Techyouthgrow

GBWhatsapp APK : GB Whatsapp Free Download Kaise Kare 2022 me

whatsapp का नाम तो आप सब ने सुना ही है लेकिन क्या आपने कभी GB whatsapp 2022 (GB Whatsapp Free Download) का नाम सुना है. यदि नही तो आज हम आपको whatsapp के एक ऐसा मोड के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में आपको भी जानना चाहिए

आज ज्यादातर लोग social media पर एक्टिव रहना पसंद करते है और whatsapp का इस्तमाल बहुत ज्यादा करते है. और अक्सर बाते भी whatsapp के thru ही करना भी करते है.

जब भी आप whatsapp पर बाते करते है और message send करते है तो यदि message पर double blue टिक हो जाता है तो आप समझ जाते है कि सामने वाले ने आपका message पढ़ लिया है. इसी तरह यदि कोई आपको message करता है और जब आप message को पढ़ लेते है तो उसके whatsapp पर भी double blue टिक हो जाता है और वो समझ जाता है कि आपने message पढ़ लिया है.

लेकिन अक्सर आपके mind में ऐसा जरुर आया होगा कि क्या ऐसा भी हो सकता है कि आप message को पढ़ भी ले और जिसने message किया है उसे पता भी न चले. मतलब कि आप message पढ़ भी ले और message करने वाले को double blue टिक दिखाई भी न दे.

हम आपको बता दे कि जीबी व्हाट्सएप से ऐसा मुमकिन है. तो चलिए अब जानते है कि GB whatsapp क्या है GB whatsapp download kaise kare

GB Whatsapp Kya Hai

GB whatsapp असल में official whatsapp का unofficial variant है. developer ने official whatsapp में कुछ change करके नया whatsapp मोड लांच किया और इसमें कुछ extra feature add किये. ये extra feature ही इसे अपने-आप में official whatsapp से अलग बनाता है.

Gb-whatsapp-kaise-download-kare

GBwhatsapp के extra feature जैसे- थीम बदलना, online status set करना, online status download करना, एक साथ कई whatsapp account चलाना, last सीन को हाईड करना आदि जीबी व्हाट्सएप के feature है जो इसको extra smart और अनोखा app बनाते है.

सोने पर सुहागा ये है कि जीबी व्हट्सएप free app है. इन extra feature को युज करने के लिए कोई चार्ज देने की जरुरत नही है.

यदि आप अपने फोन में जीबी व्हट्सएप को इंस्टाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने phone में install whatsapp को uninstall करने की जरुरत नही पड़ती है.

GB Whatsapp Download Kaise Kare

जब भी हमें कोई नया app अपने phone में इंस्टाल करना होता है तो हम सबसे पहले Google Play Store पर जाते है और वहा से app को download करके फोन में इंस्टाल करते है.

जब आपने जीबी व्हट्सएप के बारे में सुना होगा तो definitely ही आपने भी ऐसा ही किया होगा लेकिन हम आपको बता दे कि जीबी व्हट्सएप app Google Play Store पर available नही है. इसको आप UC browser से या opera mini से download कर सकते है.

लेकिन यहाँ हम आपको एक link provide करा रहे है जिससे आप सीधे-सीधे जीबी व्हट्सएप को यूज कर सकते है.

GB Whatsapp Free Download 2022 Direct Link

जैसे-ही आप नीचे दी हुई link पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक new window open होगी जहा से आप जीबी व्हट्सएप का latest version या old version कोई भी download कर सकते है.

  GB whatsapp  

Gb-whatsapp-free-download

जीबी व्हट्सएप के फीचर्स

वो कौन-कौन से feature है जो जीबी व्हट्सएप को officially whatsapp से अलग बनाते है आइये जानते है-

