Techyouthgrow

WHAT IS DATABASE MANAGEMENT SYSTEM IN HINDI | DBMS In Hindi |

Database Management System In Hindi जब आप ये आर्टिकल पढ़ रहे होगे तब तक definitely ही आपने Board Exam पास कर लिया होगा और शायद आपको मालूम होगा जिस दिन आपका Board Exam का result आया होगा उस दिन आपने इन्टरनेट पर जाकर अपना result जरुर चेक किया होगा.

लेकिन कभी आपने इस बारे में सोचा कि ऐसा इन्टरनेट पर क्या है जो आपके सर्च करते ही एक दम ही result आपके सामने show हो गया. आप result ही नही, इससे अलग कोई भी डाटा इन्टरनेट पर सर्च करते है वो एक दम आपके सामने आ जाता है. ऐसा क्यों?

ऐसा Database Management System के कारण होता है. डेटाबेस से ही डाटा या इनफार्मेशन कोई भी वेबसाइट हमें दिखाती है. और बिना डेटाबेस के इन्टरनेट का कोई भी अस्तित्व नही है. क्योकि इन्टरनेट जो जानकारी हमें दिखता है वो जानकारी भी डेटाबेस से ही दिखता है.

तो, चलिए अब जानते है कि डेटाबेस क्या होता है| What Is Database In Hindi|

डेटाबेस क्या होता है| what is database in hindi|

डेटाबेस data का संग्रालय (collection) होता है जिसमे डाटा को collect करके रखा जाता है. डेटाबेस क्या होता है इसको अच्छी तरह से समझने से पहले हमें ये पता होना बहुत जरुरी है कि डाटा क्या होता है. डाटा किसे कहते है.

इनफार्मेशन की एक विशिष्ट small unit के collection को डाटा कहते है. डाटा Image, Text, Numeric, Alphanumeric, Media, Byte, File आदि कई रूप में हो सकता है. डाटा को कुछ इस तरह भी define कर सकते है.

A database is define as a collection of logically related data stored together that is designed to meet the information needs of an organization.

Data is information that can be translated into a form for efficient movement and processing.

what-is-database-in-hindi

डेटाबेस में डेटा के समूह को organize करके रखा जाता है जिससे समय आने पर आसानी से access किया जा सके और अपडेट भी किया जा सके.

किसी भी प्रकार के डेटाबेस का मुख्य purpose ये ही होता है कि जो भी हमारे पास डाटा/information होती है उसको किस तरह से store, manage and retrieving करना है.

इन्हें भी जरुर पढ़े|

डाटा को स्टोर करने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर का इस्तमाल किया जाता है जैसे MS Office, MS Excel आदि| इसमे सारे डेटा को स्टोर करने के बाद कंप्यूटर हार्ड डिस्क में स्टोर किया जाता है.

MS Excel में डेटा को स्टोर करने के लिए टेबल का उपयोग करते हैं जिसे Row & Column में divide किया जाता है. जिससे हम आसानी से डाटा को स्टोर कर सकते है. और आसानी से समय पर अपडेट भी कर सकते है.

ठीक उसी तरह डेटाबेस में भी डाटा को एक टेबल में स्टोर किया जाता है. जिससे उन्हें आसानी से access किया जा सकता है.

इन्टरनेट पर बहुत ऐसी वेबसाइट है जो डेटाबेस का उपयोग करती है. जैसे फेसबुक, Twitter आदि.

फेसबुक में किसी भी person की information, उसका address, नाम, date of birth आदि सारी information सर्वर में उपस्थित डेटाबेस में save रहती है. अब यदि हम किसी व्यक्ति की कोई भी जानकारी पाना चाहते है तो फेसबुक हमें अपने सर्वर में उपस्थित डेटाबेस से ही जानकारी लेकर दिखता है.

फेसबुक की तरह ही कुछ ऐसी वेबसाइट है जो आजकल डेटाबेस का उपयोग करती है.

आजकल online banking, ATM, online train ticket booking, online result, pay tm आदि में डेटाबेस का खास रूप से योगदान होता है.

एक समय था जब किसी भी डेटा को हम फाइल में सेव करने के लिए इन फाइल को रैक में इस तरह रखते थे जिससे आसानी से जरुरत के समय उन्हें निकला जा सकता है. लेकिन आज समय बदल चुका है और हम डेटा को किसी फ़ाइल में न रखकर अपने कंप्यूटर या इन्टरनेट में रखते है.

इसलिए डेटाबेस का उपयोग किसी भी प्रकार के डेटा को स्टोर करने के लिए होता है.

“Database is a collection of related data and information that is stored electronically in a computer system.” OR

“Database is an organised collection of structure information or data typically stored electronically in a computer system.”

DBMS In Hindi | What Is Database Management System in Hindi|

आमतौर पर डेटाबेस को एक डेटाबेस सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की आवश्यकता होती है. जिसे Database Management System के नाम से जाना जाता है.

Database Management System एक सॉफ्टवेयर होता है जिसके उपयोग से यूजर डाटा को create, define, retrieve, maintain & control कर सकता है. Database Management System को DBMS के नाम से भी जाना जाता है. DBMS सॉफ्टवेर के कुछ example जैसे- MYSQL. MICROSOFT ACCESS, IMS, ORACLE, VISUAL FOX PRO, DB2, FileMaker Pro आदि है.

Database Management System यूजर और डेटाबेस के बीच एक इंटरफ़ेस की तरह काम करता है.

