Techyouthgrow

नई टॉप 5 टेक्नोलॉजी| new top 5 technology in 2022|

New Top 5 Technology In 2022 टेक्नोलॉजी एक ऐसा सेक्टर है जो Day-To-Day प्रोग्रेस कर रहा है. अब चाहे वो मैकेनिकल टेक्नोलॉजी (जैसे-रोबोट टेक्नोलॉजी) हो या इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी (जैसे-फोन टेक्नोलॉजी) या फिर मेडिकल Technology (जैसे-MRI स्कैनर).

तो, Guys आज हम बात करने वाले है New Top 5 Technology In 2022 के बारे.

आने वाले समय में कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी आ रही है जो मानव जीवन को पूरी तरह से change कर देंगी. इन टेक्नोलॉजी ने मानव जीवन पर आज इतना deeply effect किया है कि आज इंसान इस टेक्नोलॉजी के बिना अधुरा-सा है. यहाँ तक कि सुबह उठने से लेकर शाम सोने तक इस टेक्नोलॉजी का इस्तमाल करता है. 

जहा कुछ टेक्नोलॉजी से मानव जीवन आसान हुआ है वहीं कुछ टेक्नोलॉजी ऐसी भी है जिसने मानव जीवन पर बहुत बुरा असर डाला है. लेकिन फिर भी इस बात को इन्कार नही किया जा सकता कि टेक्नोलॉजी की वजह से देश-दुनिया की तस्वीर बदल रही है.

इसलिए, इस आर्टिकल में मै आपको Technology Trend के बारे में बताऊंगा जिसके आने के बाद मानव जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है.

New Top 5 Technology

आइये अब बात करते है New Top 5 Technology In 2022 के बारे में|

1. LI-FI टेक्नोलॉजी| Li-Fi Technology|

LI-FI का मतलब होता है Light-Fidelity. ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिससे हम लाइट के thru डाटा/इनफार्मेशन को ट्रान्सफर करते है. इस टेक्नोलॉजी से भी WI-FI  की तरह ही wireless तरीके से डाटा का ट्रान्सफर किया जाता है. जिस तरह WI-FI से हम एक सिस्टम से दुसरे सिस्टम में डाटा का ट्रान्सफर Radio Wave के thru करते है. ठीक उसी तरह LI-FI टेक्नोलॉजी से हम डाटा का ट्रान्सफर लाइट के thru करते है.

LI-FI टेक्नोलॉजी में एक LED BULB होता है. इस बल्ब को जब on किया जाता है तो इससे निकलने वाले प्रकाश से डाटा/इनफार्मेशन का ट्रान्सफर किया जाता है. और इससे इन्टरनेट भी चलाया जा सकता है… 

यह भी पढ़े :-

2. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस| Artificial Intelligence|

Artificial Intelligence दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है- Artificial + Intelligence 

Artificial means “Non-Natural” and Intelligence means “Ability To Understand Things and Learn”

इसलिए हम कह सकते है कि Artificial Intelligence एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके use से हम किसी भी रोबोट को बिलकुल human की तरह काम करा सकते है.

तो अब यहाँ ये समझना बहुत ज़रूरी है कि रोबोट होता क्या है. हर वो चीज़ जो मैकेनिकल कॉम्पोनेन्ट से मिलकर बनी होती है और जिसका control इलेक्ट्रॉनिक signal से किया जाता है. उसको हम रोबोट कहते है. और ये टेक्नोलॉजी (Artificial Intelligence) और कुछ नही कुछ डाटा/इनफार्मेशन का storage होता है. जिसमें एक बार डाटा को फीड करने पर वह(रोबोट) आटोमेटिक ही अपना decision लेता है. और यदि in-process कोई problem आती है तो इसके solution के लिए अपना decision अपने आप ले. इस problem के solution के लिए उसको human की जरुरत ना पड़े. Artificial Intelligence को एक Example…

 3. ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी – Blockchain technology|

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, कभी-कभी इसको DLT (Distributed Ledge Technology) के नाम से भी जाना जाता है. जोकि Decentralization और Cryptographic hashing के thru किसी भी डिजिटल एसेट के इतिहास को unalterable and transparent बनाता है.

Basically, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का उपयोग डिजिटल करेंसी (क्रिप्टो-करेंसी) के ट्रान्सफर के लिए किया जाता है. अब यहाँ ये समझना जरुरी है कि डिजिटल करेंसी क्या है. वो करेंसी जिसको हम अपनी आँखों से तो देख सकती है लेकिन फिजिकली उसको टच नही कर सकते. उसको डिजिटल करेंसी कहते है.

