Techyouthgrow

Computer Virus kya hai| Computer virus in hindi|

कंप्यूटर वायरस एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो किसी नेटवर्क में या कंप्यूटर में, अपने आप की कॉपी बनाकर फैलता है. और जब ये कंप्यूटर वायरस किसी नेटवर्क में फैलता है तो किसी भी यूजर को उस समय मालूम भी नही चलता है. और जब तक यूजर को ये पता चल पाता है तब तक ये कंप्यूटर वायरस पुरे सिस्टम को crypt कर देता है.

कंप्यूटर वायरस computer virus किसी व्यक्ति के द्वारा ही बनाया जाता है एक व्यक्ति जो code या computer program को लिखता है, उसका test करता है और ये सुनिश्चित करता है कि वह नेटवर्क में, कंप्यूटर में फैलने के लिए ready है उस व्यक्ति को कंप्यूटर प्रोग्रामर, हैकर, या attacker आदि के नाम से जाना जाता है.

कंप्यूटर वायरस क्या होते है what is computer virus in hindi और कंप्यूटर वायरस कैसे काम करते है.

आइये इसको गहराई से जानते है. यदि आपको हमारे द्वरा दी जाने जानकारी अच्छी और knowledgeable लगे तो हमें comment करके जरुर बताये.

Computer Virus क्या है Computer Virus In Hindi

कंप्यूटर वायरस एक प्रोग्राम “set of instruction” होता है जोकि कंप्यूटर के operating सिस्टम को manipulated करने में सक्षम होता है.

Virus को “Vital Information Resources under Siege” के नाम से भी जाना जाता है.

How_computer_virus_spread_in_hindi

कंप्यूटर वायरस एक self-replicating program होता है जो अपने आप की कॉपी करने में capable होता है और दुसरे प्रोग्राम को modifying करके उसे infected कर सकता है.

“A computer virus is a self-replicating program containing code that explicitly copies itself and then infect other programs by modifying them.”

अगस्त 1981 में, दुनिया का सबसे पहला IBM पर्सनल कंप्यूटर को introduced किया गया. जिसका उपयोग कुछ ही लोग कर सकते थे. लेकिन उसके बाद फिर एक समय ऐसा आया जब बहुत सारे कंप्यूटर, नेटवर्क में आपस में connect करके communication और इनफार्मेशन एक्सचेंज के लिए उपयोग होने लगे. फिर इसके बाद इन्टरनेट आया और फिर यही वो समय था जब virus जन्म हुआ और unsuspecting computer user को किसी कंप्यूटर में enter करने रास्ता मिल गया.

कंप्यूटर वायरस कैसे काम करते है How do computer virus work in hindi

जिस तरह इन्सान की एक life-cycle होती है ठीक उसी तरह कंप्यूटर वायरस की भी एक लाइफ-साइकिल होती है. जो उस समय starts होती है जब virus को create और ends किया जाता है.

कंप्यूटर वायरस कैसे काम करते है इसको निम्नलिखित step के द्वरा समझा जा सकता है : –

Step 1: Creation

कंप्यूटर वायरस कैसे create किये जाते है या फिर कैसे create होते है ये creation के अंतर्गत आता है. computer virus को misguided के द्वारा create किया जाता है. और ये misguided ही होते है जो कंप्यूटर को damage करना चाहते है

Step 2: Replication

कंप्यूटर वायरस में एक अद्भुत quality होती है जिसे replication के नाम से भी जाता है. कंप्यूटर वायरस by nature replicate होते रहते है जिसका मतलब होता है कि ये अपनी कॉपी को एक नेटवर्क से दुसरे नेटवर्क में share करते रहते है.

Step 3: Activation

डैमेज रूटीन्स वाले virus उस समय activate होते है जब उनकी शर्तो को पूरा किया जाता है. और बिना damage routines वाले virus एक्टिव नही होते है.

Step 4: Discovery

डिस्कवरी आमतौर पर virus के कम से कम एक साल पहले होती है. इस कारण डिस्कवरी ज्यादातर एक्टिवेशन के बाद नही आता.

Step 5: Assimilation

इसके अंतर्गत anti-virus developers अपने द्वारा develop किये गये software को modify करता है जिससे वह हर new virus को detect कर सके. या फिर कह सकते है कि समय-समय पर software को update करता रहता है.

