Techyouthgrow

Internet Speed Kaise Badhaye|

इन्टरनेट आज हमारी लाइफ का एक ऐसा हिस्सा बन चुका है जिसके बिना आज हमारी लाइफ अधूरी-सी है. यदि किसी दिन हम इन्टरनेट का उपयोग नही करते या फिर youtube पर कोई video नही देखते तो हमें सारा दिन कुछ अजीब-अजीब-सा feel होता है. कुछ खोया-खोया सा लगता है. और जब भी कभी इन्टरनेट चलते-चलते इन्टरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है Internet Speed Kaise Badhaye| तो उस समय बहुत ही ज्यादा frustration हो जाता है.

मोबाइल में Internet Speed का आज के समय में स्लो होना बहुत ही आम बात है. ऐसा traffic load के कारण होता है. इसके अलावा ओर भी बहुत reason हो सकते है जिस कारण इन्टरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है.

Internet Speed हम कैसे बढ़ा सकते है. आइये जानते है- How to Increase internet speed|

इन्टरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये| Internet Speed Kaise Badhaye|

जब भी आप कोई नया phone लेते है. तो सबसे पहले आप क्या करते है. simple है आप सबसे पहले उसमे इन्टनेट को चलते है. आर्टिकल पढ़ते है, youtube पर video देखते है. लेकिन अब थोड़े समय बाद आपका इन्टरनेट स्लो हो जाता है. 

आपने सिम (Subscriber Identity Module) भी 4G लिया है और आपका phone भी 4G है और इन्टरनेट पैक भी 4G वाला active किया हुआ है. लेकिन आपको स्पीड 2G वाली मिलती है. तो उस समय आपको इन्टरनेट स्पीड पर बहुत गुस्सा आता है और आप उस समय कुछ कर भी नही पाते है.

how-to-increase-internet-speed-in-hindi

Internet Speed को बढाया जा सकता है. लेकिन ऐसा नही होता है कि जो plan आपने activate किया है. उस plan से आधिक स्पीड आपको मिल जाये. ऐसा impossible है. यदि आपने कोई plan activate किया है और उस पर 5 Mbps की स्पीड मिल रही है. तो ऐसा impossible है कि आप उस स्पीड को कुछ setting change करके 6 Mbps या उससे ज़यादा कर सकते हो. लेकिन यदि इन्टरनेट की स्पीड किसी reason से 5 Mbps से कम आ रही है तो उसको change किया जा सकता है या fast किया जा सकता है.

आईये जानते है कि Internet Speed कौन-कौन से reason से कम होती है| और इन्टरनेट की स्पीड कैसे बढ़ायी जा सकती है. How To Increase Internet Speed|

  • Mobile या Laptop में Ad-Blocker का उपयोग करके|

जब भी हम youtube पर कोई video देखते है तो video देखते-देखते बीच में ही ad आ जाती है. और आप जो video देख रहे हो वो video high quality की हो या low quality की हो. लेकिन जो add show होगी वो high quality की ही होती है. और high definition होने के कारण ये add आपके इन्टरनेट की स्पीड को स्लो कर देता है. इसके साथ-साथ आपके इन्टरनेट डाटा का भी loss होता है.

इस add से बचने के लिए यदि आप अपने phone के browser में Ad-Blocker install कर लेते है तो इससे phone में आने वाली ad रुक जाती है. और आपके phone की स्पीड भी काफी हद तक बढ़ जाती है.

  • Cache Data ko Delete करके|

जब भी आप अपने browser को open करते है और इन्टरनेट पर कुछ search करते है तो, जो web page open होता है. उन web page के cache, browser में ही store होते रहते है. और जैसे-जैसे ये cache data बढ़ता रहता है. वैसे-वैसे ही ये आपके phone पर भी load डालता है और phone की speed को भी बहुत ही ज्यादा slow कर देता है. इस problem से बचने के लिए समय-समय पर cache data को अपने phone से delete करते रहना चाहिए.

