Techyouthgrow

Artemis 1 एक मानवरहित मिशन : क्या है नासा का Artemis 1 Mission

Artemis 1 mission नासा स्पेस एजेंसी का एक मानवरहित मिशन है इस मिशन से नासा ये जानना चाहता है कि क्या अन्तरिक्ष यात्रियों का चाँद पर जाना सही है या नही. यदि एस्ट्रोनॉट को पृथ्वी से चाँद पर भेजा जाये तो क्या वो चाँद पर लैंड करने के बाद वापस पृथ्वी पर आ पायेगे.

यदि नासा का Artemis 1 mission success होता है तो, नासा सन 2025 के last तक चाँद पर इन्सान को भेज चूका होगा और इस बार पहली बार कोई महिला भी चाँद पर अपने कदम रखेगी.

अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी NASA का मार्स पर्सीवरेंस रोवर मिशन के बाद ये बहुत महत्वपूर्ण मिशन है क्योकि यदि ये मिशन success होता है तो नासा 2025 तक इंसानों को भी चाँद पर भेज चूका होगा.

चलिए अब जानते है कि क्या है नासा का Artemis 1 mission और क्यों है ये इतना जरुरी.

नासा का Artemis 1 mission क्या है

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा 50 साल बाद एक बार फिर से चाँद पर जाने के लिए तैयार है. लेकिन इस बार नासा इंसानों को चाँद पर न भेजकर इंसानों की डमी को चाँद पर भेजने की तैयारी में है.

नासा अपने Artemis 1 mission के अंतर्गत कुछ human dummy को चाँद पर भेजेगा नासा के इस मिशन का प्रमुख लक्ष्य ये जानना है कि क्या चाँद पर सही हालात है या नही और क्या यदि एस्ट्रोनॉट को चाँद की सतह पर उतारा जाये तो क्या ये एस्ट्रोनॉट वापस पृथ्वी पर आ पायेगे.

Artemis-1-mission

हम आपको यहाँ ये भी बता दे नासा का “Artemis 1 mission” में उपयोग होने वाले रॉकेट को नई टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है इसमें यूज होने वाला रॉकेट “हैवी लिफ्ट” है और इसमें जो इंजन लगे हुए है ऐसे engine को इस मिशन से पहले कभी यूज नही किया गया.

आर्टेमिस 1 सबसे पहले चन्द्रमा तक जायेगा और फिर कुछ छोटे setlite को उसकी कक्षा में स्थापित करने के बाद खुद ऑर्बिट में ही स्थापित हो जायेगा.

यदि नासा का ये मिशन success होता है तो नासा ऐसे ही दो ओर मिशन Artemis 2 mission और Artemis 3 mission करेगा.

2024 के आसपास नासा Artemis 2 mission करेगा और इस mission में वो इंसानों को भी भेजेगा लेकिन ये एस्ट्रोनॉट चाँद पर कदम नही रखेगे वो सिर्फ चाँद की ऑर्बिट में ही चक्कर लगाकर वापस आ जायेगे. Artemis 2 mission का time period भी Artemis 1 mission से ज्यादा होगा.

नासा के अनुसार यदि Artemis 2 mission भी success होता है तो नासा 2030 के आसपास में अपने फाइनल मिशन Artemis 3 mission को करेगा जिसके अंतर्गत नासा कुछ एस्ट्रोनॉट को चाँद की सतह पर उतरेगा. और पहली बार कोई महिला भी नासा के मून मिशन का हिस्सा होगी.

नासा ने अपने मिशन का नाम Artemis ही क्यों रखा

Artemis शब्द Greek Mythology से लिया गया है. Greek Mythology एक महाकाव्य का group है. जिसमे ग्रीक के देवी- देवताओ, और नायको के बारे में बताया गया है.

Apollo और Artemis, दो जुड़वाँ भाई-बहन थे. Greek Mythology में अपोलो को सूर्य का देवता और Artemis को चन्द्रमा की देवी कहा जाता है. इसी कारण नासा ने अपने पहले मून mission का नाम अपोलो और Artemis 1 mission का नाम artemis रखा और इसके आगे 1 इसलिए लगाया क्योकि नासा ऐसे ही दो मिशन करेगा और ये पहला मिशन है इस कारण इस मिशन का नाम Artemis 1 mission रखा.

नासा के मून मिशन Artemis 1 की मिशन अवधि कितनी है?

Artemis 1 के मिशन की अवधि 42 दिन 3 घंटे 20 मिनट है.

इन्हें भी जरुर पढ़े :

नासा का मून मिशन Artemis 1 किस कारण पोस्टपोन हुआ

भारतीय समयानुसार राकेट की launching 29 सितम्बर 2022 को शाम 06:03 बजे होनी थी. लेकिन technical प्रॉब्लम आने के कारण इसकी launching पोस्टपोन कर दी गयी.

इसका मुख्य कारण राकेट के 4 इंजन में से 1 इंजन का बेकार होना था. जिस कारण launching के लिए चल रहे काउंटरडाउन को कुछ समय पहले ही रोक दिया गया.

Artemis 1 mission का मकसद क्या है

Artemis 1 mission में जिस spaceship का इस्तमाल किया गया है उसका नाम Orion spaceship है. और इसमें यूज होने वाले राकेट आज की टेक्नोलॉजी से युक्त है जिनका इस्तमाल पहले कभी नही हुआ.

इस मिशन के दौरान orion spaceship और SLS राकेट चंद्रमा तक जाकर और वापस पृथ्वी पर आकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे. भविष्य ने होने वाले चन्द्र मिशन के लिए ये सिर्फ नासा का लिटमस टेस्ट है.

Conclusion : About Artemis 1 mission

दोस्तो, हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा पोस्ट “Artemis 1 एक मानवरहित मिशन” पसन्द आई होगी

दोस्तों, आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमें comment करके जरुर बताये.

दोस्तों, आपको हमारा पोस्ट और हमारे द्वरा बताया गया तरीका कैसे लगा. हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

इन्हें भी जरुर पढ़े :