Techyouthgrow

वायरस से अपने कंप्यूटर की सुरक्षा कैसे करे How to protect your computer from virus in hindi

कंप्यूटर पर आज हम पूरी तरह से depend हो चुके है. क्योकि आज हमारा ज्यादातर सारा काम कंप्यूटर, फोन से ही होता है. अब चाहे वो हमारा घर का काम हो या फिर ऑफिस का काम. लेकिन हम पूरी तरह से कंप्यूटर पर ही depend हो चुके है. हमारा सारा डाटा हमारे कंप्यूटर, फोन में ही रहता है. इस कारण हमारे कंप्यूटर की सुरक्षा (Protect Your Computer) सबसे पहले होना चाहिए.

अपने कंप्यूटर की सुरक्षा कैसे करे How to protect your computer from virus आइये जानते है.

अपने कंप्यूटर को वायरस से protect कैसे करे how to protect your computer from virus

जब कभी भी आप अपने कंप्यूटर/ईमेल का पासवर्ड choose करते है तो आपको हमेशा कुछ ऐसा point होते है जिन्हें याद जरुरी रकना चाहिए

आइये जानते है कौन-कौन से ऐसे important point है जिन्हें आपको अपने कंप्यूटर का पासवर्ड choose करते समय याद रखना चाहिए

How-to-protect-your-computer-from-virus
  1. कभी भी अपने नाम को पासवर्ड के रूप में उपयोग नही करना चाहिए.
  2. कभी भी आपको अपना date of birth, telephone no, car no, house no आदि को पासवर्ड के रूप में use नही करना चाहिए.
  3. अपने कंप्यूटर का पासवर्ड choose करते समय ऐसा पासवर्ड का उपयोग करना चाहिए जिसमे alphabets, number और special characters सामिल हो.
  4. अपने सिस्टम को समय-समय पर और अपनी आवश्यकता के अनुसार update करते रहना चाहिए.
  5. अपने सिस्टम में antivirus software का उपयोग करे.
  6. कोई भी ऐसी फाइल, attachment जो आपको ईमेल के thru आयी हो और आपको उस ईमेल पर doubt हो तो, उस ईमेल पर आये हुए attachment को open नही करना चाहिए. क्योकि ऐसी attachment में कोई भी वायरस हो सकता है.
  7. आपकी ईमेल या messenger पर आयी हुई suspicious link पर कभी भी क्लिक नही करना चाहिए.
  8. अपनी email id कभी भी और किसी भी online contests, forums और friend-ship-sites आदि को नही देनी चाहिए.
  9. हमेशा दो email id का उपयोग करना चाहिए एक email id को अपने पर्सनल उपयोग के लिए और दूसरी email id को online services आदि के लिए उपयोग करना चाहिये.
  10. एक antivirus का उपयोग न करके अपने सिस्टम में दो antivirus का उपयोग करने से कंप्यूटर अच्छा protect होता है.
  11. किसी भी app या software को सिर्फ trusted website से ही download करना चाहिए
  12. कभी भी spam email को open ना करे
  13. unknown hard disc को अपने सिस्टम में यूज न करे.
  14. यदि आप किसी दुसरे व्यक्ति का कंप्यूटर उपयोग कर रहे है तो ये सुनिश्चित कर ले कि उस कंप्यूटर में keyloggers install तो नही है. यदि उस कंप्यूटर में keyloggers install है तो कभी भी गलती से भी अपना user name और password उस कंप्यूटर में यूज ना करे.

