Techyouthgrow

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है? – What Is Artificial Intelligence In Hindi?

Artificial Intelligence Kya Hai-  जब से कंप्यूटर का अविष्कार हुआ है तब से इंसानों में इसका काफी उपयोग बढ़ गया है. आज हमारा सारा काम ज्यादातर मशीनो से ही होता है. और यदि देखा जाये तो आज ये मशीन human life का एक ऐसा हिस्सा बन चुकी है जिसके बिना हमारी life अधूरी-सी है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी इन्ही मशीन का एक हिस्सा है. यदि आपने आज तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में नही पढ़ा है तो आज में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में सारी जानकारी दूँगा.

तो चलिए अब जानते है कि Artificial Intelligence Kya Hai {What Is Artificial Intelligence In Hindi}

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है| Artificial Intelligence Meaning In Hindi| AI|

Artificial Intelligence Kya Hai- दुसरे विश्व युद्ध के दौरान (1939-1945 ई.) जब दुनिया का पहला computer बना तो इस computer का basic purpose था कि ज़र्मन कम्युनिकेशन को build करना और इस कंप्यूटर को build करने में ALEN TURING का बहुत बड़ा हाथ था. और सन 1950ई. में ALEN TURING ने एक conference में एक पेपर पब्लिश किया. जिसकी Main Heading थी “CAN MACHINE THING”.

CAN-MACHINE-THINK

क्या मशीन भी human की तरह सोच सकती है. क्या मशीन भी human की तरह self-decision ले सकती है. और इसी question का answer हम अभी तक खोज रहे है. और काफी हद तक हम इसमें success भी हुए है. 

Taxila जैसी कंपनी ने अपनी “without human चलने वाली कार का development करके इसको मुमकिन किया है.

तो, अब बात आती है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता है.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दो शब्दों से मिल्कल बना होता है. Artificial and Intelligence. Artificial means Non-Natural and Intelligence means Ability to Understand thing and learn.” 

what-is-artificial-intelligence-in-hindi

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी simulation है जिसके अंतर्गत मशीन को इंसानी इंटेलिजेंस दिया जाता है.या फिर ये भी कह सकते है कि उनके (machine) दिमाक का इतना development किया जाता है कि वो इन्सान की तरह सोच-समझ सके. इसको इस तरह भी डिफाइन किया जा सकता है. 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मतलब होता है कि किसी भी मशीन को इतना development करना जिससे वो मशीन बिलकुल इंसान की तरह ही काम करे और यदि उस मशीन को काम करने में कोई problem हो रही है तो उस problem का solution भी वो मशीन अपने आप करे. यहाँ problem का solution का मतलब है कि मशीन problem को solve करने के लिए self-decision ले.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कार्य करने की प्रक्रिया – Working Process Of Artificial Intelligence in hindi-What Is Artificial Intelligence In Hindi|

अब हम ये तो जान चुके ही है कि Artificial Intelligence Kya Hai. तो, अब बात आती है कि Artificial Intelligence काम कैसे करता है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कार्य करने की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है-

First Is Learning इसमें मशीन को डाटा/इनफार्मेशन दी जाती है और मशीन को इस इनफार्मेशन को read करना सिखाया जाता है. जिससे मशीन दिए हुए instruction को सही तरह से read कर सके और उन instruction को follow कर सके.

Second is Reasoning – इसमें मशीन को ये सिखाया जाता है कि मशीन को first operation में दी गई इनफार्मेशन/डाटा को read करके उसके result पर focus करे.

Third is Self-Correction – यदि इस सारे process में मशीन से कोई गलती हो जाती है तो मशीन इस गलती को अपने आप read करती है और उसमे correction करके सही इनफार्मेशन आगे फॉरवर्ड करती है.

इस technology के आने से human life में एक अलग ही बदलाव आएगा. इंसान का सारा काम काफी आसान हो जायेगा. तो चलिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एक example के thru समझते है.

अब आप suppose कीजिये कि आप कही जा रहे है और जिस कार में आप ड्राइव कर रहे वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर काम करती है (जैसे-TESLA CAR). अब एक तो ये कार अपने आप ड्राइव करेगी और अब यदि जिस रास्ते से आप जा रहे है उस रास्ते पर कोई accident हो जाता है. तो अब ये कार अपना रास्ता अपने आप change कर देगी और किसी दुसरे रास्ते से जाती है. 

तो, कार का अपने आप रास्ता change करना ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का example है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कुछ example जैसे- TESLA CAR, SIRI, GOOGLE MAP, ECHO Etc.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोग – Application Of Artificial Intelligence in hindi| 

ARTIFICIAL INTELLIGENCE आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस दुनिया में, हमारी life में कहा-कहा प्रयोग हो सकता है. आइये जानते है-

  • Intelligence Robot बनाने में.
  • Speech Recognition. 
  • ऑटोमेशन के क्षेत्र में.
  • कंप्यूटर Gaming के क्षेत्र में.
  • Vision system में.
  • हेल्थ केयर में.
  • एजुकेशन के क्षेत्र में.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लाभ – Advantage Of Artificial Intelligence In Hindi| 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो human life के future में क्रन्तिकारी परिवर्तन ला सकती है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारिक कुछ ऐसी कारो का development किया जा रहा है जो without human के ड्राइव करने में capable है. 

इस प्रकार की कार के मार्किट में आने पर एक क्रन्तिकारी परिवर्तन दिखाई देगा क्योकि एक तो ये कार self-drive होगी जिससे कोई भी आसानी से गाड़ी में बैठकर कही भी आ जा सकता है बिना ड्राइव के. और इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि self-drive कार से accident होने की सम्भावना लगभग ना के बराबर होगी.  क्योकि ये कारे IOT (INTERNET OF THINGS) Technic पर आधारित होती है

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के और भी बहुत फायेदे है जैसे कि ऑटोमोबाइल industry में. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के use से इंडस्ट्री में काम को तेजी से किया जा सकता है. जोकि अपने आप में एक बहुत बड़ा फायदा है. 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नुकसान – Disadvantage Of Artificial Intelligence In Hindi|

ARTIFICIAL INTELLIGENCE आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नुकसान कुछ इस प्रकार है:-

  • इंडस्ट्री में इन्सान की जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के use करने से बेरोजगारी की सम्भावना बढ़ जाती है.
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमे मशीन अपने-आप decision लेती है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अपने-आप decision लेने से ये मशीन इन्सान को भी नुक्सान पंहुचा सकती है. 
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर वो काम कर सकता है जो एक इन्सान कर सकता है. इस कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसान के लिए भी उतना ही खतरा पैदा कर सकता है जितना की एक इन्सान दुसरे इन्सान के लिए.
Conclusion About What Is Artificial Intelligence In Hindi|

तो, दोस्तों आज हमने सिखा कि Artificial Intelligence Kya Hai {What Is Artificial Intelligence In Hindi}, Artificial Intelligence कैसे काम करता है. और इसकी क्या-क्या विशेषताए होते है.

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल Artificial Intelligence Kya Hai और इससे related जानकारी पसंद आई होगी. हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

दोस्तों, आपको हमारा Post Artificial Intelligence Kya Hai कैसा लगा हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद.

ये भी पढ़े :-