  • Message Delivery Report : इस feature से आप send किये हुए message के डिलीवर होने पर double tick और पढने के बाद blue tick को बंद किया जा सकता है.
  • अधिक साइज़ के फोटो विडियो send कर सकते है : आप जीबी व्हट्सएप से 50MB से ज्यादा की video clip और 100MB से ज्यादा की audio clip को send कर सकते है. इसके साथ-साथ आप एक बार में 90 से ज्यादा फोटो को एक साथ send कर सकते है. जबकि officially whatsapp से आप maximum 30 फोटो ही send कर सकते है.
  • Status Download कर सकते है : आप किसी का भी live status download कर सकते है.
  • थीम : जीबी व्हाट्सएप में बहुत सारी थीम available होती है आप अपनी choice के अनुसार theme selection कर सकते है.
  • Always online : whatsapp को off करने बाद भी आप अपने आप को online दिखा सकते है.
  • टाइपिंग स्टेटस को हाईड कर सकते है : टाइपिंग या रिकॉर्डिंग करते समय दिखाई देने वाला स्टेटस typing… & Recording… को बंद कर सकते है.
  • एथिकल हैकिंग क्या है? क्या एथिकल हैकिंग करना सही है?
  • Broadcast : Official whatsapp से 250 जबकि जीबी व्हाट्सएप से 600 लोगो को एक साथ broadcast message भेजने कि क्षमता मिलती है.
  • ऑटो रिप्लाई : इसको यूज करके आप auto reply कर सकते है वो भी किसी भी समय.
  • Font : यदि आप अपने पुराने font से परेशान हो चुके है तो आप आसानी से font को change कर सकते है.
  • High Quality Image : जब भी आप official whatsapp से कोई फोटो send करते है तो whatsapp उसे compress करके send करता है जिस कारण उस फोटो की quality कम हो जाती है. लेकिन जीबी व्हाट्सएप में ऐसा नही होता है जिस कारण आपके फोटो कि quality कम नही होती है.
  • DND : यदि आप जीबी व्हाट्सएप के इस फीचर् को युज करते है तो आप इन्टरनेट चालू होने के बाद भी किसी को न तो message send कर सकते है और न ही किसी के message को receive कर सकते है.
  • Message Schedule : किसी भी message को schedule कर सकते है.
  • Disable Calling : किसी भी particular contact को सेलेक्ट करके उसकी whatsapp calling को disable कर सकते है.

GB Whatsapp के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते जिन्हें आपको भी जरुर पता होना चाहिए

GB Whatsapp update kaise kare

यदि आप android phone चलते है और social media का use करते है तो, आप ये तो जाने ही होंगे कि ज्यादातर app थोड़े-थोड़े दिनों में update मांगने लगते है. ऐसा इसलिए होता है कि क्योकि software developer application/software में change करते रहते है और जब भी कुछ change होता है तो उस change का notification हर एक यूजर को चला जाता है.

इसलिए जब भी यदि आपके पास GB whatsapp का update आता है तो आपको इसे update करना चाहिए.

GB whatsapp update कैसे करे आइये जानते है.

  1. Pop-up Notification से
  2. Setting में जाकर update कर सकते है.

So, guys हमने यहाँ आपको setting में जाकर जीबी व्हाट्सएप update कैसे करे के बारे में बताया है :-

Step 1 : –

सबसे पहले आप अपने Phone में install जीबी व्हाट्सएप को on कीजिये.

Step 2 : –

जब आप जीबी व्हाट्सएप on कर लेते है तो, इसके right side में आपको three dot दिखाई देंगे

अब इन three dot पर क्लिक करे.

Step 3 : –

यहाँ दिखाई दे रहे GBSetting वाले option पर क्लिक करे.

Step 4 : –

अब आपके पास updates का option आ जाता है अब आप आसानी से जीबी व्हाट्सएप install कर सकते है.

Step 5 : –

अब यदि आप पहले से ही इसे update कर चुके है तो आपके सामने एक message show करता है कि “अच्छा काम है! आपके पास नवीनतम update है!

क्या जीबी व्हाट्सएप का उपयोग करना सुरक्षित है

जी नही, क्योकि जीबी व्हाट्सएप एक third party app है और हम आपको एक बात बता दे कि कभी भी किसी भी third party app पर आप किसी भी तरह का विश्वास न करे क्योकि ये app सीधे-सीधे आपकी privacy पर attack करते है. इससे आपकी privacy को खतरा हो सकता है.

लेकिन यदि फिर भी आप इस app को उपयोग करना चाहते है तो इसे install करते समय कभी भी अपना original number का उपयोग न करे.

What Is GB Whatsapp

यदि आप भी अपने एंड्राइड फोन में एक से अधिक whatsapp को उपयोग करना चाहते है और यदि आप चाहते है और आप अपनी girlfriend या आपका कोई close friend, आपका last status न चेक कर पाए और आप उनके सारे whatsapp message और last seen, status आदि देख पाए तो, ऐसे में GB whatsapp एक मात्र option होता है.

