Techyouthgrow

बिटकॉइन क्या है| what is Bitcoin in hindi|

What Is Bitcoin In Hindi| आज टेक्नोलॉजी ने इतना development कर लिया है कि आज हम इन्टरनेट से ही अपना सारा काम घर बैठे-बैठे कर लेते है. अब चाहे हमें Home shopping करनी हो या या फिर कुछ खाना ऑर्डर करना हो. हम घर बैठे-बैठे अपना सारा काम कर लेते है. इन सब के साथ-साथ इन्टरनेट का एक फायेदा ओर है वो है घर बैठे-बैठे पैसे कमाने का| इन्टरनेट पर कोई भी ब्लॉग लिखकर हम पैसे कम सकते है| YouTube पर अपना video बनाकर पैसे कमा सकते है.| इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीको में से एक है BITCOIN|

तो, आइये अब जानते है कि बिटकॉइन क्या है. What Is Bitcoin In Hindi|

बिटकॉइन क्या है| What is bitcoin in hindi|

Bitcoin Kya Hai| बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी (Virtual Currency) होती है. यह एक प्रकार की क्रिप्टो-करेंसी होती है. तो अब बात आती है कि डिजिटल करेंसी क्या होती है. वो करेंसी जिसको physically टच नही कर सकते, सिर्फ ऑनलाइन ही देख सकते है. उस करेंसी को डिजिटल करेंसी कहते है.

what-is-bitcoin-in-hindi

“वो करेंसी जिसका physically transaction नही किया जा सकता सिर्फ ऑनलाइन ही transaction संभव है. उस करेंसी को डिजिटल करेंस या क्रिप्टो-करेंसी कहा जाता है.”

बिटकॉइन डिजिटल करेंसी होने के कारण इसको सिर्फ ऑनलाइन वॉलेट में ही save किया जा सकता है. Bitcoin का अविष्कार सन 2008 में जापान के Satoshi Nakamoto नामक इंजिनियर ने किया था. लेकिन 2009 में Open Source Software के रूप में इसको जारी किया गया था. शुरुआत में बिटकॉइन इतना famous नही थी. लेकिन सन 2009  में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के आने के बाद बिटकॉइन के रेट एक दम आसमान को छूने लगे.

बिटकॉइन एक decentralized crypto-currency है. अब यहाँ ये समझना बहुत ज़रूरी है कि decentralized का मतलब क्या होता है. इसका मतलब होता है कि बिटकॉइन (क्रिप्टो-करेंसी) एक ऐसी करेंसी है जो किसी भी बैंक या गवर्नमेंट के अधीन काम नही करती. 

बिटकॉइन का उपयोग क्यों किया जाता है| Why Is Bitcoin used|

बिटकॉइन का उपयोग ऑनलाइन payment या किसी भी प्रकार की transaction के लिए किया जाता है. ये transaction peer-to-peer होता है. अब यहाँ ये समझना बहुत जरुरी है कि peer-to-peer का मतलब क्या होता है. peer-to-peer का मतलब होता है कि जो आप ऑनलाइन transaction कर रहे हो उसके लिए किसी बैंक, credit card या डेबिट कार्ड आदि की ज़रूरत नही होती. एक person से दुसरे person को money transaction सीधे ही कर दिया जाता है.

अब यदि किसी दूसरी करेंसी (फिजिकल करेंसी) की बात करे तो उसके transaction के लिए हमें बैंक के सारे रूल follow करने पड़ते है. और जब तक सारे rule follow न कर लिए जाये तब तक मनी ट्रान्सफर नही की जा सकती. और transaction complete होने के बाद सारा रिकॉर्ड बैंक के पास बैंक अकाउंट में होता है.  

लेकिन, अब क्योकि Bitcoin open ledge है और decentralization होने के कारण किसी भी बैंक/गवर्नमेंट के अधीन नही आती. इस कारण Bitcoin का transaction publish ledger में रिकॉर्ड होता है. Bitcoin के transaction के process को “Blockchain” कहा जाता है. और इस टेक्नोलॉजी को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कहा जाता है.

बिटकॉइन वॉलेट क्या होता है| What Is Bitcoin Wallet in hindi|

What Is Bitcoin In Hindi|  बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है इस कारण बिटकॉइन को इलेक्ट्रानिकली स्टोर करके रखा जाता है. और जिस storage में बिटकॉइन को store किया जाता है उसको बिटकॉइन वॉलेट कहा जाता है. बिटकॉइन वॉलेट भी काफी टाइप के होते है जैसे- desktop वॉलेट, मोबाइल वॉलेट, वेब बेस वॉलेट आदि. 

तो, अब बात आती है कि बिटकॉइन वॉलेट को कैसे use करे. बिटकॉइन वॉलेट के लिए  सबसे पहले “Zebpay Bitcoin and Cryptocurrency Exchange” या WAZIR X नाम की application को फोन में install करके इसमें एक ID बनानी पड़ती है. इसमें ID बनाना बहुत ही आसान होता है जिसके लिए आपके पास आपकी ईमेल ID, फोन नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल का होना बहुत जरुरी है. इस application को Play Store से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. जब तब आपका बैंक अकाउंट verify नही हो जाता तब तक आप किसी भी तरह का transaction नही कर सकते.

