Techyouthgrow

साइबर सिक्योरिटी क्या है? – what is cyber security in hindi?

What Is Cyber Security In Hindi नई-नई Technology के development होने के साथ-साथ आज कंप्यूटर का use भी काफी बढता जा रहा है अब चाहे वो government sector हो या फिर private sector हो. या फिर वो अपना घर ही क्यों न हो. आज हर कोई कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है. हम अपना maximum सारा काम कंप्यूटर/इन्टरनेट से ही करते है अब चाहे वो online shopping हो या फिर online money transfer. इसके साथ-साथ हम अपनी सारी personal information like- photo, video, या फिर office से related data हो, सब कुछ कंप्यूटर पर ही रहता है.

इन्टरनेट पर user data का आदान-प्रदान करते है और ये data इतना important होता है कि यदि गलती से भी ये hack हो जाये या कोई चोरी कर ले तो उस user को काफी नुकसान हो सकता है. तो इससे बचने के लिए जरूरी है कि इस data की सिक्योरिटी रखी जाये जिससे इसको कोई चोरी न कर सके. 

तो, आईये जानते है कि Cyber Security Kya Hai|

साइबर सिक्योरिटी क्या है? – Cyber Security Meaning In Hindi|

Cyber Security दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है. Cyber + Security.

Cyber Security In Hindi :- जो कुछ भी internet, information, technology, data, network, application etc. से जुड़ा हुआ है. वो सब cyber के अन्तर्गत आता है और security का मतलब होता है.सुरक्षा प्रदान करना.

what-is-cyber-security-in-hindi

“ऐसी security जिसके अन्तर्गत internet या internet से जुड़े हुए computer/system, network, application, etc. के data को किसी बाहरी व्यक्ति या organization के बिना अनुमति के चोरी करने से बचने को ही Cyber security कहते है.”

आज हम शिक्षा, entertainment, व्यापार, नौकरी, बैंक etc. हर क्षेत्र में electronic equipment जैसे:- computer, CCTV, smartphone etc.का use करते है. और इन electronic equipment में हार्डवेयर और सॉफ्टवेर दोनों का use होता है. जोकि इन्टरनेट से जुड़े होते है.

इन्टरनेट से जुड़े होने के कारण इन devices पर कभी भी और कही पर भी cyber attack पड़ सकता है. और collect किया हुआ data कभी भी चोरी हो सकता है इसी cyber attack से बचने के लिए cyber security की ज़रूरत पड़ती है. अब यहाँ ये भी समझना ज़रूरी है कि Cyber Attack क्या होता है.     

“जब कभी किसी कंप्यूटर, कंप्यूटर से जुड़े equipment या नेटवर्क में किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा कंप्यूटर या नेटवर्क में पडे हुए data, information, को नुकसान पहुचाया जाता है या चोरी किया जाता है. वो भी बिना system/network की permission के. तो, इस प्रकार data चोरी होने को ही cyber attack कहा जाता है.”

साइबर सिक्योरिटी के प्रकार – type of cyber security in hindi|

तो, अब बात आती है कि हम अपने सिस्टम की security किस-किस प्रकार से कर सकते है या फिर cyber security कितने प्रकार की होती है.                                                                                                                                   

 Cyber Security हम निम्नलिखित प्रकार से कर सकते है:-

1. Application Security:-

application security में हम किसी नेटवर्क में कम कर रहे सिस्टम में use होने वाली application पर security लगते है. जब हम किसी application को install करते है. तो उसको एक सुरक्षा प्रक्रिया से गुजारा जाता है. जिसमे password ज़रूरी होता है. और उसको limited access किया जाता है. password protect होने के करण इसमें बाहर से unauthorized access कर पाना impossible होता है.

2. Network Security:-

दो या दो से अधिक कंप्यूटर को wire या wireless तरीके से जोड़कर एक नेटवर्क तैयार होता है. इस नेटवर्क में हम systems/कम्पुटर पर data, information etc. का ट्रान्सफर करते है. इस नेटवर्क की security को ही नेटवर्क security कहते है. networking का use institute, industry, सरकारी कारखानों etc. में किया जाता है. जिसमे important data , इनफार्मेशन को share किया जाता है. इस कारण इसमें hacking का खतरा बना रहता है. इससे बचने के लिए network security का use किया जाता है. जिससे नेटवर्क में आने वाली threats, instruction और attack को रोका जाता है. एक high  profile security के अन्तर्गत unauthorized access control, application security, network monitoring, data loss provision, etc. आते है.  

