Techyouthgrow

CMD से Pen drive को Bootable pen drive कैसे बनाये| How TO Make Bootable Pen Drive using cMD in hindi|

How TO Make Bootable Pen Drive Using CMD In Hindi| एक समय था जब किसी डेटा को स्टोर करने के लिए हम magnetic Disc , Floppy Disc आदि का उपयोग करते हैं. सिस्टम में window install करने के लिए CD या DVD का उपयोग करते थे. लेकिन आज technology का इतना विकास हो चुका है कि हम किसी भी प्रकार के डेटा को एक छोटी सी डिवाइस (pen drive) में स्टोर करके रख सकते हैं. इसके साथ-साथ पेनड्राइव को Bootable बनाकर आसानी से window को इंस्टॉल कर सकते हैं.

पेनड्राइव को bootable कैसे बनाया जाता है और पेनड्राइव को bootable बनाने की जरूरत क्यों होती है. ये सब जानने से पहले हमे ये भी पता होना जरुरी है कि computer booting क्या होती है.

कंप्यूटर बूटिंग क्या होती है| What Is Computer Booting in hindi|

जब हम कंप्यूटर को on करते हैं तो कंप्यूटर में अपने आप कुछ ऑपरेशन होना लगते है. कंप्यूटर में अपने-आप होने वाले ऑपरेशन को बूटिंग कहते है. बूटिंग process में ऑपरेटिंग सिस्टम डिस्क से मैन मेमोरी में load होता है.

कंप्यूटर power bottom on होने से लेकर सिस्टम को काम करने के लिए तैयार होने तक की प्रक्रिया को बूटिंग कहा जाता है. शायद अभी आपको समझ नहीं आया होगा इसको ओर आसान भाषा में समझते हैं.

जब कंप्यूटर को on किया जाता है. तो कंप्यूटर को on होने से लेकर कंप्यूटर के काम करने तक की अवस्था तक लाने के लिए कंप्यूटर को कुछ instruction दिए जाते है. जिन्हें follow करके ही कंप्यूटर running अवस्था या काम करने की अवस्था में आता है. इस instruction के अंतर्गत कंप्यूटर हमारे सिस्टम के सभी हार्डवेयर सॉफ्टवेयर की जांच करता है. इसके साथ-साथ उन सभी फाइल को भी लोड करता है जो सिस्टम को चलाने के लिए जरुरी होती है. कंप्यूटर power bottom on होने से लेकर सिस्टम को काम करने के लिए तैयार होने तक के इस सारे process को बूटिंग कहा जाता है.

बूटिंग प्रोसेस के अन्तर्गत ऑपरेटिंग सिस्टम को मेमोरी में load किया जाता है. बूटिंग प्रोसेस के अंतरगत मुख्य रूप से DOS (Disk Operating system) की 3 File (IO.SYS, MS DOS.SYS & COMMAND.COM) को लोड किया जाता है.

बूटिंग के प्रकार| Type of booting|

कंप्यूटर बूटिंग दो प्रकार की होती है|

  1. Cold Booting Or Switch Booting|
  2. Hot Booting Or Warm Booting|

1. Cold booting  or switch booting|

जब यूजर द्वारा कंप्यूटर के पावर स्विच को ऑन करके ऑपरेटिंग सिस्टम को डिस्क से मेमोरी में लोड किया जाता है. तो, इस प्रकर की बूटिंग को cold booting या switch booting कहा जाता है.

2. Hot Booting or warm booting|

कभी-कभी कंप्यूटर की RAM कम होने के कारण या अन्य किसी कारण से कंप्यूटर Hang हो जाता है. या फिर computer performance बहुत कम हो जाती है. और कंप्यूटर response नहीं देता. तो ऐसी स्थिति में हमारे पास कंप्यूटर को Restart करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होता है.

कंप्यूटर की running condition में, कंप्यूटर को restart करने के process को हॉट बूटिंग या वार्म बूटिंग कहा जाता है.

(Ctrl+Alt+Del) key को प्रेस करके आसानी से hot booting प्रोसेस किया जा सकता है.

