Techyouthgrow

PNR Status kaise Check Kare| What IS PNR Status In Hindi| SMS या इन्टरनेट की मदद से ऐसे चेक करे PNR Status|

PNR Status Kaise Check Kare| दोस्तों आज हम इस आर्टिकल मे जानेगे कि PNR Status क्या होता है| PNR Status Kaise Check Kare| PNR Number kya hota hai? PNR Number से ट्रेन कैसे चेक करे? SMS या इन्टरनेट की मदद से PNR Status कैसे चेक करे?

आज कि इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में हर कोई एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने में लगा रहता है. कोई ऑफिस के लिए आना जाना करता है तो कोई घुमने के लिए आना-जाना करता है. लेकिन इन सब के लिए लोग ज्यादातर ट्रेन को preference देते है. क्योकि ट्रेन ही एक ऐसा माध्यम है जो आज के इस महगाई के दौर में अच्छा और सस्ता साधन है.

भारतीय रेल में सफ़र करने का अपना एक अलग मजा है. ट्रेन से सफ़र करने के लिए लोग ट्रेन टिकट की बुकिंग (Ticket Booking) करते है. कुछ लोगो कि तो टिकट conform हो जाती है लेकिन कुछ ऐसे भी होते है जिनकी टिकट conform नही हो पाती है. और जब भी वो अपना पीएनआर स्टेटस चेक करते है तो उनका पीएनआर स्टेटस या तो WL (waiting List) दिखता है या फिर RAC (Reservation Against Cancellation) दिखाता है.

ऐसे बहुत लोग होते है जो टिकट की बुकिंग तो करा लेते है लेकिन उन्हें ये नही पता होता है कि पीएनआर स्टेटस कैसे चेक करे?

तो, आइये जानते है तो किसी भी ट्रेन का PNR Status कैसे चेक करे? लेकिन ये जानने से पहले हम ये जान लेते है कि PNR Number क्या होता है? PNR Number kya hota hai? what is PNR Number in hindi?

PNR Number Kya Hota Hai? What Is PNR Number In Hindi?

भारतीय रेलवे Indian Railway दुनिया का चौथा सबसे बढ़ा रेलवे नेटवर्क है. आज भारतीय रेलवे में प्रत्येक दिन लगभग 2 करोड़ यात्री सफ़र करते है. जोकि बहुत बड़ी संख्या है. passenger train क्योकि प्रत्येक स्टेशन पर रूकती है और छोटे रास्ते के लिए चलती है. इस कारण उसमे रिजर्वेशन की जरुर नही होती.

PNR_status_kaise_check_kare

जबकि जो train लम्बे रस्ते के लिए चलती है उन ट्रेनों में रिजर्वेशन की जरुरत पड़ती है. और हर एक यात्री को एक 10 डिजिट का unique number provide किया जाता है. इस unique नंबर को PNR Number (Passenger Name Record) कहा जाता है.

इस 10 डिजिट के पीएनआर नंबर से ही यात्री को अपनी सीट की सही जानकारी जैसे टिकट conform हुआ है या नही, सीट नंबर कितना है, waiting seat नंबर कितना है, सीट नंबर किस कोच में है, train number कितना है, आपकी train की live location आदि प्राप्त होती है.

PNR Status kaise check karen टिकट स्टेटस कैसे चेक करे

किसी भी train का पीएनआर status चेक करना कोई बहुत बड़ी बात नही होती. train का पीएनआर स्टेटस चेक करना बहुत आसान होता है.

रेलवे की officially website पर जाकर train का पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते है. इसके अलावा ओर भी ऐसी वेबसाइट और app होते है जिनका use करके आप आसानी से पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते है.

पीएनआर स्टेटस या टिकट स्टेटस को offline और online दोनों तरह से चेक कर सकते है.

ये भी पढ़े

Online PNR status kaise check kare? ऑनलाइन पीएनआर स्टेटस कैसे चेक करे?

Step-1

Online PNR Status चेक करने के लिए सबसे पहले Indian railway की officially वेबसाइट irctc.co.in पर विजिट करे.

Step-2

अब आपके सामने IRCTC का home page open होता है. Home page पर आपको train का option दिखाई देगा. इस पर click करे.

Step-3

जैसे ही train पर click करते है तो अब पीएनआर स्टेटस का option दिखाई देगा. इस पर click करे.