3. Cloud Security:-

Cloud security cloud computing पर आधारित है. तो अब यहाँ पहले ये समझना ज़रूरी है कि cloud computing क्या होती है. जब कभी भी हमें कोई high configuration वाला game या software को अपने  phone/computer में install करने के ज़रूरत पड़ती है तो उसी समय storage full का notification आता है तो ऐसे में हमें नये phone या सिस्टम की ज़रूरत पड़ती है. लेकिन cloud computing के आने से ऐसा ज़रूरी नही है. simple language में यदि में बताऊ तो, अब तक हम जो software program अपने कंप्यूटर, phone में रखते है अब उसकी ज़रूरत नहीं है.क्योकि अब ये सब web server से आसानी से मिलेंगी.

जब कभी भी हमारे phone/सिस्टम में storage की कमी होती है तो हम cloud का use करके उस cloud में data को store कर सकते है. cloud online/offline service होती है. web hosting के क्षेत्र में cloud का उपयोग करके web hosting service cloud hosting प्रस्तुत की गयी. अब क्योकि ये ऑनलाइन service होती है तो इसको hack होने के भी chance होते है. cloud से related security को cloud security कहते है

cloud security में ऐसी Technic include होती है  जिसमे internal और external दोनों प्रकार की cyber security के खतरे से सुरक्षित रहने के लिए cloud computing environment को safe रखती है.

4. Data security:- आज हमारा ज्यादार काम कंप्यूटर से ही होता है अब चाहे वो personal हो या professional हो. और ये सारा काम data के रूप में कंप्यूटर में store रहता है. इस data की security को ही data security कहते है. data security हम तीन तरह से कर सकते है:-

i. Data backup:-

इसमें समय-समय पर data का backup बनाकर रखके data को secure किया जाता है. 

II. Data Encryption:-

इसमें data को encrypt किया जाता है data encrypt का मतलब होता है कि data की language को change करके store कर लिया जाता है और ज़रूरत पड़ने पर फिर से उसको decrypt कर लिया जाता है.

III. Data masking:-

ये एक ऐसी Technic है जिसमे original data की तरह ही एक data structure तैयार कर लिए जाता है ताकि उसको किसी प्रकार की ट्रेनिंग में use किया जा सके. 

साइबर सिक्योरिटी क्यों महत्वपूर्ण है?- why is cyber security Necessary in hindi?

What Is The Need Of Cyber Security :- आज कंप्यूटर और इन्टरनेट का use इतना बढ़ गया है कि बिना इन्टरनेट के हमारी लाइफ अधूरी-सी है. आज हमारा कोई भी काम हो जैसे office work, personal work, shopping, money transaction, electric bill, mobile bill, etc. कोई भी काम हो, सारा work हम घर बैठे-बैठे इन्टरनेट का use करके करते है. और इन्टरनेट पर personal इनफार्मेशन, credit card, debit card etc. की इनफार्मेशन भी पड़ी रहती है. जिसकी यदि हम कोई security न रखे तो इसको कोई भी hack करके और उसका misuse कर सकता है. तो, हमारी personal इनफार्मेशन, data, etc. की safety के लिए cyber security की आवश्यकता पड़ती है.

Conclusion About What Is Cyber Security In Hindi|

तो, दोस्तों आज हमने सिखा कि Cyber Security Kya hai {What Is Cyber Security In Hindi}, Cyber Security कितने प्रकार की होती है. और साइबर सिक्यूरिटी की आवश्यकता क्यों पड़ती है.

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल Cyber Security Kya Hai और इससे related जानकारी पसंद आयी होगी. हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

दोस्तों, आपको हमारा Post Cyber Security Kya Hai कैसा लगा हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद.

ये भी पढ़े :-