Techyouthgrow

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है? – what is blockchain technology in hindi?

Blockchain Technology Kya Hai ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को सन 2009 में Bitcoin के Transaction के लिए लॉन्च किया गया. ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एक ऐसी technology है. जिसके उपयोग से digital currency का transaction क्रेता और विक्रेता द्वारा बिना बिचौलिए के किया जा सकता है. अब यहाँ ये समझना बहुत ज़रूरी है कि Bitcoin क्या होती है.

Bitcoin एक डिजिटल करेंसी है. जिसको हम अपनी आँखों से देख तो सकते है लेकिन हाथो से कभी छू नही सकते.

चलिए अब जाने है कि Blockchain Technology Kya Hai

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है| blockchain technology explained in hindi|

सन 2008 में जब डिजिटल करेंसी BITCOIN का अविष्कार हुआ तो, bitcoin के अविष्कार के बाद अब इस डिजिटल करेंसी को ऑपरेट करने और इसका मार्किट में इस्तमाल करने के लिए एक Technology का अविष्कार हुआ जिसको ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जाता है. 

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी इसलिए कहा जाता है क्योकि इसमें कुछ ब्लॉक की चेन होती है और ये ब्लॉक ओर कुछ नही कंप्यूटर/सिस्टम होते है. जिसमे बहुत सारा डाटा होता है ओर इन ब्लॉक से डाटा, करेंसी का transaction किया जाता है. इसको इस प्रकार भी define किया जा सकता है कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी blocks के group की एक ऐसी चेन होती है जिससे हम डिजिटल करेंसी का transaction करते है.

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग किसी भी प्रकार की क्रिप्टो-करेंसी के transaction के लिए किया जाता है.

अब यहाँ ये भी समझना बहुत ज़रूरी है कि क्रिप्टो-करेंसी क्या होती है. वो करेंसी जिसको हम अपनी आँखों से देख तो सकते है लेकिन छू नही सकते. उसको क्रिप्टो-करेंसी कहते है. क्रिप्टो-करेंसी एक तरह की डिजिटल करेंसी होती है.

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके बिना किसी भी टाइप की क्रिप्टो-करेंसी का लेन-देन impossible है.

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को कभी-कभी DLT (Distributed Ledger Technology) के नाम से भी जाना जाता है. जोकि Decentralization और Cryptographic Hashing के thru किसी भी digital asset के इतिहास को unalterable बनाता है.

Blockchain Technology क्या है| इसको एक Example से ओर भी अच्छी तरह से समझते है-

Suppose कीजिये कि आपको ऑनलाइन कुछ purchase करना है तो आप क्या करोगे? Simple सी बात है कि आप वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर करोगे और जब ऑर्डर आपके पास आ जायेगा तो आप उस person को जो आपका ऑर्डर लेकर आया है उसको पेमेंट करोगे और अपना ऑर्डर ले लोगे. 

यहाँ पर आपके और owner के (जिससे ऑर्डर मँगाया है) के बीच एक मीडिएटर के ज़रूरत पड़ती है जिसको अपने owner को ये विश्वास भी दिलाना पड़ता है कि payment हो चुकी है.

BLOCKCHAIN-TECHNOLOGY-KYA-HAI-IN-HINDI-

लेकिन क्या ऐसा भी हो सकता है कि payment भी हो जाये और किसी third person (mediator) की ज़रूरत भी ना पड़े.          

जी है. ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी 21वी शदी की एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो ऐसा possible करती है.

 BITCOIN-BLOCKCHAIN-TECHNOLOGY.

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से आप दुनिया के एक कोने से दुनिया के किसी भी कोने में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. और इसके लिए आपको किसी भी मीडिएटर की ज़रूरत भी नही पड़ती. और यदि अब आप किसी दुसरे माध्यम से मनी ट्रान्सफर करते है तो, एक तो उसमे आपको मीडिएटर की ज़रूरत पड़ेगी और उसमे लगभग 2-3 दिन लग जायेगे. जबकि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से आप कुछ ही मिनटों में मनी ट्रान्सफर कर सकते है.    

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है| How Does blockchain technology work In Hindi|

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एक ऐसी Technology है जो एक नेटवर्क पर लेन-देन का Decentralized डाटा ready करती है. और इस नेटवर्क पर जितने भी लोग होते है वो इस सारे लेन-देन को आसानी से देख सकते है. 

