Techyouthgrow

जानिए गूगल आपकी जासूसी कैसे करता है| How Does Google Spy On You In Hindi|

आपमें से बहुत सारे लोगो को ये शायद लगता होगा कि आपका फोन आपकी बाते सुनता है. उन्हें रिकॉर्ड करता है. आप अपने फोन पर क्या बाते करते है क्या देखते है क्या सुनते है. ऐसा लगता है कि ये सारा डाटा कही न कही तो स्टोर हो रहा है और कोई तो है जो इस डाटा को प्रोसेस कर रहा है, इसे सुन रहा है और ऑपरेट कर रहा है. How Does Google Spy On You In Hindi|

उदाहरण के लिए, यदि आपके बाल सफ़ेद हो रहे है. या फिर आपको कोई नई गाड़ी लेनी है. और अपने बालो को काले कैसे करे, कौन सा प्रोडक्ट इस्तिमाल करे या कौन सी गाड़ी ले, किस सर्विस सेंटर से ले. इसके बारे में आपने अपने फोन में थोड़ी सी भी research कर ली तो, आपके सामने आटोमेटिक ही कुछ समय बाद ऐसे विज्ञापन दिखाई देने लग जाते है, ऐसे विज्ञापन आने लग जाते है जो ये बताते है कि आप अपने बालो को कैसे काला बना सकते है. या कौन सी गाड़ी अच्छी है. क्या माईलेज दे रही है. और किस सर्विस सेंटर पर अच्छे prices पर बेस्ट रेट में मिल सकती है.

आपकी इच्छा के अनुसार विज्ञापन आना तो ठीक है क्योकि उससे आपका काम simple होता है. लेकिन आपको ये सोचकर ओर भी ज्यादातर हैरानी होगी कि आपके फोन को ये कैसे पता चला कि आप क्या ढूंड रहे है.

ये बात वाकई हैरान करने वाली है क्योकि ये सीधा-सीधा आपकी privacy पर अटैक होता है.

तो, आज हम इस आर्टिकल इस बारे में ही बात करेगे कि कैसे गूगल आपकी जासूसी करता है. और गूगल ने भी accept किया है कि वो आपकी जासूसी करता है. How Does Google Spy On You In Hindi|

गूगल ने खुद माना कि वो आपकी जासूसी करता है|

आप फोन पर जो भी बातचीत करते है जो भी कुछ देखते है या जो भी कुछ सर्च करते है यदि ये सारा डाटा कही लीक हो रहा है या कोई हमारे डाटा पर निगाह रखे हुए है तो वाकई ये बात बहुत खतरनाक है.

social media के उपयोग से हो रहे दुरूपयोग और दुर्प्रचार को रोकने के लिए 29 June, 2021 को केन्द्रीय आईटी मंत्रालय की संसदीय समिति ने एक बैठक बुलाई. इस बैठक में बड़ी-बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनीया जैसे Google, youtube के प्रतिनिधि भी सामिल हुए.

How-Does-Google-Spy-On-You-In-Hindi

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की भारतीय संसदीय समिति ने Google से कहा कि उन्हें गूगल की कुछ services पर doubt होता है और उन्हें ऐसा लगता है कि गूगल अपने यूजर कि बाते सुनता है.और रिकॉर्ड करता है.

इसके जबाब में Google ने ये स्वीकार किया कि गूगल अपने यूजर की बातचीत सुनता है. लेकिन सिर्फ वही बाते सुनता है जो संवेदनशील नही होती. ये सुनकर संसदीय समिति के सदस्य को बहुत आश्चर्य हुआ. अब संसदीय समिति के सदस्यों ने गूगल से पूछा कि वो ये कैसे पता करता है कि यूजर की कौन-सी बाते संवेदनशील है और कौन-सी बाते संवेदनशील नही है. लेकिन इस बात का गूगल ने कोई ठोस जबाब नही दिया.

इस पर संसदीय समिति ने काफी चिंता जताई. और वैसे भी चिंता कि बात तो है ही क्योंकि यदि गूगल आपकी पर्सनल बाते सुनता है. आप जो भी सर्च करते है उसे देखता है, पढता है. तो फिर आपकी privacy होने का कोई मतलब नही हुआ.