तो, शायद अभी तक आप समझ चुके होंगे कि जीबी व्हाट्सएप क्या होता है यदि नही तो, चलिए हम बताते है : –

जीबी व्हाट्सएप असल में official whatsapp का unofficial variant है. इसके कुछ feature जैसे – किसी particular contact की call को disable करना, online status को download करना, particular contact के लिए last seen को hide करना, 600 contact का broadcast बनाना आदि इसे ऑफिसियल whatsapp से अलग बनता है.

इन feature के कारण ही जीबी व्हाट्सएप हमेशा लोगो की जुबान पर बना रहता है.

जीबी व्हाट्सएप को unauthorized तरीके से third party के द्वारा बनाया गया है. यही कारण है कि ये application Google Play Store पर available नही है.

GB Whatsapp Link Download In Hindi

यदि आप भी जीबी व्हाट्सएप को download करना चाहते है तो आप परेशान न हो. क्योकि यहाँ हमने निचे एक link दिया हुआ है जिस पर क्लिक करके आप आसानी से GB whatsapp को अपने phone में download कर सकते है.

Download GB Whatsapp APK

जीबी व्हाट्सएप कितने Mb का है?

जीबी व्हाट्सएप कितने Mb का है ये बताना शायद बहुत मुस्किल होंगा क्योकि समय के साथ-साथ हर एक application में कुछ नया update आता रहता है. जिससे इसका साइज़ बदलता रहता है.

वैसे जीबी व्हाट्सएप लगभग 44 Mb का है.

सबसे बढ़िया Whatsapp कौन-सा है?

सबसे बढ़िया व्हाट्सएप कौन-सा है ये इस बात पर depand करता है कि आप इसे किस purpose के लिए use कर रहे है.

यदि आप चाहते है कि आपके phone में उपस्थित whatsapp chat, whatsapp image, whatsapp video सभी secure रहे और कभी-भी आपकी privacy लीक न हो तो privacy के point-of-view से officially whatsapp आपके लिए best option है.

लेकिन यदि आप अपनी privacy से ज्यादा कुछ ओर चाहते है तो फिर आपके लिए जीबी व्हाट्सएप एक अच्छा option है क्योकि ये आपको कुछ extra feature provide कराता है जोकि officially whatsapp में नही है.

क्या जीबी व्हाट्सएप फ्री है?

जी हा! जीबी व्हाट्सएप एकदम free software है. इसे install करने और use करने का कोई भी चार्ज नही लगता है.

जब कभी भी लोग जीबी व्हाट्सएप के feature के बारे में सुनते है या पढ़ते है तो उन्हें ये लगता है कि जीबी व्हाट्सएप एक paid version software है लेकिन हम आपको बता दे कि ये एकदम free application है. इसके साथ-साथ हम आपको बता दे कि यह गूगल प्ले स्टोर पर available नही है. इसे कैसे download करना है ये हम आपको already बता चुके है.

व्हाट्सएप कैसे download करे?

whatsapp को आप आसानी से Google Play Store से download कर सकते है.

इसके लिए बस आपको play store में जाकर search bar में whatsapp type करना है और enter करना है. जैसे ही आप enter टाइप करते है तो अब आपके सामने officially whatsapp आ जाता है जिसे आप आसानी से download कर सकते है और install कर सकते है.

क्या एक ही फोन में दो whatsapp चला सकते है?

जी हा! आप एक ही फोन में एक से ज्यादा whatsapp को इस्तमाल कर सकते है लेकिन ये सभी whatsapp अलग-अलग होते है. जैसे – officially whatsapp, FM whatsapp, GB whatsapp और business whatsapp आदि.

इसके लिए आपको पहले ये सभी whatsapp को अपने फोन में इंस्टाल कर ले और फिर इन सभी में अपना whatsapp अकाउंट create कर लेते और एक्टिव कर ले. इसके बाद आप एक ही phone में चार-चार whatsapp का मजा ले सकते है.

Conclusion About GB Whatsapp Free Download Kaise Kare

नमस्कार दोस्तो, आज हमने सिखा कि GB Whatsapp क्या है, GB whatsapp download कैसे करे, GB whatsapp के feature कौन-कौन से है.

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आएगी और यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो हमारी पोस्ट को Facebook, Twitter, Linkedin जैसे social media प्लेटफोर्म पर share जरुर करे जिससे हमारे द्वारा दी गई जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच पाए.

दोस्तों, आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

इन्हें भी पढ़े-