Techyouthgrow

साइबर अटैक क्या है what is cyber attack in hindi|

भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा Internet यूजर बेस है. कोरोना महामारी के दौरान Internet ही एक ऐसा माध्यम बन चुका है जिससे हम दूर बैठे अपने रिश्तेदारों से जब चाहे बाते कर सकते है. उनको देख सकते है. उनसे अपनी personal information इन्टरनेट पर share कर सकते है. 

यूजर द्वारा इन्टरनेट का ज्यादा इस्तमाल करने, अपनी personal information को share करने के कारण से Hacker और Virtual Attackers के लिए यूजर पर Cyber Attack करने का काम आसान कर दिया है. 

आइये जानते है कि साइबर अटैक क्या है और साइबर अटैक से कैसे बचे

साइबर अटैक क्या है what is cyber attack in hindi|

what-is-cyber-attack-in-hindi

“जब कभी किसी कंप्यूटर, कंप्यूटर से जुड़े equipment या नेटवर्क में किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा कंप्यूटर या नेटवर्क में पडे हुए data, information, को नुकसान पहुचाया जाता है या चोरी किया जाता है. वो भी बिना system/network की permission के. तो, इस प्रकार data चोरी होने को ही cyber attacks कहा जाता है. और इस cyber attacks को करने वालो को cyber criminal या Hacker कहा जाता है.”

साइबर अटैक से कैसे बचे

Cyber Attack से बचने के लिए जो Method हम use करते है उनको Cyber Security कहा जाता है.  

हर एक व्यक्ति जो इन्टरनेट का use करता है. data, information share करता है. उसको बहुत ही careful होकर इन्टरनेट का use करना चाहिए. जिससे इन्टरनेट attack से बचा जा सके. 

cyber attack से हम निम्नलिखित तरीको से बच सकते है:-

  • हमेसा phone और सिस्टम को समय-समय पर update करते रहना चाहिए. सिस्टम को update करने पर उसमे नये-नये feature आते है जो cyber attacks से बचने के लिए काफी कारगर होते है.
  • अपने सिस्टम या सॉफ्टवेयर कि security के लिए हमेसा third-party security का उपयोग करना चाहिए क्योकि यदि किसी reason से आपके सिस्टम पर cyber attacks होता है तो ये third-party security अलर्ट हो जाती है.
  • cyber attacks से बचने का एक ओर बढ़िया रास्ता होता है multi-factor authentication का. हमे अपनी app या सॉफ्टवेयर को access करने के लिए, उसको Login करने के लिए एक से अधिक password और Email का use करना चाहिए.
  • आज हम ज़्यादातर online money transaction करते है. और जब भी money transaction करते है तो उसमे password की जरुरत पड़ती है. अब यदि आपका password week है तो कभी भी hack हो सकता है. इसलिए हमेसा अपना password को strong बनाना चाहिए. password में हमेशा @, #, %, & etc. का use करना चाहिए.
  • अपने सिस्टम में हमेशा antivirus को install करके रखना चाहिए. और समय-समय पर उसको update भी करते रहना चाहिए.
  • Free Wi-Fi के चक्कर में न पडे. क्योकि जब भी हम किसी का wi-fi use करते है तो हम जिसका wi-fi ले रहे है वो आसानी से हमारे phone/system में access कर सकता है.
  • spam Email को open करने से बचे.
  • कभी भी free software के चक्कर में ना पडे क्योकि जब भी हम कोई free सॉफ्टवेर डाउनलोड करते है तो उसके साथ कुछ ऐसे सॉफ्टवेर भी डाउनलोड हो जाते है जो हमारी इनफार्मेशन को चोरी करके दूसरी जगह भेजते रहते है. और जिसका हमें अंदाजा भी नही होता.

साइबर अटैक क्यों होता है why does cyber attacks happen in hindi

जैसे कि हम जानते है कि मंहगाई के इस दौर में घर का खर्चा चलाना बहुत ही मुस्किल है लेकिन फिर भी हम मेहनत करके आच्छे से आपनी लाइफ जी लेते है. लेकिन कुछ लोग होते है जो काफी educated होने के बावजूद भी सही तरीके से पैसे कमाना नही चाहता और रातो-रात अमीर बनने के सपने देखता है. जोकि मुस्किल है.   

ऐसे लोग जो educated होने के बावजूद भी सही तरीके से पैसे नही कमाना जानते वो ही लोग cyber attack का रास्ता अपनाते है. ये hacker दुसरे लोगो के system/computer पर पहले hack करते है. और फिर उस सिस्टम में पड़े हुए सारे data को या तो delete कर देते है या फिर उस data के format को change कर देते है जिससे उसको पड़ना almost मुस्किल होता है. और फिर उस data के बदले में आपसे पैसे की demand करते है. और जब तक hackers की demand पूरी न हो जाये तब तक आप अपने सिस्टम में कुछ भी नही कर सकते.

ज़्यादातर जब भी hacker attack करते है एक साथ कई सिस्टम पर attack करते है या किसी पूरी organization पर ही attack करते है. कभी किसी बैंक के सिस्टम को hack करके उसका सारा पैसे खाली कर देते है या कभी किसी कंपनी के सिस्टम को hack करके उसकी personal information, data के बदले में काफी ज्यादा पैसे की demand करते है.