एक बार ID बनने के बाद आप आसानी को बिटकॉइन को sell या purchase कर सकते है. और जब आप बिटकॉइन को sell करके पैसा earn करते है तो उस पैसे को भी बड़ी आसानी से सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र कर सकते है.

बिटकॉइन कैसे कमाये| फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाये| How To Earn Bitcoin In Hindi|

बिटकॉइन को हम सीधे पैसे देकर भी कमा सकते है. इसके साथ-साथ बहुत ऐसे option है जिससे आप बिटकॉइन को earn कर सकते है. आइये जानते है कि बिटकॉइन को कैसे-कैसे earn कर सकते है:-

  • बिटकॉइन को earn करने का first option ये है कि यदि आपके पास पैसे है तो आप सीधे-सीधे पैसे देकर बिटकॉइन को earn कर सकते है. आज के time में 1 बिटकॉइन को purchase करना बहुत मुस्किल है क्योकि Current समय में 1 बिटकॉइन की कीमत लगभग 40-45 लाख रूपये थी. जोकि कुछ समय पहले घटकर 25 लाख हो चुकी है. लेकिन ऐसा नही है कि आप बिटकॉइन को खरीद नही सकते. आप बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट “satoshi” को भी earn कर सकते है.

जिस प्रकार एक रुपया में 100 पैसे होते है या फिर कह सकते है कि एक रुपया की सबसे छोटी यूनिट 1 पैसा है ठीक उसी प्रकार 1 बिटकॉइन में 100 crore satoshi होते है.

  • बिटकॉइन को earn करने का सेकंड option, first option से काफी best है. अब यदि आपको कोई सामान ऑनलाइन या ऑफलाइन sell करना है. तो भी आप उस व्यक्ति से पैसे न लेकर बिटकॉइन को earn कर सकते है.
  • बिटकॉइन को earn करने का third option है “Bitcoin Mining” का. लेकिन इसके लिए high process वाले सिस्टम की ज़रूरत होती है. जिसका हार्डवेयर भी अच्छा होना चाहिए. तो अब यहाँ ये समझना बहुत जरुरी है कि बिटकॉइन माइनिंग क्या होती है. बिटकॉइन का use हम payment transaction के लिए करते है और जब भी हम बिटकॉइन से payment करते है तो उस transaction का verification भी होता है. और जो लोग इस verification process को verify करते है उनको Miners कहा जाता है.

बिटकॉइन Miners का काम होता है कि जो transaction हो रही है उनको verify करना. कि उन Transaction में कोई हेर-फेर तो नही हुई है. Miners को इस काम के बदले कुछ बिटकॉइन रिवॉर्ड के रूप में मिलते है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता है| हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कहा-कहा उपयोग कर सकते है|

बिटकॉइन की भी दूसरी करेंसी की तरह एक Limitation होती है. जिस तरह इंडियन करेंसी की एक limitation है कि एक साल में एक limit से ज्यादा रुपया नही छाप सकती ठीक उसी तरह बिटकॉइन भी 23 लाख से ज्यादा मार्किट में नही आ सकती.

बिटकॉइन के फायेदे| Advantage Of Bitcoin In Hindi|

आइये जानते है कि बिटकॉइन के क्या-क्या फायेदे है-

  • बिटकॉइन से payment transaction का process डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के compare में बहुत simple है.
  • बिटकॉइन का अकाउंट कभी ब्लॉक नही होता. जैसे कि क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का.
  • बिटकॉइन से आप देश-दुनिया के किसी भी कोने में और कभी भी transaction कर सकते है. और इस transaction में जो समय लगता है वो किसी भी दुसरे transaction के compare में बहुत ही ज्यादा कम समय होता है.
बिटकॉइन के नुकसान| Disadvantage Of Bitcoin In Hindi 
  • बिटकॉइन किसी बैंक या गवर्नमेंट के अधीन काम नही करती है इस कारण बिटकॉइन की कीमत में बहुत ज्यादा Fluctuation होता है. जिसे इसमें पैसे डूबने का खतरा बना रहता है. 
  • बिटकॉइन अकाउंट को हैक करना काफी मुस्किल है. but यदि किसी reason से अकाउंट हैक हो जाता है तो फिर आपके बिटकॉइन अकाउंट में deposit पैसा भी चोरी हो जाता है. जोकि कभी वापस भी नही आ सकता| अब क्योकि बिटकॉइन किसी के अधीन काम नही करती इस कारण आप FIR भी नही करा सकते.
Conclusion About What is Bitcoin In Hindi|

तो, दोस्तों आज हमने सिखा कि Bitcoin Kya Hai {What is Bitcoin In Hindi}, बिटकॉइन कैसे कमाये और बिटकॉइन के फायेदे क्या है.

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल Bitcoin Kya Hai और इससे related जानकारी पसंद आई होगी. हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

दोस्तों आपको हमारा Post Bitcoin Kya Hai कैसा लगा हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

ये भी पढ़े :-