Techyouthgrow

कंप्यूटर के प्रकार| types of computer in hindi|

TYPES OF COMPUTER IN HINDI| कंप्यूटर के प्रकार जानने से पहले ये समझना बहुत जरुरी है कि कंप्यूटर क्या होता है| “कंप्यूटर एक electronic device है. जो input device द्वारा दिए हुए data (input data) को accept करता है और उस input data में process करके यूजर को output प्रदान करता है.” 

कंप्यूटर क्या होता है| और कंप्यूटर का इतिहास क्या है. इस बारे में ओर अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे आर्टिकल कंप्यूटर क्या है| और कंप्यूटर का इतिहास क्या है| को जरुर पढ़े| क्योकि आज हम इस आर्टिकल में सिर्फ ये ही जानेगे कि कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है|

“कंप्यूटर का जनक charles Babage को कहा जाता है क्योकि उन्होंने सबसे पहले Analytical Engine को 1833 में design किया था. क्योकि इस इंजन में ALU, Basic flow control और Integrated memory का उपयोग किया गया था. और इसी इंजन को ही आधुनिक कंप्यूटर की शुरुआत का प्रारूप माना जाता है. Analytical Engine में data को punch card की मदद से insert किया जाता है.

तो, आइये अब जानते है कि कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है| TYPES OF COMPUTER IN HINDI|  

कंप्यूटर के प्रकार -Types of computer In Hindi|

 कंप्यूटर मुख्य रूप से निम्न प्रकार के होते है-

Types-Of-Computer-In-Hindi-
 

Base On Size| Types of computer In Hindi|

1.  सुपर कंप्यूटर (super computer)|

सुपर कंप्यूटर साइज़ में काफी बड़े होते है. साइज़ में बड़े होने के कारण ये portable नही होते है. लेकिन बहुत ही fast और powerful होते है . इस कारण ये काफी expensive होते है. सुपर कंप्यूटर की speed 10 MIPS (million instruction per second) होती है. सुपर कंप्यूटर जैसे – cray and CDC cyber आदि. सुपर कंप्यूटर scientific purpose के लिए उपयोग किये जाते है. इनका उपयोग उस जगह होता है जहा पर जटिल कैलकुलेशन की ज़रूरत होती है. जैसे- मौसम की भविष्यवाणी, nuclear energy research आदि|

2. मेनफ़्रेम कंप्यूटर (mainframe computer)|

मेनफ्रेम कंप्यूटर भी साइज़ में बहुत बड़े और काफी expensive होते है. साथ ही साथ इनकी storage capacity भी अधिक होती है. मेनफ्रेम कंप्यूटर की स्पीड भी सुपर कंप्यूटर की तरह 10 MIPS की होती है. मेनफ्रेम कंप्यूटर पर हजारो यूजर एक साथ काम कर सकते है. मेनफ्रेम कंप्यूटर का उपयोग MNC कंपनी और सरकारी विभाग एक centralized computer system के रूप में करते है. मेनफ्रेम कंप्यूटर को पहली बार USA में J Presper Eckert और John Mauchly द्वारा develop किया गया था.

इसे जरूर पढ़े| कंप्यूटर का इतिहास क्या है| विश्व का पहला मैकेनिकल कंप्यूटर का नाम क्या है|

3. मिनी कंप्यूटर (Mini Computer)|




मिनी कंप्यूटर को Mid Range Server भी कहा जाता है. इनका आकार मेनफ्रेम कंप्यूटर और माइक्रो कंप्यूटर के बीच का होता है. मिनी कंप्यूटर several MIPS पर काम करते है और इन पर एक साथ 5-20 यूजर एक साथ काम कर सकते है. मिनी कंप्यूटर cost में बहुत कम और high preformance वाले होते है. मिनी कंप्यूटर का development Digital Equipment Corp (DEC) कंपनी ने सन 1960 में किया था जिसकी कीमत 1,25,000-2,50,000 US Dollar में थी.

4. माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer)|

वो कंप्यूटर जिसमे माइक्रो-प्रोसेसर इसमें CPU के रूप में होता है. माइक्रो कंप्यूटर आकार में काफी छोटे होते है. माइक्रो कंप्यूटर का आविष्कार 1970 के दशक में हुआ था. माइक्रो कंप्यूटर को personal computer भी कहा जाता है. 

