Techyouthgrow

Gmail kya hai| जीमेल क्या है जीमेल कैसे काम करता है gmail और Email में क्या अंतर है

Gmail जिसको Google Mail के नाम से भी जाना जाता है लेकिन बहुत कम लोग ही इसके बारे में जानते है. Gmail गूगल द्वारा बनाया गया ऐसा प्लेटफोर्म है जो Email सर्विस provide करता है. Google platform Gmail का उपयोग करके ही ईमेल भेजे जाते है.

Gmail का ज्यादातर उपयोग office work के लिए होता है क्योकि इसको एक professionally तरीका माना जाता है. आज ज्यादातर सभी business करने वाले लोग अपने कस्टमर से ईमेल id से ही जुड़े रहते है. gmail के उपयोग से किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट फाइल, पिक्चर, text, attachment आदि को आसानी से भेजा सकता है.

इस आर्टिकल में Gmail क्या है. Gmail और Email में क्या अंतर होता है. और gmail से रिलेटेड कुछ Tip & Trick बताये ये है. तो, आइये जानते है.

जीमेल Gmail kya hai| what is gmail in hindi

आज दुनिया का हर एक इन्सान gmail का उपयोग करता है. Gmail को officially 1 April 2004 को रिलीज़ किया गया था. वैसे हम आपको बता दे गूगल ने इसका बीटा version को सन 1994 में लांच  किया गया था. लेकिन इसमें कुछ bugs issue होने ले लारण इसको officially लांच नही किया गया.

Gmail गूगल का बनाया गया एक प्लेटफोर्म है जो ईमेल services provide कराता है. यह एक free ईमेल सर्विस है. सन 2004 में जब gmail को लांच किया गया था तो उस समय gmail 1GB तक फ्री डाटा स्टोर capacity provide करता है जोकि माइक्रोसॉफ्ट के Hotmail से 500 गुना ज्यादा था. लेकिन आज गूगल में इसको बढ़ाकर 15 GB कर दिया है.

Gmail से कोई भी attachment जैसे कोई डॉक्यूमेंट फाइल, image video, आदि को आसानी से send किया जाता है.

Gmail-Kya-Hai

आज से कुछ दशत पहले जब न तो इन्टरनेट था और न ही कोई ईमेल सर्विस, उस समय यदि कोई massage एक जगह से दूसरी जगह भेजने कि जरुरत होती थी तो उस समय massage को एक letter पर लिखकर भेजा जाता था. Gmail उसी का update version है.

वैसे तो जीमेल को हम सब किसी न किसी तरह से use करते ही है लेकिन जीमेल का ज्यादातर उपयोग office work और industry में होता है. जीमेल का उपयोग business man अपने ऑफिस के लिए करते है. क्योकि इसको एक professionally तरीका माना जाता है. और कोई भी business man बिना gmail के अपना कोई भी ऑफिस का काम नही करता है. क्योकि ये मेल ही उनके काम करने का एक proof of work होता है.

Email ईमेल क्या होता है what is Email in hindi

Email जिसका पूरा नाम होता है Electronic Mail. ईमेल एक तरीका (method) होता है किसी भी प्रकार के electronic massage को इन्टरनेट के माध्यम से एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (कंप्यूटर, phone, टेबलेट) से दुसरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में भेजने का.

ईमेल दो sub-system, user agent और massage transfer agent से मिलकर बना होता है. यूजर एजेंट को mail reader भी कहा जाता है. और massage transfer agent एक सिस्टम प्रोग्राम होता है. जोकि background में run करता है और मेल को नेटवर्क में ट्रान्सफर करता है.

मेल को भेजने के लिए एक client message transfer agent और मेल receive करने के लिए server message transfer agent का होना अवश्यक होता है.

ईमेल का विकास अमेरिकी वैज्ञानिक Ray Tomlinson द्वारा किया गया था. ईमेल सर्वर हर एक ईमेल यूजर को fix memory देता है. जिसे Email-box कहते है.

इन्टरनेट पर ईमेल प्राप्त करने के लिए Post office protocol का उपयोग किया जाता है. और ईमेल को भेजने के लिए Simple mail transfer protocol-SMTP का प्रयोग होता है.  

ईमेल को हम world में कही भी और किसी भी समय भेज सकते है. और ईमेल दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हुए व्यक्ति से बात करने का एक अच्छा तरीका होता है.

ईमेल का एक सबसे बढ़ा advantage ये होता है किसी इसमें हम अपने ईमेल को attractive बनाने के लिए तरह-तरह के Font, color, HTML structure का उपयोग कर सकते है. ईमेल के बारे में एक interested fact ये भी है कि ये 72 भाषाओ को सपोर्ट करता है. जिस कारण आज ईमेल बहुत ही ज्यादा famous हो चूका है.

