Techyouthgrow

कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाये 11 way to improve computer Performance in hindi

11 way to improve computer Performance in hindi क्या आपका कंप्यूटर भी स्लो चल रहा है| आप भी कंप्यूटर की स्पीड काम होने से परेशान है तो समझ लीजिये कि आप की समस्या आज solve होने जा रही है. क्योंकि आज हम आपको कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के 11 ऐसे तारिक बताएंगे जिसको यदि आप फॉलो करेंगे तो, जरूर आपके कंप्यूटर की परफॉर्मेंस computer Performanceअच्छी हो जाएगी|

ऐसे बहुत रीजन होते हैं जिसके कारण हमारे कंप्यूटर की स्पीड (computer speed) बहुत कम हो जाती है और हमें काम करने में बहुत ही ज्यादा समस्या होती है कंप्यूटर स्पीड का स्लो होना कोई परशानी की बात नहीं होती क्योंकि कंप्यूटर की परफॉर्मेंस (computer Performance) को बढ़ा जा सकता है|

तो आइये जानते है कि आप कैसे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की स्पीड (computer speed) को बड़ा सकते है.

कंप्यूटर स्पीड(computer speed) बढ़ाने के टिप्स How to Improve Computer Performance In Hindi

11-Best-Tip-To-Speed-Up-Computer-And-Laptop-Performance-In-Hindi

1. Limit the programs at start up|

सबसे पहले आप अपने आपको यह सुनिश्चित किजिये कि आप कौन-सी एप्लीकेशन/सॉफ्टवेयर को बैकग्राउंड में चलाना चाहते हैं याद रखें आप बैकग्राउंड में ज्यादा सॉफ्टवेयर को रन कराते हैं तो आपके कंप्यूटर की स्पीड computer speed बहुत धीमी हो जाएगी इसलिए हमेंशा उन सॉफ्टवेयर को चालू रखना चाहिए जिन पर आप काम कर रहे हैं| तो अब बात आती है कि बैकग्राउंड रनिंग सर्विस को बंद कैसे करे|

सबसे पहले task manager को access करे|

task manager को access करने के लिए Ctrl+shift+Esc दबाये.

Limit-the-programs-at-start-up

उसके बाद एक विंडो pop-up होती है. इस window में आपके सामने वह सारी एप्लिकेशन की लिस्ट आ जाती है जो आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल है और background में running में है. अब आप किसी भी एप्लिकेशन पर राइट क्लिक करके किसी भी एप्लिकेशन को disable कर सकते हैं, उसका adjustment कर सकते है. या उन running application को बंद कर सकते है. और अब वह एप्लीकेशन जब तक आप अगला आदेश नहीं दे तब तक नहीं चलेगी.

2. HDD को SSD से replace करे|

HDD full form – Hard Disc Drive

SSD full form – Solid State Drive

HDD-SSD

HDD को सन 1956  ई. में IBM द्वारा परिचय किया गया था HDD में डेटा को स्टोर करने के लिए मैगनेट का इस्तमाल किया जाता है इसमें किसी भी data को read या write करने के लिए head, spinning platter के ऊपर float करता है इस तरह से डेटा को पढ़ने और लिखने के लिए बहुत ही ज्यादा समय लगता है जिससे सिस्टम बहुत धीरे चलने लगता है अब यदि हम HDD को SSD से replace कर देते हैं तो जहा कोई फाइल एचडीडी से 10 मिनट में open होती है वही वह फाइल एसएसडी से कुछ ही सेकेंड लगभग 2 से 4 सेकेंड में ओपन हो जाती हैं. एसएसडी एक फ्लैश-आधारित (Flash Base) मेमोरी होती है और डेटा को स्टोर करने के लिए इसमें integrated circuit Assembly का उपयोग किया जाता है

