Techyouthgrow

मोबाइल से QR Code kaise banaye हिंदी में| जानिए QR Code के बारे में पूरी जानकारी hindi में|

हम अपने पिछले आर्टिकल QR क्या है? QR Code कैसे काम करता है? में ये तो जान ही चुके है कि QR Code क्या होता है और QR Code कैसे काम करता है. तो, अब बात आती है कि मोबाइल से QR Code kaise banaye हिंदी में|

यदि आप कोई business करते है या आपकी कोई छोटी दुकान है तो आप QR Code का इस्तमाल कर सकते है. इससे एक तो आपकी payment बिलकुल safe होगी और दूसरा बार-बार कैश के झंझट से भी आपको राहत मिलेगी. और पैसे भी सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाता है.

2014 के बाद जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तभी से मोदी सरकार ने कैशलेस transaction को बढ़ावा दिया है और इंडिया को डिजिटल इंडिया बनाने की ओर काम किया है. और तभी से UPI, QR Code की तरह ज्यादा जोर दिया जा रहा है.

QR Code generate करना कोई बढ़ी बात नही है इसको आसानी से आप अपने घर बैठे-बैठे बना सकते है और इसका कोई चार्ज भी नही लगता है.

QR Code kaise banaye

आज के समय में ज्यादातर कंपनिया जब भी अपना product मार्किट में लाती है तो, अपने product के साथ एक QR code भी प्रिंट कर देती है. इस QR code पर उस product से रिलेटेड सारी इनफार्मेशन होती है.

QR-code-kaise-banaye

वही आज की इस नई डिजिटल दुनिया में QR code का उपयोग payment के रूप में भी बहुत-ही ज्यादा हो रहा है.

तो, अब सीधे point पर आते है कि QR code kaise banaye|

Online QR Code Generate करने के लिए नीचे दिए हुए step को follow करे

First Step:

सबसे पहले QR Code Generate करने की free वेबसाइट qr-code-generator.com पर जाये.

Second Step:

जैसे ही आप इस site पर जाते है तो कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आपको दिखाई देता है.

Online-qr-code-generator

Third Step:

यहाँ आपको URL, text, Mp3, VCARD, Email, twitter, Fb आदि के Icon दिखाई देंगे. अब जिसका भी आप quick response code बनाना चाहते है उस पर क्लिक करे और नीचे दिए हुए box में detail भर दे.

और जब QR code बनकर तैयार हो जायेगा तो, कुछ इस तरह की image आपको दिखाई देंगी.

Qr-code-generator

जिसको आप आसानी से download भी कर सकते है. और फिर इसे share भी कर सकते है.

तो, इस प्रकार आप बड़ी आसानी से कुछ step को follow करके मोबाइल से QR code Generate बना सकते है.

QR Code को कैसे स्कैन करे

ऐसा जरुरी नही है कि यदि आपके phone में QR Code scanner नही है तो आप इसे स्कैन नही कर सकते है.

यदि आपके पास android, iOS, Blackberry, आदि में से कोई भी phone है तो, हम आपको बता दे कि इन phone में QR Code scanner pre-install आता है. बाद में QR Code scanner को install करने की जरूरत नही पड़ती है.

ये भी जरुर पढ़े

बस आपको अपने phone का camera on करना होता है और गूगल लेंस को एक्टिव करना होता है और जैसे ही आप phone को QR Code के सामने लाते है तो ये QR Code को स्कैन कर लेता है.

लेकिन, कभी-कभी ऐसी situation आती है कि आपको QR Code scanner app की जरुरत पड़ती है.

हमने नीचे टॉप QR Code Scanner App की list दी है जिन्हें install करके आप आसानी से किसी भी QR code को स्कैन कर सकते है.

टॉप QR Code Scanner App

  1. QR Code reader and scanner by kaspersky
  2. QR & Barcode Scanner By Gamma play
  3. Inshot-Free QR Scanner
  4. QR code Reader and Scanner
  5. QR Code Scanner Free
  6. Barcode Scanner pro by Geeks.Lab.2015
  7. QR & Barcode Reader by teacapps
  8. QR Code reader by Bacha soft
  9. Free QR Barcode Scanner by EZ to use
  10. QR Code for iPhone by TapMedia ltd.

QR code को उपयोग करने की क्या-क्या limitation है| Limitation Of QR Code Uses In Hindi

QR Code को उपयोग करने की क्या-क्या limitation होती है वो कुछ इस प्रकार है-

  1. Smartphone Requirement
  2. Lack of awareness of QR Code
  3. Inconsistent mobile website
  4. Recommendations for widespread usages of QR Codes
  5. Varying standards between smartphones

कंप्यूटर पर QR code को कैसे स्कैन करे

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपके पास में सिर्फ आपका लैपटॉप ही है, phone आपके पास नही है तो, ऐसे में यदि आपको कंप्यूटर से QR code को स्कैन करना हो तो आप कैसे करोगे.

कंप्यूटर से QR code को स्कैन करने के लिए निम्नलिखित step को follow करे.

First Step:

सबसे पहले दी हुई link QR Code Desktop Reader & Generator पर जाकर सॉफ्टवेयर को download करे.

Second Step:

अब QR Code Desktop Reader & Generator को open करे.

Third step:

जैसे ही आप इसे open करते है तो कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आपके सामने आता है.

Computer-se-qr-code-kaise-scan-kare

यहाँ आपको कुछ option दिखाई देते है जो ये बताते है कि QR code को कौन-से method से स्कैन करना है जैसे – From screen, From web camera, From File etc.

अब आप इनमे से कोई भी method से QR code को स्कैन कर सकते है.

QR Code Desktop Reader & Generator का सबसे बड़ा फायेदा ये होता है कि आप Quick Response code को स्कैन करने के साथ-साथ नया QR code भी generate कर सकते है.

Conclusion About मोबाइल से QR Code kaise banaye हिंदी में

दोस्तो, आज के इस आर्टिकल मोबाइल से QR Code kaise banaye हिंदी में| में हमने आपको QR Code कैसे बनाये के बारे में बताया detail से बताया है. और इसके साथ-साथ कंप्यूटर पर QR code को कैसे स्कैन करे आदि के बारे में बताया है.

दोस्तों, आपको हमारा पोस्ट कैसे लगा. हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

ये भी जरुर पढ़े