Gmail और Email में अंतर Different Between Gmail and Email Hindi में

ईमेल इलेक्ट्रॉनिक massage को send और receive करने का एक तरीका (method) होता है और जो इस services को provide कराता है उसे जीमेल कहते है. जीमेल और ईमेल में क्या अंतर होता है इसको एक example से समझते है-

जब हमें कोई text massage send करना होता है तो हम massage box में जाकर massage टाइप करते है और फिर उसे send कर देते है. लेकिन यहाँ आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि ये massage आप तब तक नही send कर सकते जब तक की आपके पास कोई SIM Card नही होती.

इन्हें भी पढ़े

तो, अब यहाँ आप इस text massage को ईमेल मान सकते है और इस SIM Card को जीमेल मान सकते है. जिस प्रकार किसी भी text massage को send करने के लिए अलग-अलग सिम प्रोवाइडर (Airtel, Idea, Jio) आदि की जरुरत होती है ठीक उसी प्रकार ईमेल को send करने के लिए भी अलग-अलग services प्रोवाइडर (Gmail, Web mail, Yahoo mail, Hot mail आदि) की जरुरत होती है.

ईमेल Email कैसे काम करती है How email works in hindi

इलेक्ट्रॉनिक मेल Email को send करने के लिए SMTP (Simple Mail Transfer Protocol) का उपयोग किया जाता है. यह एक तरह का पुश protocol होता है. SMTP, TCP/IP मॉडल का एक application layer protocol होता है.

SMTP का प्रयोग sender के कंप्यूटर से message को ईमेल सर्वर तक और फिर सर्वर से receiver तक पहुचाने के लिए किया जाता है. इस सारे प्रोसेस के लिए SMTP persistent connection का उपयोग किया जाता है.

SMTP, ईमेल ट्रान्सफर करने के लिए TCP (Transmission Control Protocol) का उपयोग करता है. TCP ईमेल को डिलीवरी करने की गारंटी देता है. simple mail transfer protocol TCP port 25 का उपयोग करता है. हर एक message के ट्रान्सफर के लिए SMTP को 7Bit ASCII फॉर्मेट में require होती है.

Gmail के टॉप 10 Feature जिन्हें आपको पता होना चाहिए

जीमेल अपने यूजर को बहुत से ऐसे feature देता है जिन्हें यूजर को जरुर उपयोग करना चाहिए लेकिन जीमेल के ये feature बहुत ही कम लोगो को पता होते है. आइये जानते है कौन-कौन से है ये feature है जिनके बारे में आपको भी पता होना चाहिए-

  1. यदि आपको बार-बार कुछ person को ईमेल करना पड़ता है तो आप मेल send करते समय बार-बार उन्हें सेलेक्ट करते है ऐसा करने में बहुत समय लगता है. इससे बचने के लिए आप जीमेल पर label बनाकर एक साथ एक से अधिक लोगो को ईमेल भेज सकते है.
  2. जीमेल पर आप ईमेल का समय Schedule कर सकते है.
  3. By default जीमेल आपको 25 MB तक के फाइल साइज़ को attach करने कि permission देता और यदि आपके पास जो फाइल है उसका साइज़ 25 MB से ज्यादा है तो आप गूगल ड्राइव कि सहायता से उस फाइल को send कर सकते है.
  4. भेजे गये ईमेल को रिकॉल करने का समय 5 second से बढ़ाकर 30 second कर सकते है. जीमेल by default 5 second का रिकॉल time देता है.
  5. यदि आप किसी काम में व्यस्त है और ईमेल notification आपको परेशान कर देते है तो, ऐसे में आप ईमेल को म्यूट भी कर सकते है.
  6. यदि आप किसी ईमेल को सर्च करना चाहते है तो इसके लिए जीमेल आपको स्मार्ट सर्च का option देता है जिसका उपयोग करके यूजर सैंडर,रिसीवर और कीवर्ड के आधार पर सर्च कर सकता है.
  7. यदि आपके पास इन्टरनेट सेवा नही है तो भी आप जीमेल services का उपयोग कर सकते है. क्योकि जीमेल offline services भी देता है इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर enable offline mail पर क्लिक करना होगा.
  8. जीमेल Nudges की मदद से जरुरी ईमेल को रिमाइंडर कर सकते है.
  9. जीमेल से आप कोई टास्क तैयार कर सकते है.
  10. यदि आप चाहते है कि आपकी एक ईमेल id पर आने वाली सारी मेल दुसरे ईमेल id पर भी send हो जाये तो इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने है. setting+forwarding and pop+forwarding और अब आपको add a forwarding address का option दिखाई देगा यहाँ पर आपको उस ईमेल address को डालना है जिस पर आप उन ईमेल को फोरवर्ड करना चाहते है.
Bouncing Email Address क्या होता है

ईमेल sender द्वारा भेजे गये ईमेल का ईमेल receiver के पास न पहुचकर बीच में ही लुप्त हो जाना Bouncing of Email Address कहलाता है.

