Techyouthgrow

Top 12 best website in Hindi |

Top 12 Best Website In Hindi| हम सब ज्‍यादातर आज अपना समय इंटरनेट पर ही बिताते हैं और कुछ न कुछ इंटरनेट से सिखते हैं. तो, आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसी टॉप 12 वेबसाइट बतायेगे जो आपके लिए बहुत ही काम आयेगी और जिनको पढ़ने के बाद आप यही कहेंगे कि शायद ये वेबसाइट पहले हमें मालूम होती तो कितना अच्छा होता.

अगर आप भी इन वेबसाइट को जानना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट को अच्छे से पढ़े. क्योंकि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम आने वाला है. और यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो हमारी पोस्ट को like & share जरूर करे|

चलिए अब जानते है कि आखिर वो कौन-सी टॉप 12 वेबसाइट है जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए|

इन्टरनेट की Top 12 Best Website In Hindi you never knew existed|

Top 12 Best Website In Hindi| टेक्नोलॉजी के इस समय में आज गूगल पर हजारो-लाखो वेबसाइट है जो हमें तरह-तरह की knowledge प्रदान करती है. कौन-सी वेबसाइट किस प्रकार की जानकारी हमें दे सकती है. ये पता करना बहुत मुस्किल होता है. इसलिए आज हम आपको इन्टरनेट की top 12 best hindi website के बारे में बताने वाले है जो हर प्रकार के यूजर के लिए बहुत उपयोगी वेबसाइट है.

 Internet-Ki-Top-12-Best-Hindi-Website

1. Ilovepdf

यह वेबसाइट उन student और office वालो के लिए है जो दिन रात कंप्यूटर पर बैठकर अपने office का काम करते है और जब भी किसी pdf file को उन्हें merge करना पड़ता है या merge की हुई पीडीएफ फाइल को अलग-अलग page में कन्वर्ट करना पड़ा है. तो, इसके लिए उन्हें किसी paid software को इस्तेमाल करना पड़ता है. जबकि ये सारा काम बिना किसी paid software या application से हो सकता है.

Ilovepdf.com एक ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जिससे आप कई तरह की समस्या जैसे pdf to pdf, pdf to excel, pdf to power point presentation, jpg to pdf, pdf पासवर्ड protect, html to pdf आदि का solution इस एक ही वेबसाइट से कर सकते है.

2. Temp mail

यह साइट एक अद्भुत और दिलचस्प वेबसाइट है. इस वेबसाइट से आप अपना एक temporary mail बना सकता है. अक्सर जब कभी भी हम किसी वेबसाइट को access करते है. तो उस वेबसाइट पर access पाने के लिए वह वेबसाइट एक ईमेल एड्रेस मांगती है. और जब तक आप वेबसाइट को अपना Email-id नहीं देते तब तक आप वेबसाइट का उपयोग नहीं करते हैं. इस तरह की situation में यह वेबसाइट आपके लिए बहुत काम आती है.

Top 12 Best Website In Hindi| जब कोई आपसे आपका Email-id मांगता है.और आप उसे अपना original Email-id नही देना चाहते है तो उस समय आप temp-mail.org से Email-id create करके दे सकते है. और इस मेल पर आये हुए massage को आप आसानी से वेबसाइट मेल इनबॉक्स में जाकर read कर सकते है. receive मेल को पढने के लिए मेल इनबॉक्स वेबसाइट में निचे की तरफ (bottom side) दिया होता है.

अब क्योकि ये एक temporary मेल create करके आपको देता है. इस कारण ये Email-id कुछ समय बाद (minimum 10 minute) अपने आप delete हो जाती है.

3. Google input tool

Google input tool गूगल द्वारा बनाया गया एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं. और इसके लिए आपको हिंदी टाइपिंग सिखने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. यह टूल उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है जिन्हें हिंदी में टाइपिंग नहीं आती. Google input tool का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इसमें आपको बार-बार Font को install करने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इसमें जो Font by-default होता है उसे आप यदि उपयोग करेंगे तो, शायद ही आप किसी दुसरे Font को पसंद कर पाएंगे.

Google input tool एक टाइपिंग टूल होता है जिसे आप आसानी से गूगल से डाउनलोड करके कंप्यूटर या सिस्टम में इंस्टॉल कर सकते हैं.