3. Take a look at your web browsers|

आपके कंप्यूटर की स्पीड Computer Performance का कम होने का एक प्रमुख कारण आपके सिस्टम में install वेब ब्राउज़र भी हो सकता है. आप कोई भी वेब ब्राउज़र (internet explorer, Google Chrome, Mozilla firebox, safari, opera, konqueror, Lynx) क्यों ना यूज कर रहे हो लेकिन हर एक वेब ब्राउजर की किसी भी वीडियो, इमेज, वेबपेज को ओपन करने की अपनी अलग स्पीड होती है इसलिए हमेशा सही वेब-ब्राउज़र को ही select करें| हमारे अनुसार यदि आप Mozilla firebox और Microsoft edge का उपयोग करते हैं तो आपके लिए यह एक सबसे अच्छा विकल्प होगा|

कंप्यूटर स्पीड बढ़ाने के लिए वेब-ब्राउज़र सेलेक्शन का ध्यान तो रखना ही होगा लेकिन इसके साथ साथ आपको है इस बात का भी ध्यान रखना है की कोई भी कैश डेटा आपके वेब ब्राउज़र में स्टोर ना हो.

4. System performance सही चूने।

यदि आप अपने सिस्टम की परफॉर्मेंस को सही नहीं चुनते हैं तो आप का सिस्टम कभी भी सही तरह से काम नहीं करेगा इसलिए अपनी सिस्टम की performance का सही तरह से चयन करें|

system preformance का सही selection करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप को follow करे|

इसके लिए सबसे पहले आप अपने कंट्रोल पैनल में जाएं फिर, system and security+system+advance system setting+ setting+adjust for best performance को apply करे.

System-performance

इसे आप दूसरी तरह से भी ओपन कर सकते हैं|

आप सबसे पहले search box में जाये और जैसे ही आप search box में adjust the appearance and performance of window लिखकर search करते है तो एक नई विंडो पॉपअप होती है इसमें विजुअल इफेक्ट के अंदर 4 ऑप्शन आते हैं अब adjust for best performance को apply करके सिस्टम को restart करते हैं तो आपके सिस्टम की परफॉर्मेंस computer performance में पहले के मुकाबला बहुत अच्छा चेंज आपको देखने को मिला है.

5. डीफ्रेगमेंट और डिवाइस ऑप्टिमाइज़ करे|

समय-समय पर अपने सिस्टम की ड्राइव को ऑप्टिमाइज करते रहना चाहिए. क्योकि जब कभी भी हम किसी फाइल को एक ड्राइव से दुसरे ड्राइव में मूव करते है, किसी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल या अनइंस्टॉल करते हैं तो इन सभी से हार्ड-डिस्क में फ्रैगमेंट बनते है.

defragement-and-device-optimization

अब यहां थोड़ा यह भी जान लेते हैं कि fragment क्या होता है. fragment जिसका हिंदी मतलब होता है टुकड़ा या खंड| जब कभी भी हम किसी फाइल को एक फोल्डर से दूसरे फोल्डर या एक ड्राइव से दुसरे ड्राइव में कॉपी करते हैं तो वह फाइल hard disk  में अलग-अलग लेयर में अलग अलग तरीके से चुपके से स्टोर हो जाती है. और जब इन फाइल का साइज बहुत ज्यादा हो जाता है तो इससे हमारे सिस्टम की परफॉर्मेंस में बहुत ज्यादा इफेक्ट दिखता है और कंप्यूटर स्पीड स्लो हो जाती है

6. Temp file डिलीट करे|

कंप्यूटर स्पीड पर टेम्प फाइल का भी बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है अपनी सिस्टम की स्पीड को बूस्ट करने के लिए हमें दिन में एक बार जरुर अपने सिस्टम की अस्थायी फाइल (temporary file) को डिलीट करते रहना चाहिए|

अपने कंप्यूटर में temp file कई तरीके से डिलीट की जा सकती है.

A. Press window+R  और सर्च बॉक्स में temp लिखकर enter करें तो अब जो विंडो open होती है और जो फाइल अब आपके सामने होती है वह सब अस्थायी फाइल होती है

इन फाइल को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए. अपने सिस्टम से temp file को permanently delete करने के लिए सबसे पहले सभी फाइल को select कीजिये और shift + delete के साथ फाइल को permanent delete कर देना चाहिए.

B. Press window+R और सर्च बॉक्स में %temp% लिख कर enter कीजिये और जो विंडो open होती है इसमें भी temp file होती है इन्हें भी अपने सिस्टम में से permanent डिलीट कर देना चाहिए.