ईमेल bounce होने के निम्नलिखित कारण हो सकते है-

  • ईमेल sending के समय कंप्यूटर hardware में कोई खराबी होना.
  • sending ईमेल प्रोग्राम में कोई खराबी होना.
  • ईमेल का सर्वर में स्टोर न होना.
  • Protocol से ईमेल receiving और delivery में समस्या उत्पन्न होना.
  • इन्टरनेट का issue होना.
Email Address क्या होता है

हर एक यूजर का ईमेल एड्रेस अलग-अलग होता है. प्रत्येक यूजर का अपना नाम (User Name) और Password होता है.

ईमेल एड्रेस के दो भाग होते है-

A. User Name

B. Host Name (Domain Name Of Services Provider)

ये दोनों भाग एक specific symbol द्वारा आपस में connect रहते है. इसमें यूजर नाम 64 character तक होता है. ईमेल address को एक example से समझते है.

[email protected]

इस ईमेल address में akpjds user name है और gmail.com Domain Name Of the email Services Provider है.

Email के लाभ Advantage Of Email hindi में
  • ईमेल के माध्यम से कोई भी message कुछ ही समय में बहुत दुरी तक कर सकते है.
  • ईमेल से किसी भी attachment फाइल जैसे image, video, pdf आदि को आसानी से भेजा जा सकता है.
  • ईमेल यूजर को message को फ़िल्टर और categorize करने का option देता है.
  • ईमेल cost-effective है.
ईमेल संदेश की संरचना Structure Of Email message क्या होती है

Email message में एक एन्वेलप, कुछ हैडर फ़ील्ड्स (header field), एक खली स्थान और एक सन्देश होता है. ईमेल message आस्की टेक्स्ट (ASCII Text) के बाइनरी डेटा से बनता है. ASCII एक standard है. जो कंप्यूटर structure के अलग होने के बावजूद text को पढने में सक्षम बनाते है.

एन्वेलप message के transporting के लिए अवश्यक इनफार्मेशन जैसे – destination address, priority, security level, आदि की जानकारी रखता है. जो message से बिलकुल अलग होते है.

ईमेल message के इस structure को ARPANET द्वारा transmit protocol का standard निर्धारित करने के लिए RFC 821 में define किया गया है.

एन्वेलप के अन्दर message के दो भाग होते है.

  1. Header
  2. Body

header यूजर agent के लिए इनफार्मेशन को स्टोर करके रखता है. जबकि बॉडी में ईमेल receive करने वाले के लिए message होता है.

Header Field क्या होती है ईमेल में

प्रत्येक ईमेल message में निम्नलिखित header field होते है.

a. To

इसमें primary यूजर का ईमेल address टाइप किया जाता है. इस field में एक या एक से अधिक व्यक्तियों का ईमेल address टाइप किया जा सकता है.

b. Carbon Copy

कार्बन कॉपी के “Cc” द्वारा represent किया जाता है. किसी message को एक या अधिक व्यक्ति को भेजने के लिए ईमेल एड्रेस को कार्बन कॉपी coloum में लिखते है.

c. BCc

BCc की full form blind carbon copy होती है. जब भी हम BCc और CC में किसी ईमेल एड्रेस को रखकर ईमेल send करते है तो receiver (CC ईमेल एड्रेस) को ये पता नही लग पता है कि BCc में किस ईमेल address पर message को send किया गया है.

d. From and Sender

sender header field यह दर्शाता है कि message किसे भेजना है. और From header field ये दर्शाता है कि message किसने लिखना है. From और sender field में की जाने वाली प्रविष्टी अलग-अलग हो सकती है.

Address Book क्या होती है

ईमेल एड्रेस को स्टोर करने के लिए address book का उपयोग किया जाता है. किसी भी ईमेल address को जब एक बार address book में स्टोर कर लिया जाता है तो इसका फायेदा ये होता है कि जब भी हमें कोई नया ईमेल भेजना होता है तो उसके लिए बार-बार ईमेल एड्रेस को टाइप नही करना पड़ता बल्कि use address book से सेलेक्ट करके To, Cc, और BCc coloum में डाल दिया जाता है.

ईमेल स्पैम Email Spam क्या होता है

स्पैम ईमेल को Unsolicited Bulk Mail और Junk email के नाम से भी जाना जाता है. इसके द्वारा अवांक्षित ईमेल message को अनेक व्यक्तियों के ईमेल address पर भेजा जाता है. स्पैम ईमेल भेजने वाला व्यक्ति स्पैम मेल भेजने के लिए कई अलग-अलग प्रकार के source से ईमेल address को प्राप्त करता है.

Conclusion about Gmail Kya Hai|

दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Email के बारे डिटेल से बताया गया है.

दोस्तों, आपको हमारा पोस्ट कैसे लगा. हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

ये भी जरुर पढ़े|