DBMS का इस्तमाल आमतौर प्रत्येक डेटा को maintain करने के लिए किया जाता है. इस मतलब होता कि आप डाटा को डेटाबेस में insert, edit, update, delete आदि कर सकते है.

उदाहरण के लिए अब यदि आपने कोई डाटाबेस बनाया है. और यदि अब आप उसमे कुछ add करना चाहते है तो इसके लिए insert के जरिये add कर सकते है. edit के जरिये डाटा को update कर सकते है. डाटा को डिलीट कर सकते है.

Database Management System के प्रकार | Type of DBMS हिंदी में |

डेटाबेस में डेटा को किस तरह organize, store और manipulate किया गया है. और इसका स्ट्रक्चर कैसा होना चाहिए है. इस base पर Database Management System तीन प्रकार का होता है.

  1. HIERARCHICAL MODEL
  2. NETWORK MODEL
  3. RELATIONAL MODEL

1. HIERARCHICAL MODEL

इसमें रिकॉर्ड को आपस में जोड़ने के लिए Tree Structure का उपयोग किया जाता है. और डाटा के बीच के सम्बन्ध को child और parent के रूप में दिखाया जाता है. इसमें डाटा टेबल के साथ साथ tree structure के साथ व्यवस्थित किया जाता है.

Hierarchical model डाटा को श्रेणीबद्ध (Hierarchical) तरीके से arrange करता है. और उसका एक चार्ट define करता है. इसमें जो भी रिकॉर्ड लिखा जाता है इन्हें नोड कहते है.

 HIERARCHICAL-MODEL

इसमें दो तरह के नोड होते है एक Low Level Node और दूसरा High Level Node|

Low Level Node को child node और High Level Node को parent node कहते है.

Parent node के एक से अधिक नोड हो सकते है लेकिन child node का सिर्फ एक ही नोड होता है.

2. NETWORK MODEL

इस प्रकार के नेटवर्क मॉडल में different टाइप के डाटा को integrate किया जाता है. जिससे जरूरत के समय उस डाटा को आसानी से सर्च करके उपयोग किया जा सके. नेटवर्क मॉडल का उपयोग large कंप्यूटर नेटवर्किंग ने किया जाता है.

NETWORK-MODEL

इसमें डाटा को रिकॉर्ड के रूप में दिखाया जाता है. और इनके बीच के सम्बन्ध को link के रूप में दिखाया जाता है. ये मॉडल बहुत ज्यादा powerful तो है ही लेकिन इसके साथ-साथ बहुत ज्यादा complected भी है.

इसमें एक नोड की multiple entities हो सकती है.

3. RELATIONAL MODEL

इस मॉडल का प्रस्ताव सबसे पहले E. F Codd द्वारा दिया गया था. ये मॉडल भी बहुत powerful और simple होते हैं इस मॉडल का structure टेबल जैसे होता है.

RELATIONAL-MODEL

टेबल को डेटाबेस की भाषा में relation कहते है. इस कारण इसे रिलेशनल मॉडल कहते है. ये टेबल जैसे होता है इस कारण इसमें row और coloum होते है.

इस मॉडल में यूनिक field को key कहते है. और हम इसी key के जरिये टेबल को आपस में connect किया जाता है.

Element Of Database In Hindi|

किसी भी डेटाबेस के मुख्य रूप से 3 element होते है.

  1. Field
  2. Record
  3. Table
1. Field

किसी डेटाबेस टेबल के column को field कहते है.

2. Record

डेटाबेस टेबल के row को record कहते है.

3. Table

Field और Record से मिलकर ही कंप्यूटर टेबल बनती है,

Database Management System के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते जिन्हें आपको भी जरुर पता होना चाहिए

डेटाबेस की विशेषताये Characteristics of Database

डेटाबेस के कुछ character कुछ इस प्रकार है-

  1. डेटाबेस में Data redundancy न्युनतम होना चाहिए.
  2. डेटाबेस में data inconsistency शून्य होनी चाहिए
  3. डाटा different-different यूजर द्वारा अलग-अलग purpose में प्रयोग के लिए उपलब्ध होना चाहिए
  4. डाटा का प्रत्येक मान (वैल्यू) एक-दुसरे से स्वतंत्र होना चाहिए.
Database Management System को हम कहा-कहा उपयोग कर सकते है| Application Of Database Management System|

Database Management System को हम निम्नलिखित जगह use कर सकते है

  1. Banking
  2. Airlines
  3. University
  4. Railways
  5. Finance
  6. Sales
  7. Telecommunication
  8. Pay Roll System
  9. Manufacturing
  10. Human Resources
Database Schema क्या होता है | What Is Database Schema |

The overall design of the database is called the database schema.

किसी भी डेटाबेस का overall design यानि कि उस डेटाबेस में कितनी row है, कितनी coloum है, कितनी टेबल है, कौन-सा डाटा कहा पर है आदि सब कुछ Database schema के अंतर्गत आता है. डेटाबेस schema किसी भी डेटाबेस का structure होता है. इसको डेटाबेस designer द्वारा डिजाईन किया जाता है. ताकि जब भी कोई programmer उसे देखे तो आसानी से समझ जाये कि कौन-सी टेबल कहा है और कौन-सा डाटा किस row या coloum में है.

Conclusion About What Is Database Management System In Hindi|

दोस्तो, आज के इस आर्टिकल What Is Database Management System In Hindi | में आपको डेटाबेस, Database Management System, Type Of DBMS, आदि के बारे डिटेल से बताया गया है.

दोस्तों, आपको हमारा पोस्ट What Is Database Management System In Hindi|  कैसे लगा. हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

इन्हें भी पढ़े-