C. Press window+R और सर्च बॉक्स में recent लिखकर enter कीजिये और सिस्टम में मौजुद अस्थायी फाइल को permanent delete कर दीजिये.

D. Press window+ R और सर्च बॉक्स में prefetch लिख कर enter कीजिये और ऊपर दिए गए निर्देश को फॉलो करें किजिये|

7. एड मोर रेम (Add more ram) to your PC|

यदि आपका सिस्टम भी एक साथ कई सॉफ्टवेयर को ओपन करते ही तुरंत ही हैंग होने लग जाता है तो इसका मतलब होता है कि आपके सिस्टम की रेम मेमोरी बहुत कम है. अपने सिस्टम की अच्छी परफॉर्मेंस के लिए काम से काम 4 जीबी रैम का होना बहुत जरूरी है अब यदि आप चाहते हैं कि 2-जीबी से आपका काम चल जाए तो शायद निश्चित रूप से आपका काम चल जाएगा लेकिन कंप्यूटर का काम नहीं चलेगा. वह 2 जीबी रेम पर slow speed ही देगा. इसलिए अच्छी परफॉर्मेंस के लिए कम-से-कम 4जीबी रेम का होना जरुरी है.

8. अनावश्यक सॉफ्टवेयर को uninstall करे| Uninstall Unnecessary software|

अपने सिस्टम में हमेशा उन्ही सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करके रखना चाहिए जो सॉफ्टवेयर हमारे लिए जरुरी है। वह सॉफ्टवेयर जिनको हम कभी-कभी इस्तेमाल करते है या शायद ही हम कभी इस्तेमाल करते हैं उन सॉफ्टवेयर को तुरंत ही अनइंस्टॉल कर देना चाहिए.

9. Check for spyware and virus|

जब भी हम इंटरनेट का प्रयोग करते हैं. तो अक्सर कभी गलती से या कभी जान बुझकर हम उन link को open कर देते हैं जिसमें कोई वायरस होता है. इस प्रकार की लिंक को टच करते ही वायरस हमारे सिस्टम में आ जाता है. हमें हमेशा ऐसी link से बचना चाहिए और समय समय पर अपने सिस्टम की जांच करते रहना चाहिए. कि कहीं कोई वायरस हमारे सिस्टम में तो नहीं आ गया है. और ऐसी समस्या से बचने के लिए हमे हमेशा Anti-virus software का उपयोग करना चाहिए.

10. Recycle bin folder हमेशा खाली रखे|

Recycle bin को हमें हमेशा खाली रखना चाहिए. क्योंकि Recycle Bin का सीधा इफेक्ट हमारी c-drive पर पड़ता है. जब कभी भी recycle bin full होती है तो हमारे सिस्टम की स्पीड computer speed ऑटोमेटिकली ही डाउन हो जाती है.

11. Computer hardware चेक करे|

कंप्यूटर हार्डवेयर जो एक तरीके से कंप्यूटर की रीढ़ की हड्डी होते हैं उन्हें समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए. यदि आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर या हार्डवेयर पार्ट काफी पुरानी हो चुके हैं तो आपके कंप्यूटर की स्पीड computer speed भी कम हो जाएगी. इसलिए हमेशा कंप्यूटर हार्डवेयर के पार्ट को समय समय पर और नई-नई टेक्नोलॉजी से लेस पार्ट से रिप्लेस करते रहना चाहिए|

Conclusion About 11 Way To Improve Computer Performance In Hindi|

तो, दोस्तों आज हमने सिखा कि हम अपने कंप्यूटर की परफॉरमेंस computer Performance को कैसे बढ़ा सकते है. और कौन-कौन से तरीके से कंप्यूटर स्पीड को बढ़ा सकते है.

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल How to Improve Computer Performance In Hindi और इससे रिलेटेड जानकारी पसंद आई होगी. हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

दोस्तों, आपको हमारा Post How to Improve Computer Performance In Hindi कैसा लगा हमें निचे दिए हुए Comment Box में comment करके ज़रूर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

इन्हें भी पढ़े-