  • Background Service को बंद करके|

Background service का इन्टरनेट की स्पीड पर बहुत ही ज्यादा effect पड़ता है. कभी-कभी तो background service के कारण system बिलकुल ही काम करना बंद कर देता है.जिस कारण हम सिस्टम पर सही तरह से काम भी नही कर पाते है.

कभी-कभी क्या होता है जब भी आप यदि किसी सॉफ्टवेर पर काम कर रहे है और अब यदि आपने background में google crome, Fb, youtube आदि open है तो background में जो service चल रही है उस background services के कारण data उसमे distribute हो जाता है. और phone/system की स्पीड को कम कर देता है.

इन्टरनेट की speed को continue high speed रखने के लिए हमेशा background service को बंद ही रखना चाहिए.

  • Data Management App का उपयोग करके|

Data management software की help से आप किसी भी app पर data को consume करने की limit लगा सकते है. इससे आप ये भी पता लगा सकते है. कौन-सी app कितना data consume कर रही है.

कभी-कभी हमें दो या अधिक सॉफ्टवेर पर काम करने की ज़रूरत पड़ती है या background में भी कुछ software को चलने की ज़रूरत पड़ जाती है. तो उस समय background में जो सॉफ्टवेर चल रहे है. उस पर data limit लगाकर इन्टरनेट की स्पीड को काफी हद तक बढाया जा सकता है.

  • APN Setting का सही उपयोग करके|

यदि आपका इन्टरनेट सही स्पीड नही दे रहा है तो इसका एक कारण आपके phone की APN (एक्सेस पॉइंट नेटवर्क) setting का सही न होना भी हो सकता है.

तो, इसके लिए सबसे पहले setting में जाकर APN को by default कर देना चाहिए. जिससे आपके इन्टरनेट की स्पीड अच्छी आ जाती है. 

  • Antivirus को Install करके|

जब कभी भी हम इन्टरनेट का उपयोग करते है तो इन्टरनेट browsing करते हुए background में browser में ही unwanted process होते रहते है जिससे unwanted file भी डाउनलोड होती रहती है. और इन unwanted file के कारण इन्टरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है. लेकिन अब यदि आपके system में antivirus या फोन में कोई virus cleaner है तो ये antivirus समय-समय पर ना तो इन file को डाउनलोड होने देता है और न ही ये प्रोसेस होने देता है जिससे आपका इन्टरनेट फ़ास्ट चलता है.  

  • RAM और Internal Memory को बढाकर|

आपका phone कितना भी costly क्यों न हो या फिर आपका PC latest generation का क्यों न हो लेकिन यदि आपके सिस्टम में RAM कम है या फिर internal storage space कम है तो आपका सिस्टम में इन्टरनेट स्पीड तो कम होगी ही, साथ-ही-साथ system भी hang करने लगता है.

जब कभी भी आपके phone की RAM कम होती है तो आपका phone slow हो जाता है और सिस्टम स्लो होने पर आपका इन्टरनेट भी स्लो हो जाता है.

इसलिए इन्टरनेट slow speed से बचने के लिए आपके phone/system की RAM का ज्यादा होना बहुत ज़रूरी होता है.

  • Devices को change करके|

यदि आप आज के समय में भी पुरानी device का उपयोग करते है और चाहते है कि पुराने सिस्टम में भी इन्टरनेट फ़ास्ट चले तो ये नामुमकिन है. क्योकि कुछ समय बाद किसी भी electronic device की capacity low हो जाती है. 

यदि आपका CPU काफी पुराना हो चुका है तो वो इन्टरनेट की fast speed नही दे सकता. क्योकि अब इस CPU के component भी पुराने हो चुके है और उनमे इन्टरनेट की fastest speed को bear करने की capacity नही है.

इसलिए समय-समय पर पुरानी devices और उनके component को change करते रहना चाहिए.  