भारत की इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 के अंतर्गत इस बात का उल्लेख कही नही मिलता कि भारत की आईटी कंपनीया अपने यूजर कि बाते सुन सकती है.

इसके साथ-साथ जितनी भी बड़ी-बड़ी कंपनीया है वो ये तो दावा करती है कि वो अपने यूजर का कोई भी massage, voice call का डाटा जमा नही करती. whats app ने तो इसके लिये सन 2016 में ही End-to-End encryption policy भी लागु की थी.

आगे बढने से पहले हम आपको बता कि End-to-End encryption policy का मतलब होता है कि जब भी आप किसी से बात करती है या massage करते है. तो, इस massage को सिर्फ भेजने वाला और receive करने वाला ही पढ़ सकता है. कोई तीसरा व्यक्ति इसे न तो पढ़ सकता है और ना ही सुन सकता है. लेकिन जब केंद्र सरकार ने इसी साल 25 Feb 2021 में whats app से ये पुछा कि वो संवेदनशील मामलो में ये कैसे बता करता है कि पहली बार वो massage किसने भेजा. ये कैसे conform करता है तो whats app ने अपने यूजर की privacy की आड़ लेते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

गूगल कैसे करता है आपकी जासूसी| How Does Google Spy On You|

गूगल अपने यूजर को कई प्रकार की app, services provide करता है. लेकिन उन सर्विस में से किस के उपयोग से Google अपने यूजर कि बाते सुनता है. तो, हम आपको बता दे कि ऐसी बहुत-सी रिपोर्ट है जिससे ये बात सामने आई है कि गूगल, गूगल असिस्टेंट के माध्यम से अपने यूजर कि बाते सुनता है.

यहाँ आपको गूगल असिस्टेंट के बारे में भी मालूम होना ज़रूरी है. Google Assistant गूगल का एक ऐसा feature है जिसके उपयोग से आप बिना टाइप किये, बोलकर ही गूगल से अपना सारा काम करा सकते है. किसी को भी call कर सकते है, massage कर सकते है कोई भी ऑडियो, विडियो देख सकते है. Google Assistant के बारे में ओर अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारी पोस्ट गूगल असिस्टेंट क्या है? और ये कैसे काम करता है? को जरुर पढ़े. इसमें आपको गूगल असिस्टेंट के बारे में detail में बताया गया है.

Google Assistant के लिए Google ने एक policy भी बनाई हुई है. इस policy के अंतर्गत गूगल का कहना है कि गूगल यूजर और गूगल असिस्टेंट के द्वारा जो भी बाते होती है उन्हें रिकॉर्ड किया जाता है. लेकिन इस policy में ये कही भी नही लिखा कि कंपनी रिकॉर्ड की हुई बातो को नही सुनती.

यदि कोई भी कंपनी अपने यूजर की बाते सुनती है. तो ऐसा तो हो नही सकता कि वो रिकॉर्ड किये हुए डाटा को ना देखे या ना सुने. और वैसे भी अब तो गूगल ये स्वीकार भी कर लिया है कि गूगल अपने यूजर कि बाते सुनता है और रिकॉर्ड भी करता है.

इसे भी जरुर पढ़े|

लेकिन यहाँ एक चौकाने वाली बात ये भी सामने आयी कि गूगल ने संसदीय समिति के सामने इस बात को भी accept किया है कि कुछ मामले ऐसे भी होते है जिनमे गूगल असिस्टेंट का सहारा लिए बिने भी उसके यूजर की बाते सिस्टम में रिकॉर्ड हो सकती है.

इसका मतलब ये होता है कि यदि आपके सिस्टम में Google Assistant नही भी है तो भी आपकी बाते गूगल द्वारा रिकॉर्ड की जा सकती है. अब आप ये जरुर सोचेगे कि ये आपकी privacy का उल्लेंघन कैसे हुआ.

इसे हम आपको एक example से समझाते है. US कि एक महिला अपने husband को एक surprise देना चाहती थी और surprise ये था कि वो pregnant है. उस महिला ने pregnancy से रिलेटेड tips और product को सर्च करना start कर दिया. कुछ समय बाद इन product का विज्ञापन भी गूगल पर आने लगा. और ये विज्ञापन उस महिला के husband ने देख लिया जिससे उसे ये मालूम चल गया कि उसकी wife pregnant है. उस महिला के न बताने पर भी उसके husband को ये मालूम चल गया कि उसकी wife pregnant है.

