Techyouthgrow

copyright material क्या होता है| What Is Copyright In Hindi|

Copyright Material क्या होता है ये जाने से पहले हमें ये मालूम होना बहुत जरुरी है कि Copyright क्या होता है. और इसका उपयोग क्यों होता है.

भारत में Copyright Act सन 1957 ई. में बने एक्ट के अनुसार काम करता है. Copyright Act बन तो सन 1957 ई. में गया लेकिन ये हरकत में 1958 ई. में आया.

तो, चलिए Copyright Act को Deeply जानते है कि Copyright Act क्या होता है| What Is Copyright In Hindi|

Copyright क्या होता है| What Copyright Means in hindi|

इस दुनिया में दो प्रकार के आदमी होते है एक तो वो जो मेहनत करते है और आसमान की बुलंदियों तक पहुचते है. और दुसरे वो जो आसमान की बुलंदियों तक तो पहुचना चाहते है लेकिन बिना मेहनत किये या फिर दुसरे की मेहनत से. और इसके लिए वो गलत रस्ते को अपनाते है. किसी की मेहनत से create की हुई album, song, artical, book etc. को चोरी करते है. और फिर इसको मार्किट में sell करके पैसा कमाते है.

what-is-copyright-in-hindi

जब कभी भी कोई creator कोई नयी album बनाता है या कोई song बनाता है या फिर photography करता है. book लिखता है, ब्लॉग बनता है. तो उस creator को ये आधिकार होता है कि वो अपने द्वारा create की हुई कोई भी चीज़ को मार्किट में sale कर सकता है, उसको broadcast कर सकता है, किसी भी search engine पर upload कर सकता है. और उससे पैसे earn कर सकता है. और इसका उस creator को पूरा आधिकार होता है.

लेकिन कभी-कभी कोई दूसरा व्यक्ति इस artical, song या album के owner की permission के बिना, बिना उसको बताये मार्किट में sale करके पैसे कमाता है. मेहनत कोई ओर करता है और मुनाफा कोई ओर कमा लेता है.

ऐसा न हो, इसके लिए एक कानून बनाया गया. जिसको Copyright Act के नाम से जाना जाता है.

Copyright Act एक ऐसा law है जो Owner की मेहनत को legally protect करता है. जिससे owner के right की सुरक्षा की जा सके.

भारत में copyright act 1957 ई. में बना लेकिन ये हरकत में सन 1958 ई. में आया. वैसे भारत में ये एक्ट सन 1912 ई. में ब्रिटिश राज्य में ही बन गया था. समय की आवश्यकता के अनुसार धीरे-धीरे इसमें कुछ संसोधन भी हुए. copyright act में last संसोधन सन 2012 में हुआ.

Copyright Act के अंतर्गत किसी भी creator को उसके काम पर विशेष आधिकार जैसे – broadcasting right, reproduction right, translation right आदि दिए जाते है.

जब कभी भी कोई creator किसी नई चीज़ को create करके मार्किट में लाता है तो उसी समय उसके काम को copyright protection मिल जाता है. इसके लिए कोई registration करने के जरुरत नही होती.

“किसी भी creator के creative work को duplication से बचाना ही Copyright Act का मूल purpose होता है. जिससे owner को उसके कार्य पर पूरा हक़ प्राप्त हो सके.”

Copyright Act से owner को Two Type Of Right प्राप्त होते है|-

  1. Economic Right
  2. Moral Right

Copyright Material क्या होता है| What Is Copyright Material In Hindi|

Copyright Material क्या होता है इसको एक Blogging के example से समझते है|-

जब कोई blogger कोई blog लिखता है तो वो अपने ब्लॉग में कुछ content लिखता है और कुछ अपने द्वारा बनाये हुए Image & Video को भी add करता है. इन image, video और content को ही Copyright Material कहा जाता है.

what-copyright-protects

यह भी पढ़े :-

आज हम सीख रहे है – What Is Copyright In Hindi|

हर वो चीज जिसको कोई Artist या creator create करता है. और officially रूप से, उसका उपयोग कोई दूसरा व्यक्ति करता है. वो भी कुछ पैसा कमाने के लिए| तो, जिस चीज़ को दूसरा व्यक्ति कुछ पैसा कमाने के लिए उपयोग करता है उस material को ही copyright material कहा जाता है.

कॉपीराइट द्वारा किस प्रकार की चीजे सुरक्षित है| what types of things are protected by copyright| what copyright protects in hindi|

Copyright के अंतर्गत बहुत सारे क्षेत्र आते है. जो किसी भी Creator के लिखने, sound recording करने, एल्बम बनाने, फोटोग्राफी आदि से जुड़े होते है.