  • फालतू की App को डिलीट करके|

यदि आपके phone में फालतू की app है जिसका आप daily life में उपयोग नही करते है. तो उन app को अपने phone से delete कर देना चाहिए. लेकिन मै आपको बता दू कि यदि आपके phone में इन्टरनेट स्पीड फ़ास्ट है, तो फिर भी वो app जिसको आप daily लाइफ में उपयोग नही करते है उनको अपने phone में रखने में phone स्लो होता है. और phone लाइफ भी कम होती है. इसलिए इन app को delete कर देना चाहिए. 

इन्टरनेट की स्पीड कम क्यो होती है|

Internet Speed कभी कम या कभी ज्यादा होती रहती है. इसके कई reason हो सकते है. जैसे Wrong APN का use करना, mobile में अच्छे और fast internet support करने वाले हार्डवेयर का न होना, सही bandwidth available न होना, हमेशा background application on रहना आदि|   

लेकिन इन्टरनेट की speed को बढाया जा सकता है. Mobile/Laptop में कुछ setting को change करके इन्टरनेट की स्पीड को बढाया जा सकता है.    

इन्टरनेट की स्पीड क्या है| What Is Internet Speed In Hindi|

हम इन्टरनेट का उपयोग दो तरीको से करते है wire से या फिर wireless तरीके से| जो टेलिकॉम कंपनी optical fiber cable का उपयोग करती है. उनसे connect की हुई device पर इन्टरनेट अच्छी speed से चलते है. लेकिन जिन टेलिकॉम कंपनी की टावर कॉपर केबल या वायर्ड नेटवर्क से जुडी होती है उनसे connect की हुई device पर नेटवर्क बहुत slow चलता है.

जिस स्पीड से data/file सर्वर से हमारे phone या system में upload होता है. उस speed को internet speed कहते है. internet speed को bite per second में मापा जाता है.  

अब suppose करो कि आपको 5 Mbps की स्पीड मिल रही है. तो इसका मतलब ये है कि आपका phone 1 second में 5 Mb data को receive करता है. इन्टरनेट स्पीड को internet speed test tool की help से मापा जाता है.

इन Apps से आप भी बढ़ा सकते है अपने मोबाइल इन्टरनेट की स्पीड|

अक्सर हमारा Phone 4G होने के बावजूद भी हमारा इन्टरनेट बहुत स्लो चलता है. ऐसा अक्सर week signal होने के कारण होता है. ऐसे में कुछ एंड्राइड एप्लीकेशन होती है जो इन्टरनेट की स्पीड को बढाने में बहुत कारगर होती है.

ऐसी ही कुछ एप्लीकेशन है जिससे हम इन्टरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते है-

  1. Free Internet Speed Booster
  2. Internet Booster & Optimizer
  3. Internet Speed Master
  4. Internet Speed Booster
  5. Internet Booster
  6. Faster Internet 2X
इन्टरनेट speed के बारे में कुछ Important पॉइंट- 
  1. समय-समय पर सॉफ्टवेर को अपडेट करते रहना चाहिए.
  2. अपने phone में उपयोग कर रहे browser में data saving mode को हमेशा on करके रखना चाहिए.
  3. phone/system को 24 Hour में एक बार ज़रूर on/off करना चाहिए.
  4. Internet की speed slow होने पर router और data को थोड़ी देर के लिए बंद करके दोबारा start करना चाहिए.
  5. अपने mobile Network को Refresh करते रहना चाहिए.
Conclusion About Internet Speed Kaise Badhaye|

तो, दोस्तों आज हमने सिखा इन्टरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये Internet Speed Kaise Badhaye| और इन्टरनेट स्पीड कम क्यों होती है.

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल Internet Speed Kaise Badhaye| और इससे related जानकारी पसंद आयी होगी. हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

दोस्तों, आपको हमारा पोस्ट Internet Speed Kaise Badhaye| कैसा लगा हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

इन्हें भी पढ़े :-