हॉट बूटिंग के अंतर्गत कुछ ऐसी स्थिति होती है जो यूजर के लिए हानिकारक हो सकती है. इससे हमारे कंप्यूटर का डाटा lost होने का खतरा रहता है. इसलिए हॉट बूटिंग process करने से पहले यूजर को एक बार जरुर सोच लेना चाहिए.

अब आप ये तो जान ही चुके है कि बूटिंग क्या होती है. और कितने प्रकार की होती है. तो, चलिये अब बात करते है कि किसी भी pen drive को bootable कैसे बनाये. How TO Make Bootable Pen Drive Using CMD In Hindi|

पैन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाये| How TO Make Bootable Pen Drive Using CMD In Hindi|

किसी भी पेनड्राइव से यदि आप चाहते हैं कि आप window को इंस्टॉल करें तो इसके लिए सबसे पहले आपको pen drive को bootable बनाना पड़ता है. pen drive bootable बनने के बाद, हम आसानी से window install कर सकते है.

pen drive को bootable कैसे बनाते है इसको पहले short description में जान लेते है.

किसी भी pen drive को bootable pen ड्राइव बनाने के लिए सबसे उस pen drive का पार्टीशन करते है. pen-drive का पार्टीशन होने के बाद उस pen drive को NTFS File System में फोर्मेट किया जाता है. NTFS File System में फॉर्मेट होने के बाद pen drive bootable pen drive बन जाती है.

Pen-Drive-Ko-Bootable-Kaise-Bnaye

तो, आइये अब जानते है कि Run Command CMD से pen drive को bootable pen drive कैसे बनाते है| How TO Make Pen Drive A Bootable Pen Drive Using CMD In Hindi|

1. पेन ड्राइव को फॉर्मेट करे|

सबसे पहले pen drive को अपने सिस्टम में इन्सर्ट करे| और pen drive को फॉर्मेट करे|

2. Command Prompt Open करे और Diskpart टाइप करे|

पेन ड्राइव फॉर्मेट होने के बाद, window+R प्रेस करे| जिससे run command window open हो जाती है.

इसमें CMD टाइप करे और enter प्रेस करे|

अब आपके सामने command prompt की एक नई window open हो जाती है.

अब इसमें टाइप करे diskpart और enter प्रेस करे. अब ये administration permission मांगता है.

How-TO-make-bootable-pendrive-using-CMD-In-Hindi

administration permission OK करने के बाद एक नई commend prompt की window open होती है. अब इस IInd window में list disk टाइप करे और enter प्रेस करे|

How-TO-Make-Pen-Drive-A-Bootable-Pen-Drive-Using-CMD-In-Hindi

अब आपके सामने आपके सिस्टम की file show होती है. Disk 0 आपके सिस्टम की हार्ड ड्राइव को show करता है. और Disk 1 आपकी pen drive को show करता है.अब क्योंकि Disk 1 को bootable बनाना है तो अब select disk 1 लिखकर enter प्रेस करते हैं. जैसे ही enter press करते हैं तो आपके सामने disk 1 is now the selected disk लिखा आता है. अब आपकी disk 1 select हो चुकी है.

अब हम आगे जो भी काम करेंगे वह सारा काम है disk 1 में ही होगा.

3. Clean Disk 1

सबसे पहले disk 1 को क्लीन करते हैं.

इसके लिए clean टाइप करे और enter प्रेस करे| enter प्रेस करने पर disk 1 clean हो जाती है. और cleaning the disk msg window में show हो जाता है.अब आपकी पेन ड्राइव क्लीन हो चुकी है.

4. Disk का partition करे|

disk clean करने के बाद ड्राइव का Partition करना होता है.

pen drive partition के लिए create partition primary टाइप करते है. और enter प्रेस करते हैं.

अब disk का partition भी हो चुका है.

इसके बाद select partition 1 टाइप करके enter प्रेस करते है.

partition 1 select करने के बाद इसको active करने के लिए active टाइप करे और enter प्रेस करे|

partition active होने के बाद अब आप pen drive को bootable pen drive बनाने से सिर्फ एक स्टेप पीछे है.

