Techyouthgrow

About Us

Techyouthgrow.com

नमस्कार दोस्तों,

Techyouthgrow.com में आपका स्वागत है. तो, दोस्तों सीधे Point पर आते है. हम आपको अपने बारे में क्यों बताये और आपको हमारे बारे में पता होना क्यों जरुरी है. 

जब कभी भी हम डॉक्टर के पास दावा लेने जाते है. तो हमें ये Sure होना बहुत जरुरी है कि क्या वो डॉक्टर उस बीमारी की दवा दे भी सकता है या नही. कभी हम उस डॉक्टर के पास जाये और वो दवा ना दे पाए. या फिर सही दवा ना दे पाए. और यदि डॉक्टर सही दवा नही देता तो भी नुकसान हमारा ही होगा. 

ठीक उसी प्रकार जब भी आप हमारी वेबसाइट पर आते है, आर्टिकल पढ़ते है और हमारी वेबसाइट से जो जानकारी आप लेते है उसको share भी करते है. अब यदि आपको ये ही नही मालूम होगा कि हम कौन है? हमारी Qualification क्या है? क्या हम वो सारी जानकारी दे भी सकते है जो आपको चाहिए? और क्या जो Information हम आपको दे रहे है वो सही भी है या नही?

तो, चलिए अब में आपको अपने बारे में बताता हूँ-

Anuj-Prajapati
                         Anuj Duvardhan

मेरा नाम Anuj Duvardhan है. मै इस वेबसाइट का Founder, Author और Editor हूँ. मै Noida (UP) का रहने वाला हु. मै एक डिज़ाइनर भी हु. और मैंने अपनी इंजीनियरिंग बागपत (उत्तर प्रदेश) से की है.

शुरुआत से ही मेरे में एक आदत थी कि में हमेशा अपने दोस्तों को वो सारी इनफार्मेशन देता था जो उनके लिए जरुरी हो. और जिससे उनकी पढाई अच्छी तरह पूरी हो. सिर्फ इसी बात को Base मानकर मैंने Blogging करने का Decision लिया.

Blogging के लिए मैंने हिंदी Language को use करना best माना. क्योकि मै खुद Hindi Medium स्कूल से पढ़ा हुआ हु. और उन student की problem को समझता हु जो इन्टरनेट पर कोई जानकारी को  search करते है तो उनको वो जानकारी सिर्फ English में ही मिलती है. और English week होने के कारण उस English Content को पढ़ नही पाते.

ये तो हो गया मेरे बारे में. तो, अब बात करते है इस ब्लॉग/वेबसाइट पर share होने वाली जानकारी के बारे में-

Techyouthgrow पर आप क्या-क्या सिख सकते है|

  • इन्टरनेट से सम्बंधित सभी जानकारी|
  • Science & Technology से सम्बंधित सभी जानकारी| 
  • कंप्यूटर से सम्बंधित सभी जानकारी| 
  • Latest product Review से सम्बंधित जानकारी|
  • New Technology से सम्बंधित सभी जानकारी|

तो दोस्तों ये वो टॉपिक है. जिन पर हम इस Blog में पोस्ट शेयर करते है. और यदि आप इन टॉपिक से रिलेटेड कोई भी पोस्ट पढना चाहते है तो हमसे जुड़े रहे और और हमारी वेबसाइट www.techyouthgrow.com पर जाकर सर्च करे.

अंत में, मेरा आप सभी से एक ही निवेदन है कि यदि आपको हमारी किसी पोस्ट में कोई कमी या जानकारी का अभाव लगता है तो आप हमें कमेंट करके इसकी जानकारी दे. मै उसको तुरंत ठीक करने की कोशिश करूँगा.

और यदि आप किसी ओर कोई टॉपिक पर कोई जानकारी चाहते है तो आप हमें Request भी भेज सकते है.

किसी भी तरह के सुझाव या सहायता के लिए आप हमें Contact Us पेज पर मेल भेजे.  

दोस्तों, इस ब्लॉग में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतो से लेकर उसका गहन अध्यन करने के बाद प्रकाशित की गई है. हमारी पूरी कोशिश यही रहती है कि हम आपको सही जानकारी उपलब्ध कराये. फिर भी यदि आपको कही भी कोई गलती लगे तो, आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये. धन्यवाद|