये decision लेता है कि search phrases को अलग-अलग web content से कैसे अलग करे. इससे search engine contant को सही से समझने और यूजर को उसकी enquiry के according दिखाने में मदद मिलती है और आर्टिकल SEO Friendly बनता है.

ब्लॉग के लिए low competition keyword कैसे सर्च करे

ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करे इस बारे में अभी तक आप जान ही चुके है आप ऊपर दिए हुए Top 18 Most Unique & Free keyword research tool की मदद से आसानी से low competition keyword ढूंड सकते है.

keyword सर्च करते समय एक बात हमेशा ध्यान रखे कि जो keyword आपने सर्च किया है उस keyword पर आपका competitor कैसे अपना पोस्ट रैंक करा रहा है कौन-कौन से keyword को उसने यूज किया है. आप भी उन्ही keyword पर काम करे और अपनी पोस्ट में अपने competitor से भी अच्छी इनफार्मेशन share करे तभी आपका पोस्ट उस keyword पर रैंक करेगा.

Conclusion about Local Keyword Research Kaise Kare |

दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हमने आपको हिंदी कीवर्ड रिसर्च कैसे करे के बारे में डिटेल से बताया गया है.

हमेशा long tail keyword को ही यूज करे. और quality content ही लिखे क्योकि यदि आप high KD वाले keyword पर भी एक अच्छा quality content लिखते है तब भी आप high DA PA वाली वेबसाइट से ऊपर अपनी पोस्ट को रैंक करा सकते है.

दोस्तों, आपको हमारा पोस्ट कैसे लगा. हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

ये भी जरुर पढ़े|