Techyouthgrow

LI-FI टेक्नोलॉजी क्या है what is Li-Fi Technology in hindi

Wi-Fi के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा कि Wi-Fi क्या होता है और कैसे काम करता है.लेकिन कभी आपने सुना है कि Li-Fi क्या होता है? और ये कैसे काम करता है? इसका उपयोग क्यों करते है? यदि नही, तो, आज में आपको Li-Fi के बारे में बताऊंगा. कि Li-Fi Technology क्या है.

तो चलिए जानते है कि What Is Li-Fi Technology In Hindi|

LI-FI टेक्नोलॉजी क्या है what is li-fi in hindi

Li-Fi का मतलब होता है Light Fidelity. जिस तरह Wi-Fi के इस्तमाल से हम दो या अधिक सिस्टम/फोन को connect करके इन्टरनेट का उपयोग करते है. ठीक उसी प्रकार Li-Fi के इस्तमाल से भी हम इन्टरनेट का use कर सकते है. यह एक हाई स्पीड ऑप्टिकल wireless Technic है.

लेकिन Li-Fi को समझने से पहले ये समझना बहुत ज़रूरी है कि Wi-Fi क्या होता है. और कैसे काम करता है|

Wi-Fi जिसका मतलब होता है Wireless Fidelity. Wi-Fi से हम without wireless डाटा/इनफार्मेशन को ट्रान्सफर करते है. इसको दुसरे शब्दों में हम ये भी कह सकते है कि जब भी किसी industry या office में एक सिस्टम से दुसरे सिस्टम में डाटा को ट्रान्सफर किया जाता है और वहा पर डाटा को ट्रान्सफर करने के लिये किसी वायर का use नही होता. मतलब , वहा डाटा ट्रान्सफर without wire होता है. तो वहा पर Wi-Fi technology का इस्तमाल किया जा रहा है. Wi-Fi के इस्तमाल से हम एक फोन को दुसरे फोन से connect करके इन्टरनेट का इस्तमाल करते है. और डाटा का ट्रान्सफर करते है. 

LI-FI-TECHNOLOGY-KYA-HAI-HINDI-ME
                                                                             

तो, अब बात करते है कि Li-Fi क्या होता है. LI-FI Technology क्या है.

Li-Fi का उपयोग भी Wi-Fi की तरह ही डाटा या इनफार्मेशन को share करने के लिए होता है. Li-Fi का मतलब होता है Light Fidelity.

Li-Fi और Wi-Fi इन दोनों में difference ये है कि Wi-Fi में Radio Wave के thru डाटा का ट्रान्सफर होता है, और Li-Fi में Light के thru डाटा का ट्रान्सफर होता है.

what-is-li-fi-technology-in-hindi

Li-Fi का विष्कार सबसे पहले प्रोफेसर Herald Haas ने सन 2011 में किया था.

LI-FI कैसे काम करता है How Does Li-Fi Work in hindi  

LI-FI technology कैसे काम करती है आइये जानते है-

Li-Fi सभी इन्टरनेट की तरह ही काम करता है. Li-Fi के काम करने के process को जानने से पहले ये मालूम होना बहुत ज़रूरी है कि Li-Fi का जो सिस्टम/process होता है उसके कितने पार्ट होते है. 

इन्हें भी पढ़े:-

Li-Fi से इन्टरनेट को चलने के लिए इस पुरे process में 3 कॉम्पोनेन्ट होते है.

  • Lamp Driver
  • Lamp
  • Photo-Detector
LI-FI-TECHNOLOGY-KAISE-KAAM-KARTI-HAI-

Li-Fi में भी एक सर्वर/इन्टरनेट होता है. ये सर्वर content को stream करके lamp driver को ट्रान्सफर करता है. अब यहाँ ये समझना बहुत ज़रूरी है कि content को stream करने का क्या मतलब होता है. content को stream करने का मतलब होता है की सर्वर से जो डाटा आता है. उसको binary code (0,1) में convert करना.

Lamp Driver के उपयोग से lamp में लाइट को ट्रान्सफर किया जाता है. Lamp Driver का main काम, सर्वर से आने वाले डाटा (जो binary code में होता है.)  लाइट में convert करके उसको Flicker करना होता है.

LED Light का मुख्य काम लाइट (प्रकाश) को create करना होता है.

इसके बाद जब LED लाइट on होती है तो ये लाइट photo-detector पर पड़ती है. ये photo-detector receiver dongle का  काम करता है. Photo-Detector का मुख्य काम ये होता है कि जब भी इस पर लाइट पड़ती है तो ये लाइट signal को binary code में convert कर देता है. इस photo-detector को laptop/PC से connect करके इन्टरनेट को on कर लिया जाता है.