4. Pdf drive

यह वेबसाइट विशेष रूप से उन स्टूडेंट के लिए है जिनको पढ़ना पसंद होता है. और जो तरह-तरह की नॉलेज लेने के लिए गूगल पर pdf file सर्च करते रहते हैं। Pdfdrive एक ऐसी साईट है जिस पर हम किसी भी प्रकार की book, अब चाहे वो साइंस से रिलेटेड हो, या कंप्यूटर, स्पोर्ट, हिस्ट्री या कोई भी अन्य टॉपिक से रिलेटेड हो. उस book को आप ऑनलाइन पढ़ सकते है और उसकी pdf फाइल डाउनलोड भी कर सकते है. और यह सब हमें एक दम फ्री में मिलता है.

इसे भी जरुर पढ़े|

Top 12 Best Website In Hindi| जैसे ही हम Pdfdrive.com साइट पर जाकर search bar में जिस विषय से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ना है उसे search करते है. तो, उससे रिलेटेड आर्टिकल की लिस्ट आपके सामने आ जाती है. जिसको आप आसानी से पढ़ भी सकते और डाउनलोड भी कर सकते है. इसके साथ-साथ इस pdf फाइल को आप अपने mail-id पर send भी कर सकते है.

5. Pastbin

यह वेबसाइट मुख्य रूप से software developer के लिए है जिन्हें अक्सर html language के text massage को किसी दुसरे person को मेल करने की जरुरत पड़ती है. इस वेबसाइट की मदद से हम कोई भी text massage को एक लिंक में परिवर्तित करके एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को आसानी से भेज सकते हैं.

Top 12 Best Website In Hindi| Pastbin वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि आप जिस भी text massage को link में कन्वर्ट करते हैं उस लिंक को आप पासवर्ड प्रोटेक्ट भी बना सकते हैं. या timer लगाकर उस link को पढ़ते ही या पढने के कुछ समय बाद ही burnt भी कर सकते है.

6. Remove.bg

यह वेबसाइट उन यूजर के लिए बहुत अच्छी है जो ब्लॉगिंग करते हैं, वीडियो बनते हैं या फोटोग्राफी करते हैं. Remove.bg वेबसाइट की मदद से आप आसानी से किसी भी image का बैकग्राउंड हटा सकते है. इस वेबसाइट का सबसे अच्छा point ये है कि आप बैकग्राउंड को हटाने के साथ साथ इसमें editing भी कर सकते हैं. क्योंकि इसमें एडिटिंग करने के लिए फोटो एडिटिंग का ऑप्शन दिया हुआ होता है जिसको उपयोग करके आप image के background को customize भी कर सकते है.

7. Dictation.io

यह वेबसाइट उन यूजर के लिए है जो ऑफिस में काम करते हैं. और सारा दिन टाइपिंग करने के बावजुद भी उनका काम खतम नहीं होता और ऊपर से बॉस की चार बातें भी सुनने को मिलती है. Dictation.io वेबसाइट की मदद से हम आसानी से Hindi & English में ही नही नहीं बल्कि अन्य भाषा में भी टाइपिंग कर सकते हैं. वो भी बिना हाथो को चलाये|

8. This person does not exist

यह एक अद्भुत और दिलचस्प वेबसाइट है. जैसे ही आप इस वेबसाइट को open करते हैं तो एक चेहरा आपके सामने आता है. और जितनी बार आप वेबसाइट को रिफ्रेश करेंगे उतनी बार ही ये फेस भी change होता रहता है. अब आपको यह सुनकर बहुत अजीब लगेगा कि जो फेस अभी आपने देखा है वह फेस इस दुनिया में कभी था ही नहीं| तो, आपको कैसा लगेगा|

Top 12 Best Hindi Website| अब आप ये ही सोचेगे कि फिर ये फेस कहा से आया. लेकिन हम आपको बता दे कि जो फेस आपने देखा है वह किसी इंसान का फेस नहीं होता बाल्की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होता है. ये सब एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कमाल है. वैसा आपको यह वेबसाइट This Person Does Not Exist.com जरुर विजिट करनी चाहिए.