आइये जानते है कि कॉपीराइट द्वारा किस प्रकार की चीजे सुरक्षित है|

  • साहित्यिक कार्य (Literary work)
  • नाटकीय कार्य (Dramatic work)
  • नृत्यकला संबंधी (Choreographic work)
  • संगीत संबंधी (Musical work)
  • फोटो खीचने के कला (Photographic work)
  • Album से related work
  • Sound recording
  • Cinematograph films
  • Artist work
  • Computer software
  • IT Company program

Copyright Material से कैसे बचे? – How To Avoid Copyright in hindi|

यदि आप बिना permission किसी भी creator के Article, उसकी video, sound recording आदि का use करते है तो, आप copyright rule का उलंघन करते है.

लेकिन यदि आप ये सब owner/creator की permission से करते है तो आप copyright से बच सकते है.

यदि आप किसी copyright holder की किसी चीज़ को sale करके या reproduce करके मुनाफा कमाना चाहते है तो आप ये सब copyright holder की permission से, और copyright holder को उस product का कुछ परसेंट profit देकर कर सकते है.

ऐसा करने से आप हमारे उस copyright holder की strike से बच सकते है.

कॉपीराइट के कुछ मुख्य लाभ| Benefits Of Copyright In Hindi|

Copyright Act से creator को निम्नलिखित फायदे होते है| –

  • Copyright Act से owner के original work को एक ownership मिलती है जिससे कार्य के duplication को रोका जा सके.
  • यदि कोई दूसरा व्यक्ति owner के original work को बिना permission के कॉपी करके कुछ मुनाफा कमाना चाहता है या फिर मुनाफा कमा रहा है तो owner इस पर case file कर सकता है.
  • Copyright owner अपने काम को reproduce कर सकता है.
  • Owner की मृत्यु के 70 साल बाद तक copyright act काम करता है.

Copyright Infringement क्या है? What Is Copyright Violation In Hindi|

जब कोई व्यक्ति owner की permission के बिना उसके Copyright Material को अपने किसी officially काम में use करता है. तो, owner की permission के बिना ऐसा करने को ही Copyright Infringement कहा जाता है. Copyright Infringement को Copyright Violation भी कहा जाता है.

Copyright Violation से कैसे बचे? How To Avoid Copyright Violation|

कॉपीराइट Violation से बचने का एक ही सबसे अच्छा option होता है. कि जब कभी-भी आपको किसी भी तरह के copyright material की जरूरत हो तो, उस समय आप, copyright material का चोरी से use न करके उस copyright material के owner की permission से उस material को use करना चाहिए|

जब कभी भी आप owner की permission से उसके material को use करते है तो आप copyright violation से बचे रहते है.

कुछ owner ऐसे होते है जिनको यदि आप proper created दे तो भी वो अपने material को आपके use के लिए permission दे देते है. लेकिन कुछ owner ऐसे भी होते है जो आपको permission तो दे देते है लेकिन इसके बदले में कुछ price लेते है.

Copyright Material का use हमें ब्लॉग पर नही करना चाहिए|

जब कोई Beginner Blogger अपना ब्लॉग लिखता है. तो वो अपने ब्लॉग पोस्ट में कुछ point तो लिख लेता है लेकिन कुछ point लिखने के बाद उसको समझ नही आता कि अब वो क्या लिखे और क्या ना लिखे. और ऐसी situation में blogger अक्सर एक गलती करते है वो कही दूसरी वेबसाइट से content को लेकर उसको अपनी पोस्ट में पेस्ट कर देते है. और content के साथ-साथ copyright image को भी अपनी पोस्ट में use करते है.

अब, क्योकि वो किसी दुसरे की मेहनत से और उसको चोरी से अपनी पोस्ट में इस्तिमाल करके पैसा कमाना चाहते है या पैसे कमा रहे है. तो ऐसी condition में copyright owner आपके against case file भी करा सकता है.

इसलिए यदि आप ऐसा करते है तो आपको ऐसा करने से पहले owner की permission ज़रूर ले लेनी चाहिए.

Copyright Claim क्या होता है| What Is Copyright Claim In Hindi|

जब creator द्वारा create की गयी creation को कोई दूसरा व्यक्ति officially रूप से उसका use करता है तो creator को ये पूरा अधिकार होता है कि वो उस व्यक्ति पर copyright act के अंतर्गत case file कर सकता है.