Present समय में इन्टरनेट को PC या सिस्टम में चलाना आसान है. क्योकि PC में इन्टरनेट को चलने के लिए Li-Fi में dongle होता है. लेकिन phone में इसको चलाना अभी मुस्किल है. क्योकि अभी इसको phone में चलने के लिए कोई software available नही है. लेकिन future में phone में भी इसको आसानी से चलाया जा सकता है.

Li-Fi और Wi-Fi में क्या अंतर होता है? What Is The Difference Between Li-Fi and Wi-Fi?

Li-Fi और Wi-Fi में अपने working process के कारण different होता है. आइये जानते है कि Li-Fi और Wi-Fi में क्या different होता है-

  • Li-Fi में Light के thru डाटा का ट्रान्सफर किया जाता है. जबकि Wi-Fi में रेडियो वेव के thru डाटा को ट्रान्सफर किया जाता है.
  • Li-Fi में क्योकि लाइट से इन्टरनेट चलाया जाता है और जहा पर ये लाइट नही पहुचती वहा ये इन्टरनेट नही चलाया जा सकता. अब यदि ये लाइट आपके रूम से बाहर नही जा सकती तो आपके रूम से बाहर इन्टरनेट नही चलाया जा सकता. इससे आपका डाटा भी secure होता है. लेकिन Wi-Fi में radio signal होने के कारण रूम से बाहर भी इन्टरनेट को चलाया जा सकता है. जिस कारण इसमें डाटा secure नही होता है.
  • Li-Fi एक LED BULB device होती है लेकिन Wi-Fi एक wireless device होती है.
  • Li-Fi में data transfer range बहुत कम होती है लेकिन Wi-Fi में data transfer range Li-Fi से बहुत ज्यादा होती है.

क्या लाई-फाई को हैक किया जा सकता है Can Li-Fi Be Hacked

लाई-फाई में डेटा का ट्रान्सफर एक LED (Light Emitting Diode) Bulb के द्वारा किया जाता है. जब कभी भी बल्ब को on किया जाता ही तो इन्टरनेट on हो जाता है और जैसे ही बल्ब को off किया जाता है तो इन्टरनेट off हो जाता है. इस लाइट की स्पीड इतनी तेज होती है कि इसको आँखों से देख पाना भी बहुत मुस्किल होता है.

लाई-फाई में इन्टरनेट लाइट के thru चलता है और ये लाइट एक बंद कमरे में होती है और ये तो मुमकिन ही नही है कि ये लाइट कमरे की दीवारों से बाहर जा सके. इस कारण लाई-फाई को हैक करना लगभग ना के बराबर है. लेकिन यदि लाइट किसी reason से कमरे से बाहर जा रही है तो फिर इसको आसानी से हैक किया जा सकता है.

Li-Fi Technology को कहा-कहा उपयोग कर सकते है Where Li-Fi Technology Is Used|

Health Care, Education, Retail, Aviation, Exhibition Industry आदि में Li-Fi टेक्नोलॉजी का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है. Health Care के लिए प्राइमरी application के रूप में Li-Fi Technology का use होता है.

Li-Fi के फायेदे Benefit Of Li-Fi|

Li-Fi के उपयोग करने के फायेदे कुछ इस प्रकार है-

  • Li-Fi में क्योकि लाइट का use होता है और ये लाइट किसी भी दीवार को cross करके दूसरी तरफ नही जा सकती इस कारण आपके इन्टरनेट को कोई दूसरा access नही कर सकता जिससे आपका डाटा secure रहता है.
  • Li-Fi का सबसे बड़ा फायदा ये है कि Li-Fi की स्पीड Wi-Fi की स्पीड से कई गुना ज्यादा होती है.
  • Wi-Fi से यदि एक से अधिक सिस्टम को connect किया जाता है तो Wi-Fi की स्पीड कम हो जाती है.लेकिन Li-Fi में एक से अधिक सिस्टम को connect करने पर इसकी स्पीड पर कोई effect नही पड़ता है.
  • Li-Fi की स्पीड ज्यादा होने के कारण Wi-Fi के compare में Li-Fi से डाटा का ट्रान्सफर बहुत ज्यादा स्पीड पर होता है.
Conclusion About What Is Li-Fi Technology In Hindi|

तो, दोस्तों आज हमने सिखा कि Li-Fi Technology Kya Hai Li-Fi Technology कैसे काम करती है. और इसके क्या-क्या Benefit है.

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल Li-Fi Technology क्या है और इससे related जानकारी पसंद आई होगी. हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

और दोस्तों, आपको हमारा Post कैसा लगा हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

ये भी पढ़े :-