9. Iloveimg

ये वेबसाइट उन ब्लॉगर के लिए है. जो ब्लॉगर अपनी ब्लॉग पोस्ट में image का उपयोग करते है. जब भी कोई blogger किसी image को अपनी ब्लॉग पोस्ट में use करता है. और अब यदि वो इस image को बिना compress किये use करता है तो image का साइज़ ज्यादा होने के कारण वेबसाइट की loading speed slow हो जाती है. ऐसी समस्या से बचने के लिए ब्लॉगर को Iloveimg.com वेबसाइट को जरूर उपयोग करना चाहिए. इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी image को आसानी से compress कर सकते है.

10. Autodraw

यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसको उपयोग आप fun करने के लिए भी कर सकते है. इसके साथ-साथ आप इसे अपने ऑफिस के काम के लिए या स्कूल के काम के लिए उपयोग कर सकते है. जब कभी भी आप इस वेबसाइट autodraw पर जाकर कुछ draw करते है. तो, ये वेबसाइट उस draw किये हुए sketch को automatic ही एक image में convert कर देती है. और इस image से related image भी provide करा देती है. इन image को आप save करके आप अपने office के लिए एक अच्छी PPT ready कर सकते है.

इसके साथ-साथ इस वेबसाइट से बच्चे ड्राइंग बनाकर कुछ नया भी सिख सकते है और time pass भी कर सकते है.

11. I2OCR

इस वेबसाइट को हम कैसे उपयोग करें ये समझने से पहले हमें ये मालूम होना चाहिए कि OCR क्या होता है. OCR जिसको Optical Character Recognition के नाम से भी जाना जाता है. OCR एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके उपयोग से किसी भी स्कैन डॉक्यूमेंट और photo में से text को आसानी से निकाला जा सकता है. Top 12 Best Hindi Website|

I2OCR एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी मदद से किसी भी image से text को कॉपी किया जा सकता है. वैसे तो और भी ऐसी वेबसाइट और टूल है जिनको use करके text को कॉपी किया जा सकता है लेकिन हिंदी भाषा में लिखे हुए image text को I2OCR से better कोई दूसरा टूल कॉपी नही कर सकता.

image से text को आप अपनी गूगल ड्राइव की मदद से भी कॉपी कर सकते हैं गूगल ड्राइव से image से text को कॉपी कैसे करे. यह जाने के लिए आपको हमारा आर्टिकल गूगल ड्राइव क्या है जरुर पढ़ना चाहिए इसमें हमने गूगल ड्राइव के बारे में जानकारी शेयर की है।

12. Getintopc

ये वेबसाइट हर तरह के यूजर के लिए बहुत ही useful वेबसाइट है. क्योंकि इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी सॉफ्टवेयर को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. अब चाहे वो सॉफ्टवेयर photoshop से रिलेटेड हो, cad से रिलेटेड हो या फिर कंप्यूटर वायरस & एंटीवायरस या फिर किसी भी फील्ड से रिलेटेड हो यह साइट आसानी से आपको उपलब्ध कराती है.

इस वेबसाइट Get Into PC से software को डाउनलोड करने का एक सबसे बढ़ा फायदा ये भी होता है कि जब भी हम कोई सॉफ्टवेयर इस वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं तो उस software का क्रैक या by-pass key भी आपको उसी फाइल के साथ डाउनलोड करके देती है। इस by-pass key से ही हम किसी भी software को कंप्यूटर में permanent install कर सकते है.

Bonus Website

यदि आप हमारा ये आर्टिकल लास्ट तक पढ़ चुके है. तो, ये आपके लिए एक बोनस वेबसाइट है. ये वेबसाइट canva.com specially blogger के लिए है. क्योकि एक blogger को अपनी हर एक पोस्ट में एक image की जरुरत पड़ती है. जिस कारण पोस्ट impressive और effective दिखाई देती है.

canva.com की मदद से आप कोई भी image, banner, template आदि बढ़ी-ही आसानी से बना सकते है. इस वेबसाइट को आपको एक बार जरुर visit करना चाहिए.

Conclusion About Top 12 Best Website In Hindi|

तो, दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Top 12 Best Hindi Website के बारे में जाना|

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल Top 12 Best Website In Hindi और इससे रिलेटेड जानकारी पसंद आई होगी. हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

दोस्तों, आपको हमारा Post Top 12 Best Website In Hindiकैसा लगा हमें निचे दिए हुए Comment Box में comment करके ज़रूर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

इन्हें भी पढ़े-