Step-4

अब अपना PNR नंबर भरे.

PNR नंबर Enter के बाद जैसे ही आप summit/Get Status पर क्लिक करते है तो अब टिकट से जुडी जानकारी आपकी screen पर होंगी.

Offline PNR status kaise check kare? SMS या इन्टरनेट की मदद से ऐसे चेक करे PNR Status?

कभी-कभी Emergency ऐसी होती है कि हमें इन्टरनेट की जरुरत होती है और हम इन्टरनेट की limit ख़तम होने के कारण अपना online कोई भी काम नही कर पाते है. ऐसे में जरुरत होती है offline की.

Offline PNR Status चेक करने के लिए आप इन step को follow करे

Step 1

इसके लिए आपके पास फोन का होना जरुरी है यदि android phone ना होकर simple फोन भी हो तो भी आप ऑफलाइन पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते है.

सबसे पहले आप अपने फोन का message box open करे.

Step 2

अब Type करे PNR<space> 10 अंको का PNR Number

Step 3

अब इस message को 139 पर send कर दे

Step 4

अब कुछ समय बाद आपके message का reply दे दिया जायेगा.

उम्मीद है कि आब आप ये भी जान चुके होंगे कि ऑफलाइन पीएनआर स्टेटस कैसे चेक करे?

PNR Status चेक करने के दुसरे तरीके

पीएनआर स्टेटस चेक करने के और भी ऐसे तरीके है जिनके बारे में आपको भी पता होना जरुरी है. और वो कौन-कौन से तरीके है आइये जानते है-

  • Railway की application का इस्तमाल करके भी आप चेक कर सकते है.
  • रिजर्वेशन के फाइल चार्ट को देखकर भी आप पता कर सकते है.
  • रेलवे स्टेशन के esquire काउंटर पर जाकर चेक कर सकते है.
  • रेलवे के अलावा और भी वेबसाइट (जैसे Make My Trip) है जिनसे आप PNR स्टेटस चेक कर सकते है.

PNR नंबर के क्या-क्या फायेदे है?

मुझे उम्मीद है कि अभी तक आप पीएनआर के फायेदे भी समझ ही चुके होंगे. आइये और detail में जानते है कि पीएनआर के क्या-क्या फायेदे है.

  • पीएनआर नंबर से पता लगाया जा सकता है कि यात्री ने किस स्टेशन से टिकट book की है और किस स्टेशन पर उतरेगा.
  • यदि आपने online train टिकट book की है तो आप transaction की जानकारी भी ले सकते है.
  • पीएनआर नंबर से ही यात्री की सारी detail रेलवे के पास होती है.
  • टिकट conform हुआ है या नही ये पीएनआर नंबर से ही पता चल पाता है.
  • आपकी सीट किस कोच में है और सीट नंबर कितना है ये पीएनआर नंबर से ही पता लगाया जाता है.

PNR Number के बारे में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल और जबाब

10 अंको का PNR Number क्या है?

Indian Railway में PNR नंबर एक ऐसा 10 अंको का unique number होता है जो प्रत्येक train टिकट को सौपा जाता है. इन 10 अंको के पीएनआर नंबर के अंतर्गत ही सारी इनफार्मेशन छुपी होती है.

पीएनआर स्टेटस book किये गये train टिकट की वर्तमान स्थिति जैसे आपका टिकट conform हुआ है या नही, टिकट waiting में है या फिर RAC में है, कौन-सी train है और train में कौन-से कोच में और कौन-सी सीट है आदि जानकारी provide कराता है.

PNR का फुल फॉर्म क्या है?

PNR की Full Form Passenger Name Record है. जब भी आप अपनी train की बुकिंग करते है तो उसी समय एक नंबर generate होता है जिसे PNR नंबर कहते है.

रेलवे की हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Railway की हेल्पलाइन नंबर 139 है. जो 24×7 उपलब्ध होती है. इस नंबर पर call या message करके रेलवे से रिलेटेड किसी भी प्रकार की जानकारी आप ले सकते है.

Conclusion About PNR Status Kaise Check Kare|

दोस्तो, आज के इस आर्टिकल PNR Status Kaise Check Kare| में हमने आपको PNR Status के बारे में बताया है.

दोस्तों, आपको हमारा पोस्ट कैसे लगा. हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

ये भी जरुर पढ़े