Creator द्वारा उस व्यक्ति पर copyright act के अंतर्गत case file करने को ही Copyright Claim कहा जाता है.

Fair Usage Policy क्या है| What Is Fair Usage Policy In Hindi|

अभी तक हमने उपर दिए गए आर्टिकल में ये पढ़ा है कि copyright material को हम बिना owner की permission के use नही कर सकते और यदि हम ऐसा करते है तो owner हमारे against case file कर सकता है.

लेकिन copyright act के अंतर्गत कुछ ऐसी छुट दी गयी है जिसका use करके हम owner के copyright material को use कर सकते है. copyright material को बिना owner की permission के use करना ही Fair Usage Policy के अंतर्गत आता है.

Fair Usage Policy के अंतर्गत हम किसी copyright artical या video को उसमे extra value add करने के लिए use कर सकते है न कि उसको हम officially use कर सकते है.

अलग अलग country में fair usage policy को use करने के अलग-अलग rule है. जैसे U.S में commentary, research, teaching or news reporting content को Fair Usage Policy के अंतर्गत consider किया गया है.

Fair Usage Policy का use कैसे करे| How To Use Fair Usage Policy In Hindi|

यदि आप Fair Usage Policy के अंतर्गत कोई video बनाते है तो, इसका भी एक rule होता है जिस person की video पर आप comment करके video बना रहे है उसकी video को अपनी video में छोटा और अपनी video को बड़ा करके बनाया जाता है.

Difference Between Copyright, patent And Trademark In Hindi|

Copyright किसी भी creator को उसके द्वारा create की गई new creation पर कुछ exception के साथ काम करने का आधिकार देता है. और ये अधिकार creator की मृत्यु के 70 साल तक valid होता है. creator की मृत्यु के बाद ये अधिकार उसके बेटो को मिलता है.

copyright album, audio recording, photography, writing, music और आर्ट से जुड़े हर उस काम को protect करता है जो clear रूप से express किये हुए हो या physically store किये हुए हो.

copyright owner अपनी आवश्यकता के अनुसार अपना आधिकार बेच भी सकता है जैसे किसी film/album के रीमेक का अधिकार |

Patent और Copyright में इतना अंतर होता है कि copyright creator के expression of idea पर प्राप्त होता है जबकि Patent inventor की unique invention पर प्राप्त होता है.

patent के लिए invention unique होना बहुत ज़रूरी है. यदि आप किसी invention में थोडा-बहुत change करके उसका patent करना चाहते है तो उसका patent नही होगा

यदि आप कोई नया invention करते है तो , definitely ऐसा invention कोई और भी कर सकता है. लेकिन यदि आप इस invention का registration करा ले तो, ये invention आपका बन जायेगा. और अब ऐसा इन्वेंशन कोई और नही कर सकता जब तक की इस इन्वेंशन के 20 साल पुरे न हो जाये.

यदि कोई inventor ऐसा invention करना चाहता है तो इसके लिए इन्वेन्टर को licence लेना पड़ेगा, उस इन्वेन्टर से जिसके नाम पर वो इन्वेंशन/product register है. और उसको royalty भी देनी पड़ेगी.

Patent तीन प्रकार के होते है:-

  1. Utility Patent
  2. Design Patent
  3. Plant Patent

Trademark एक ब्रांड का नाम होता है. जैसे Apple, Samsung| कोई भी नाम, शब्द, symbol या device एक ट्रेडमार्क हो सकता है. किसी भी product या service की पहचान को ही ट्रेडमार्क के नाम से जाना जाता है.

ट्रेडमार्क को हमेशा के लिए register करा सकते है. और ये तब तक रहता है जब तक की आपका business रहता है.

Shortcut Key Of Copyright, Trademark And Registered Trademark Symbol|
Symbol Shortcut Key
Copyright ©

ALT + 0169 & Ctrl+alt+C 

Registered Trademark Symbol ®ALT + 0174 & Ctrl+alt+R
Trademark ™ ALT + 0153 & Ctrl+alt+T
Copyright Free Image|
copyright-free-image
Copyright Free Music/Audio|
copyright-free-music
Conclusion About What Is Copyright In Hindi|

तो, दोस्तों आज हमने सिखा कि Copyright क्या होता है. {What Is Copyright In Hindi}, Copyright का use कहा-कहा होता है. और इससे related कुछ और बाते|

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल What Is Copyright In Hindi और इससे related जानकारी पसंद आयी होगी. हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

दोस्तों, आपको हमारा Post What Is Copyright In Hindi कैसा लगा हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

यह भी पढ़े :-