माइक्रो कंप्यूटर तीन प्रकार के होते है:-

I. Desktop computer     II. Laptop computer     III. Palmtop computer 

Base On Mechanism| Types of computer In Hindi|

1.  एनालॉग कंप्यूटर (Analog computer)|

एनालॉग कंप्यूटर वो कंप्यूटर होते है जो अपनी processing में analog data/signal का उपयोग करते है. यहाँ ये समझना ज़रूरी है कि Analog का क्या मतलब होता है| एनालॉग का मतलब होता है – continuously changeable in quantity| analog computer processing में जो data accept करते है वो एक continuous form में होता है. और जो output देते है वो graphs के रूप में देते है. जैसे:- voltage, sound, current, स्पीड, temperature pressure आदि

इसलिए हम कह सकते है कि analog कंप्यूटर continuous value के measurement के लिए उपयोग किये जाते है. analog कंप्यूटर जैसे:-थर्मामीटर आदि|

2.  डिजिटल कंप्यूटर (Digital computer)|

वो कंप्यूटर जो input के रूप में digital data का उपयोग करते है. डिजिटल कंप्यूटर कहलाते है. ये digital data 0 और 1 के रूप में होता है इन digital data (0,1) को बाइनरी कोड भी कहते है. जैसे:- calculators, digital watch, digital thermometers आदि| digital कंप्यूटर का उपयोग institute, education, banking, office आदि में होता है. 

यूएसबी में नही डीएनए में सेव होगा डाटा| जानिए कैसे|

3. हाइब्रिड कंप्यूटर (Hybrid computer)|




वो कंप्यूटर जो एनालॉग और डिजिटल दोनों सिग्नल का उपयोग करते है या वे कंप्यूटर जो analog और digital दोनों तरह के कंप्यूटर की capacity से युक्त होते है हाइब्रिड कंप्यूटर कहलाते है. हाइब्रिड कंप्यूटर वहा पर उपयोग किये जाते है जहा पर काफी जटिल calculation की ज़रूरत पड़ती  है.

एनालॉग कंप्यूटर सिस्टम equation का हल तो तुरंत कर देते है लेकिन ये ज़रूरी नही कि वो हल 100% सही ही हो. और डिजिटल कंप्यूटर 100% सही हल तो दे देते है लेकिन इसमें समय बहुत ज्यादा लगता है. इसी problem के solution के लिए Hybrid computer का अविष्कार किया गया. हाइब्रिड कंप्यूटर स्पीड और problem solution सही देते है. इस कारण ये ज्यादा उपयोगी साबित होते है. जैसे:-पेट्रोल पंप, मशीन, आदि| 

Base On Purpose| Types of computer In Hindi|

1. जनरल पर्पस कंप्यूटर (General purpose computer)|

वे कंप्यूटर जो कई प्रकार की applications पर काम करने की क्षमता रखते है. जनरल पर्पस कंप्यूटर कहलाते है. आज हम जो कंप्यूटर उपयोग कर रहे है वो एक जनरल पर्पस कंप्यूटर (Desktop, Notebooks आदि) ही है. जनरल पर्पस कंप्यूटर में हम बहुत सारे task जैसे – Editing, writing, scientific calculation आदि कर सकते है.

General Purpose Computer में हम इतने ज्यादा variety of operation इस कारण कर सकते है क्योकि ये अपने internal storage में अलग अलग programs को store और execute कर सकते है.

2. स्पेशल पर्पस कंप्यूटर (special purpose computer)|

स्पेशल पर्पस कंप्यूटर वो कंप्यूटर होते है जिनका उपयोग किसी specific task के लिए होता है. स्पेशल पर्पस कंप्यूटर का उपयोग किसी particular problem को solve करने के लिए होता है. इस कारण इनको Dedicated computer भी कहा जाता है. क्योकि ये single task को बार-बार करने के लिए बने होते है.

ऐसे कंप्यूटर का उपयोग traffic light system, Air control system, missile guidance system आदि के लिए होता है.

Conclusion About Types Of Computer In Hindi|

तो, दोस्तों आज हमने कंप्यूटर के प्रकार Types Of Computer In hindi के बारे में सिखा|  

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल Type Of Computer In Hindi और इससे related जानकारी पसंद आई होगी. हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

दोस्तों, आपको हमारा Post Type Of Computer In Hindi कैसा लगा हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

यह भी पढ़े :-