कैसे पता करे आपके कंप्यूटर में वायरस है या नही How to Know if your Computer Has a virus

जब कभी भी आपके कंप्यूटर में वायरस enter कर जाता है तो आप निम्नलिखित step को follow करके ये पता कर सकते है कि आपका कंप्यूटर वायरस से infected हो चूका है

इन्हें जरुर पढ़े

  1. यदि आपका कंप्यूटर slow चलने लगता है तो समझ ले कि आपका कंप्यूटर वायरस से infected हो चूका है. और ऐसा आपके कंप्यूटर के background में हो रही unauthorized activity के कारण होता है. जब कभी भी आपके कंप्यूटर में वायरस कि एंट्री होती है तो वह वायरस सबसे पहले वो सारी activity करता है जिसकी आप permission नही देते है और ये सारी activity वो बिना आपको बताये करता है.
  2. आपके कंप्यूटर, उसमें उपयोग होने वाली application, software आदि का behavior अचानक ही unusual हो जाता है. कोई भी application सही से काम नही करती.
  3. जब किसी application, software को open करते है तो उसे open होने में ज्यादा समय लगता है.

आपको क्या करना चाहिए जब आपको पता चले कि आपका कंप्यूटर वायरस इन्फेक्टेड है.

  1. जैसे ही आपको पता चले कि आपके कंप्यूटर में वायरस है तो सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर को antivirus से scan करना चाहिए. जिससे ये आपके कंप्यूटर कि infected फाइल को detect करके आपके सामने लाता है और अब आपको सबसे पहले इन फाइल को delete करना चाहिए.
  2. इन्टरनेट connection को तुरंत बंद कर देना चाहिए.
  3. जिस कंपनी का antivirus आपने अपने सिस्टम में install किया हुआ उस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले आपको “virus signature file” को download करना चाहिए. जब कभी भी कोई नया वायरस आता है तो antivirus vendor इस नये वायरस के against में एक inoculants के रूप में update जारी करते है. अब आपको यहा ये भी पता होना चाहिए कि virus signature file क्या होती है. यह bits of code और unique data का एक set होता है. जितने भी antivirus software होते है वो इस virus signature file की सहायता से ही वायरस को detect कर पाते है और उस वायरस को delete कर पाते है. इस virus signature file को कभी-कभी definition file या DAT file भी कहा जाता है.
  4. जब आप ये जान लेते है कि आपका कंप्यूटर वायरस infected है तो आपको उन सब लोगो को inform कराना चाहिए जिसके साथ आपने कोई भी फाइल share की है.

Firewall कैसे आपके कंप्यूटर की सुरक्षा करता है How does a firewall help protect your computer

firewall सबसे पहले आपके कंप्यूटर पर आने वाले traffic पर रोक लगाता है. और आपके कंप्यूटर की पहचान को छिपाता है.

जब कभी भी कोई हैकर आपके कंप्यूटर को हैक करने के लिए आपके सिस्टम को स्कैन करता है तो firewall स्कैन की हुई जानकारी को आपके सिस्टम से बाहर नही जाने देता है.

अपने कंप्यूटर की सुरक्षा के लिए पासवर्ड को strong कैसे बनाये

हैकर से अपने कंप्यूटर को हैक होने से बचाने का सबसे पहला option ये ही होता है कि हम अपने कंप्यूटर का पासवर्ड strong बनाये. जिससे यदि कोई हैकर हमारे कंप्यूटर को हैक करना भी चाहे तो आसानी से हमारे कंप्यूटर के पासवर्ड को ना तोड़ पाए.

पासवर्ड को strong कैसे बनाये इसके लिए हमने कुछ tips बताये है. आइये जानते है इन tips के बारे में-

  1. अपने पासवर्ड में हमेशा lower case latter, upper case latter, numerals और symbol का उपयोग करना चाहिए
  2. लगभग 4 different different टाइप के character को उपयोग करे
  3. अपने login name को कभी भी पासवर्ड के रूप में उपयोग न करे
  4. अपने old password के किसी भी भाग को नये पासवर्ड में यूज ना करे
  5. कभी भी abcdef, 123456 जैसा पासवर्ड यूज न करे

Conclusion How to protect your computer from virus in hindi|

दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हमने आपको How to protect your computer from virus के बारे डिटेल से बताया गया है.

दोस्तों, आपको हमारा पोस्ट कैसे लगा. हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

इन्हें भी जरुर पढ़े