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को कभी भी हैक नही किया जा सकता क्योकि इस टेक्नोलॉजी में जो सिस्टम (working process में) use होता है. उसमे बहुत सारे (लगभग हजारो-लाखो) computer आपस में connect होते है. अब यदि कोई भी हैकर इसको हैक करेगा तो उसको इन सारे computer को हैक करना पड़ेगा जोकि मुमकिन नही है. इस कारण ये टेक्नोलॉजी काफी सुरक्षित भी है. 

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को इस तरह भी define किया जा सकता है “It is a technology that enables bitcoin or any cryptocurrency to transfer from one person to another person.” 

इसमें transaction के सारा डाटा का रिकॉर्ड सभी computer में store रहता है. एक बार transaction होने के बाद इस रिकॉर्ड को हटाया नही जा सकता. ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में सारा डाटा एन्क्रिप्टेड होता है. और…

4. डीएनए डाटा स्टोरेज| DNA Data Storage|

डीएनए डाटा स्टोरेज को समझने से पहले हमें ये समझना बहुत जरुरी है कि डीएनए क्या होता है. डीएनए का मतलब होता है “Deoxyribonucleic acid”. डीएनए से हम अपनी genetic properties को एक generation से दूसरी generation में ट्रान्सफर करते है. अब यहाँ हमें ये भी मालूम होना चाहिए कि जेनेटिक प्रॉपर्टीज क्या होती है. जेनेटिक प्रॉपर्टीज के अन्दर इंसान की (या किसी भी जीव-जन्तु की) Age, Height, size color etc. ये सारी प्रॉपर्टीज आती है. 

तो अब यहाँ ये तो तय है कि डीएनए में ऐसी capacity होती है जोकि इन डाटा/इनफार्मेशन (like-age,size) को स्टोर करके रखती है. तो, हमारे scientists ने इसी को Base मानकर एक ऐसी टेक्नोलॉजी का development किया जिसको हम डीएनए डाटा स्टोरेज के नाम से जानते है.

डीएनए डाटा storage टेक्नोलॉजी से हम किसी भी प्रकार का डिजिटल डाटा (जैसे-Photo,Video,Pdf File) को डीएनए में store करके रख सकते है.आपको ये सुनकर शायद ही विश्वास होगा लेकिन ऐसा possible हो चुका है.

आज हम present time में डाटा को पेन-ड्राइव, हार्ड-डिस्क, SD-Card etc. में store करके रखते है. लेकिन आने वाले कुछ सालो में ऐसा नही होगा. हम अपने डीएनए में भी डाटा को स्टोर करके रख सकते है. और इस डीएनए में store किये हुए डाटा को हम हजारो सालो तक save करके रख सकते है. 

डीएनए डाटा स्टोरेज टेक्नोलॉजी में जो डीएनए use होता है उसको synthetic डीएनए कहा जाता है. ये एक प्रकार का… 

5. इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स| Internet Of Things {IOT}|

“INTERNET OF THINGS {IOT} एक ऐसा सिस्टम है जिसमे बहुत सारी इलेक्ट्रॉनिक devices को एक-दुसरे के साथ इन्टरनेट से connect करके इन devices को आपस में communicate किया जाता है. ये इलेक्ट्रॉनिक device कुछ भी हो सकती जैसे-Smart TV, Smart-Freeze etc.

अब हमें ये तो मालूम चल गया कि IOT होता क्या है. उसकी definition क्या होती है. लेकिन IOT का मतलब नही पता. तो चालिए जानते है. 

IOT दो शब्दों से मिलकर बना होता है- First is Internet and Second is Things. जिसका मतलब होता है “वस्तुओ का भंडार”

और ये वस्तुए और कुछ नही इलेक्ट्रॉनिक device होती है. इन इलेक्ट्रॉनिक devices को इन्टरनेट से connect करके आपस में communicate किया जाता है.

एक बार जब इन devices को आपस में connect कर लिया जाता है. तो फिर ये जो भी decision अपने आप लेते है. उस decision के लिए उनको human की ज़रूरत….

Conclusion About New Top 5 Technology|

तो, दोस्तों आज हमने New Top 5 Technology| के बारे में सिखा. कौन-कौन सी नई टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है और उनकी क्या-क्या विशेषताए है.

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल New Top 5 Technology और इससे related जानकारी पसंद आई होगी. हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

और दोस्तों, आपको हमारी Post New Top 5 Technology कैसी लगी हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|