इसका मतलब ये हुआ कि उस टेक्नोलॉजी कंपनी ने उस महिला का डाटा रिकॉर्ड भी किया और उस डाटा को दूसरी कंपनीयो को बेच भी दिया. और उन कंपनीयो ने अपने product का विज्ञापन करके कमाना भी start कर दिया.

इस example को देने का मुख्य कारण ये था कि यदि ऐसा उस महिला के साथ हो सकता है तो आपके साथ भी जरुर हो सकता है.

गूगल पर लगा जुर्माना|

गूगल द्वारा डाटा को चोरी करना और उस डाटा को दूसरी कंपनी को बेचने का मामला कोई नया नही है. ऐसा पहले भी कई बार हो चूका है. वर्ष 2018 में अमेरिकी अख़बार The World Street Journal ने बताया था कि Google Gmail अपने यूजर के अकाउंट को स्कैन करता है और उस डाटा को बड़ी-बड़ी कंपनीयो को बेच दिया जाता है.

जनवरी 2019 में फ़्रांस की सरकार ने गूगल पर लोगो का डाटा इकट्टा करने के लिए 50 मिलियन यूरो यानि 440 करोड रूपये का जुर्माना लगाया था. इसके अलावा दिसम्बर 2020 में भी दोबारा फ़्रांस सरकार ने गूगल पर यूजर का डाटा बड़ी-बड़ी कंपनीयो को बेचने के लिए 100 मिलियन यूरो यानि 880 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया था.

सितम्बर 2019 में अमेरिका में भी youtube पर बच्चो का डाटा इकट्टा कर बड़ी-बड़ी कंपनीयो को बेचने का आरोप लगा था और बाद में ये आरोप सही भी साबित हुआ और गूगल पर 170 मिलियन डॉलर यानि 1326 करोड़ रूपये का जुर्माना लगा. यहाँ हम आपको बता दे कि youtube भी गूगल की ही कंपनी है.

गूगल से हो रही जासूसी को कैसे रोके| How Do I Stop Google From Spying On Me|

जनवरी 2019 में बेल्जियम के एक न्यूज़ चैनल ने डच भाषा में की गई कई रिकॉर्डिंग को अपने चैनल पर चला दिया. इसके बाद वहा गूगल को ये मानना पड़ा था कि ये सभी रिकॉर्डिंग गूगल द्वारा ही की गयी है. इसके साथ-साथ उस समय ये बात भी सामने आयी कि हर 1000 रिकॉर्डिंग में से 153 रिकॉर्डिंग ऐसी भी होती है जो गूगल असिस्टेंट के उपयोग किये बिना भी रिकॉर्ड हो जाती है.

जितने भी android phone आज available है उन सभी android phone में Google Assistant का feature पहले से ही लोड किया हुआ आता है. जिसका मुख्य कारण ये ही होता है कि गूगल इन्ही android phone user का डाटा बेचकर पैसे कमाता है.

गूगल द्वारा हो रही जासूसी को रोकने के लिए अपने फोन की सेटिंग में जाकर image, audio, video की app permission को ऑफ करके रखना चाहिए.

जब आप कभी भी नया app अपने phone में install करते है तो उस app को install करने से पहले उसकी terms & condition को ध्यान से पढ़ ले.

क्योकि ये app start होने से पहले आपके phone के image, call history, gallery आदि की permission मांगते है. और जैसे ही आप इन्हें permission देते है तो ये आपके phone के डाटा को आसानी से चोरी करके उसे दूसरी कंपनीयो को बेच देते है.

Conclusion About How Does Google Spy On You In Hindi|

नमस्कार दोस्तो, आज हमने सिखा कि गूगल आपकी जासूसी कैसे करता है| How Does Google Spy On You In Hindi|

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल How Does Google Spy On You In Hindi| और इससे related जानकारी पसंद आई होगी. हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

दोस्तों, आपको हमारा पोस्ट  How Does Google Spy On You In Hindi कैसा लगा हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

इन्हें भी पढ़े-