इन्हें जरुर पढ़े : –

Step 6: Eradication

Eradication जिसका मतलब होता है निवारण, मिटाना या फिर नष्ट करना. वैसे तो आज तक ऐसा कभी नही हुआ है कि कोई virus पूरी तरह से नष्ट किया जा चूका हो. लेकिन फिर भी यदि यूजर antivirus software को update रखे और updated antivirus को ही उपयोग करे तो कंप्यूटर वायरस को काफी हद तक नष्ट किया जा सकता है.

कंप्यूटर वायरस कैसे फैलता है How Computer Virus Spread In Hindi

जब कोई प्रोग्रामर किसी virus को बनता है तो पहले वो इसका test करता है कि ये सही चल रहा है या नही. और जब ये virus जो कि एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है regular और properly execute हो जाता है तो इसे किसी दुसरे प्रोग्राम जैसे गेम्स आदि के साथ attach करके कंप्यूटर सिस्टम में enter करा दिया जाता है.

क्योकि ये virus अब execute हो चूका होता है इस कारण ये अपने आप को मेमोरी में load कर देता है. मेमोरी में load होने के पश्चात अब computer virus सबसे पहले disk में उपलब्ध किसी दुसरे प्रोग्राम को find करता है. और जब कोई दूसरा प्रोग्राम इस कंप्यूटर वायरस को मिल जाता है तो ये इसे modify करके इसमें virus code को add कर देता है

अभी तक दो प्रोग्राम infected हो चुके होते है. यही प्रोसेस continue चलता रहता है. और unfortunately, virus हर बार अपने आप को reproduce करता रहता है. लेकिन अभी तक कंप्यूटर यूजर को ये बता नही होता है कि उसके कंप्यूटर में बिना उसको बताये हुए प्रोग्राम run कर रहे होते है और यूजर का कंप्यूटर virus से infected हो चूका होता है.

अब यदि इस infected program को किसी दुसरे person को किसी pendrive या floppy disk, hard disk के माध्यम से दे दिया जाये और यदि अब इस प्रोग्राम को web पर upload कर दिया जाये तो शायद अब आप भी समझ ही चुके होंगे की क्या होगा. अब जो भी प्रोग्राम इसके टच में आयेगे वो सभी प्रोग्राम में virus से infected हो जायेगे. और यही होता “How computer virus spread” कंप्यूटर वायरस कैसे फैलता है.

क्या वायरस कंप्यूटर हार्डवेयर को damage कर सकता है Can a virus damage computer hardware in hindi

वायरस एक कंप्यूटर code होता है तो इसका किसी को भी physically रूप से damage करने का कोई सवाल ही नही उठता है. यदि आप ऐसा सोचते है तो आप बहुत ही ज्यादा गलत सोचते है. क्योकि कंप्यूटर वायरस computer hardware को भी damage कर सकता है कैसे? आइये जानते है : –

आपके पास लैपटॉप हो या फिर पर्सनल कंप्यूटर. इन दोनों में ही cooling fans जरुर लगे होते है और ये fan overheating को control करके रखते है और लैपटॉप , कंप्यूटर ठंडा बनाये हुए रखते है. यूजर कभी भी इन fans को बंद नही करता है बल्कि ये fan अपने आप on/off होते है और इनको कंप्यूटर में उपस्थित प्रोग्राम के द्वारा ही on/off किया जाता है.

अब यदि आपके कंप्यूटर में उपस्थित वायरस कंप्यूटर को cooling fan को बंद करने की कमांड दे देता है तो, इसके आपके कंप्यूटर के cooling fan तो बंद हो जायेगे लेकिन overheating होने के कारण इससे कंप्यूटर हार्डवेयर damage हो जायेगे.

कंप्यूटर वायरस का पूरा नाम क्या है Computer virus full form in hindi

V : Vital

I : Information 

R : Resources

U : under

S : Siege

Conclusion : About computer virus

दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Computer Virus: क्या है इसे कैसे ख़तम करे – हिंदी में के बारे डिटेल से बताया गया है.

दोस्तों, आपको हमारा पोस्ट कैसे लगा. हमें निचे दिए हुए Comment Box में Comment करके जरुर बताये. और निचे दिए हुए Subscribe Botton पर click करके हमारे Blog को Subscribe जरुर करे. जिससे आपको हमारे हर New Post की जानकारी सबसे पहले मिल पाए. जय हिन्द धन्यवाद|

इन्हें जरुर पढ़े : –