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी डाटा आकड़ो की एक ऐसी series है जिसके हर एक ब्लॉक में लेन-देन का सामूहिक डाटा/रिकॉर्ड होता है. ये ब्लॉक एक दुसरे से आपस में लिंक रहते है और इसमें जो डाटा होता है वो एन्क्रिप्ट होता है. 

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी Decentralized होने के कारण किसी भी बैंक या government के under में काम नही करती है. इस कारण ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी इस पूरी दुनिया में किसी भी गवर्नमेंट के अधीन काम नही करती है.

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी open ledger होता है. इसमें एक नेटवर्क में जितने लोग काम कर रहे होते है उनको ये पता है कि कौन किसको और कितना पैसा ट्रान्सफर कर रहा है.और मनी ट्रान्सफर का ये सारा डेटाबेस सभी सिस्टम पर update रहता है. एक बार transaction होने पर उसको न तो हटाया जा सकता है और न ही कोई change किया जा सकता है. इसलिए इसमें कोई हेर-फेर भी नही की जा सकती है. 

what-is-blockchain-technology-in-hindi

ब्लॉकचेन नेटवर्क में computer की चेन (जिनको नोड भी कहा जाता है.) के द्वारा verify होने के बाद हर एक लेन-देन के विवरण को Ledger-Account में रिकॉर्ड कर लिया जाता है.

क्योकि ब्लॉकचेन का डाटा एक नही हजारो-लाखो कंप्यूटर पर update रहता है. और ये डाटा Encrypted होता है. इस कारण इसको हैक करना बहुत मुस्किल होता है. क्योकि हैकर एक साथ 1 या 2 सिस्टम को तो हैक कर सकता है लेकिन हजारो-लाखो सिस्टम को हैक कर पाना वो भी एक ही time पर और एक ही साथ impossible है.

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का use सबसे पहले क्रिप्टो-करेंसी Bitcoin के लिए हुआ. लेकिन इसका use धीरे-धीरे गवर्नमेंट और publish सेक्टर के use के लिए रिचार्ज में है. जैसे कि सरकारी या Legally डॉक्यूमेंट. (Example के लिए किसी भी प्रॉपर्टीज के legal document, जोकि किसी publish registrar के द्वारा किया जाता है. ओर जिससे ये prove होता है कि इस प्रॉपर्टीज का owner यही आदमी है.)

Present time में ये possibility है कि future में अब ये publish रजिस्टर का काम ब्लॉकचेन द्वारा ही हो. Because ब्लॉकचेन पर रजिस्टर document की मान्यता भी उतनी ही है जितनी की publish register की है. और ये ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी publish होने के कारण इसमें कोई  scam भी नही हो सकता है.

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की विशेषताए| advantage Of Blockchain Technology in hindi|  

  • ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में डाटा का सारा रिकॉर्ड किसी एक सिस्टम में नही होता बल्कि हजारो-लाखो सिस्टम में होता है. इस कारण इसको हैक कर पाना बहुत मुस्किल है.
  • ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में सारा डाटा Encrypted होता है.
  • ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी Decentralization और Transparent होती है. Decentralization होने के कारण यह किसी भी गवर्नमेंट के अधीन नही होती है. 
  • ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में person-to-person (p-to-p) contact होता है.
  • ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में यदि कोई एक सिस्टम किसी reason से ख़राब भी हो जाता है तो भी ये पूरा सिस्टम काम करता रहता है.

> आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता है| हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कहा-कहा उपयोग कर सकते है|

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का उपयोग कहा हो सकता है| Where Can Blockchain Technology Be Used|

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का उपयोग कहा-कहा हो सकता है? आइये जानते है-

  • क़ानूनी डॉक्यूमेंट रखने में.
  • क्लाउड स्टोरेज में.
  • बैंकिंग और बीमा के क्षेत्र में.
  • इनफार्मेशन technology के क्षेत्र में.
  • ई-वोटिंग में.
Conclusion About What Is Blockchain Technology In Hindi|

तो, दोस्तों आज हमने सिखा कि Blockchain Technology Kya Hai {What Is Blockchain Technology In Hindi}, और ये कैसे काम करती है. इसकी आवश्यकता क्यों पड़ी.

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल Blockchain Technology Kya Hai और इससे related जानकारी पसंद आई होगी. हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

दोस्तों,आपको हमारा Post Blockchain Technology Kya Hai कैसा लगा हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

ये भी पढ़े :-