साइबर अटैक कितने प्रकार के होते है  How many type of cyber attack in hindi

जब कभी भी कोई hacker किसी सिस्टम को hack करता है तो ये ज़रूरी नही कि वो हमेशा एक ही method से systems को hack करे.  system/network को hackers किस-किस तरीके से hack कर सकता है या Cyber Attacks कैसे-कैसे हो सकता है. चलिए जानते है.

1. रैनसमवेयर से Ransom ware

Ransom ware एक ऐसा virus है जो एक बार सिस्टम में install होने के बाद उस सिस्टम में पड़ी हुई file को encrypt कर देता है. और धीरे-धीरे सारे सिस्टम पर अपना अधिकार जामा लेता है.और फिर सिस्टम में पड़ी हुई सारी file को encrypt कर देता है.

एक बार जब hackers ransom ware virus को सिस्टम में install कर देते है तो hackers फिरौती की demand करने लगता है. और यदि फिरौती दिए हुए time पर पूरी नही होती तो hacker पैसे की demand को बठा भी देता है. hackers फिरौती की रकम cryptocurrency के thru ट्रान्सफर करने को बोलता है. जिससे ransom ware virus भेजने वाले को आसानी से पकड़ना मुस्किल होता है.

2. मालवेएर Malware

malware यह भी एक virus होता है. जिसका पूरा नाम malicious software होता है. जिसका मतलब होता है बेकार software. ये software खुद तो बेकार होते है ही अपने साथ-साथ सिस्टम और सिस्टम में पड़ी हुई file को भी बेकार कर देते है.

जब कभी भी हम कोई website open करते है तो गलती से या जानते हुए हम किसी गलत website को open कर देते है जिस पर malware लगे होते है या फिर कभी-कभी spam email को open करने पर भी malware virus सिस्टम में आ जाते है.

बार-बार pan drive, CDs, DVDs etc. को सिस्टम में लगाने पर भी ये virus आ जाते है.

Malware एक बार सिस्टम में आने के बाद ये data को चोरी करके hackers के पास भेजते रहते है या फिर data को encrypt कर देते है. Malware तीन प्रकार के होते है:-Virus,Worms, Trojan horse.

यह भी पढ़े :-

3. स्पाईवेयर Spyware 

Spyware जैसे कि नाम से ही मालूम चलता है कि ये एक जासूसी करने वाला सॉफ्टवेर (virus) है. जब कभी भी हम किसी website पर जाकर कोई सॉफ्टवेर डाउनलोड करते है तो उस software के साथ-साथ ओर भी कुछ software install हो जाते है ये सॉफ्टवेर सिस्टम से कोई data तो चोरी नही करते but सिस्टम में हो रही हर activity पर नजर रखते है.   

spyware को किसी खास व्यक्ति, जगह या फिर किसी खास सिस्टम को टारगेट करके बनाया जाता है. अब क्योकि ये सॉफ्टवेर जासूसी करने के purpose से बनाये जाते है इस कारण इनको spyware कहा जाता है.

4. ऐडवेयर Adware

जब कभी हम अपना phone open करते है तो phone की home screen पर या जब कभी हम किसी app को open करते है तो उस app को open करते ही एक add show होती है ये add adware सॉफ्टवेर के कारण आती है. adware भी एक तरह का virus है जिसका use advertiser द्वारा advertisement के लिए होता है और जब भी हम इन add पर click करते है तो हम एक नई advertise वाली site पर चले जाते है.

Adware का use वो लोग करते है जो unsolicited advertising करते है. adware द्वारा निर्मित advertise कभी-कभी पॉप-अप के रूप में या फिर un-closed window के रूप में show होती है.

5. फ़िशिंग Fishing

Fishing एक तरह का फ्रौड सॉफ्टवेयर है. जिसमे फ्रौड वाले email,massage किये जाते है. और लोगो को विश्वास दिलाकर उनसे उनकी personal information और ज़रूरी data को माँगा जाता है.  

साइबर हमले के उदाहरण

साइबर हमले के उदाहरण कुछ इस प्रकार है

  • Website defacement
  • Password sniffing
  • private and public web browser exploits
  • Malware, phishing, spamming, spyware and viruses
  • instant messaging abuse
सरकार द्वारा उठाये गये कदम
  • Cyber Attack से बचने के लिए सरकार ने राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के लिए गाइडलाइन जारी की हुई है.
  • फोन पर होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार ने अंतर-मंत्रालय समिति को organized किया हुआ है.
  • एयर कंट्रोल, परमाणु और अन्तरिक्ष में साइबर अटैक से बचने के लिए NCIPC की स्थापना की गयी है.
  • सरकार में साइबर हमलो से बचने और हमलो की पूर्व चेतावनी जारी करने के लिए एक नये निकाय राष्ट्रीय सुचना केंद्र – कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (NIC CERT) का गठन किया है.
Conclusion about साइबर अटैक क्या है

तो, दोस्तों आज हमने सिखा कि साइबर अटैक क्या है Cyber Attack से कैसे बचे और Cyber Attack कैसे-कैसे हो सकता है.

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल साइबर अटैक क्या है और इससे related जानकारी पसंद आयी होगी. हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

दोस्तों, आपको हमारा Post साइबर अटैक क्या है कैसा लगा हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

यह भी पढ़े :-