5. पेन ड्राइव को NTFS File System में फॉर्मेट करे|

पेन ड्राइव को NTFS File System में फॉर्मेट करने के लिए टाइप करे Format FS = NTFS Quick और enter प्रेस करे. जैसे ही आप enter प्रेस करते हैं तो निचे एक percentage completed का massage show होता है.और जब 100% हो जाता है तो अब आपको successful का massage show होता है.

जिसका मतलब होता है की आब आपकी pen drive bootable pen drive बन चुकी है.

अब आपको यहां एक बात ध्यान रखना जरुरी है कि आपको अब सीधे ही command prompt से बाहर नहीं निकलना है.

command prompt से बाहर निकलने के लिए अब आपको assign टाइप करके enter प्रेस करना होता है. और जब succeed assign हो जाता है. तो इसके बाद Exit टाइप करते है. और command prompt से बाहर निकल आते है.

इसी तरह Ist command prompt window से भी Exit हो जाते है.

6. window को bootable pen drive में copy करे|

अब जिस ड्राइव में भी window राखी हुई है. उस ड्राइव से window वाले फोल्डर को कॉपी करके bootable pen drive में पेस्ट कर देते है. और pen drive को सिस्टम से exit कर देते है.

अब जिस सिस्टम में भी window install करनी होती है उस सिस्टम/लैपटॉप में इस bootable pen drive को इन्सर्ट करके आसानी से window को install कर सकते है.

तो, इस प्रकार हम CMD से pen drive को bootable pen drive बना सकते है.

Rufus से pen drive को bootable कैसे बनाये|

Rufus से किसी भी pendrive को bootable pendrive बनाने के लिए Rufus software और window.iso file का होना जरुरी होता है.

bootable pendrive software Rufus को आप इस link से डाउनलोड कर सकते है.

install करने के बाद Rufus software को administration की permission के thru run कराते है. तो, अब एक नई window open होती है.

Rufus-से-pen-drive-को-bootable-कैसे -बनाये

सर्वप्रथम option पर जाते है और जो पैन ड्राइव आपने अपने सिस्टम में इन्सर्ट की है उसको select करते है.

उसके बाद second option में डाउनलोड की हुई iso file को insert करते है.

अब start पर click करते है.

और जब ये process complete हो जाता है तो आपकी पैन ड्राइव bootable pan drive बन जाती है. और अब आप आसानी से अपने सिस्टम में window install कर सकते है.

पैन ड्राइव को bootable क्यों बनाया जाता है| Why Pen Drive Is Made Bootable|

जब कभी-भी हम सिस्टम में window को install करते है और उसके लिए pen drive को कंप्यूटर में इन्सर्ट करते है तो कंप्यूटर अपनी running condition (चालू अवस्था) न होने क कारण उस pen drive को read नही कर पाता है. इस कारण कंप्यूटर में pen drive इन्सर्ट करने से पहले उसको bootable बनाया जाता है.

जब bootable pen drive को कंप्यूटर में insert किया जाता है तो ये bootable pen drive automatically ही कंप्यूटर में run करना स्टार्ट कर देती है.

जब pen drive को bootable pen drive बना दिया जाता है. तो, ये कंप्यूटर में इन्सर्ट होते ही automatically ही run करना स्टार्ट कर देती है जबकि नार्मल pen drive के साथ ऐसा नही होता है.

Conclusion About How TO Make Bootable Pen Drive Using CMD In Hindi|

तो, दोस्तों आज हमने CMD से पेन ड्राइव को bootable कैसे बनाये| How TO Make Bootable Pen Drive Using CMD In Hindi| आदि के बारे में सिखा.

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल  How TO Make Bootable Pen Drive Using CMD In Hindi| और इससे related जानकारी पसंद आई होगी. हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

दोस्तों, आपको हमारा पोस्ट How TO Make Bootable Pen Drive Using CMD In Hindi| कैसा लगा हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

यह भी पढ़े :-